Move to Jagran APP

कमाल की बल्लेबाजी फिर भी टीम इंडिया से बाहर

मौजूदा समय में ओझा दुलीप ट्रॉफी में मध्य क्षेत्र के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने उत्तर क्षेत्र के खिलाफ 217 रन की गजब की पारी

By SanjayEdited By: Published: Fri, 24 Oct 2014 09:52 AM (IST)Updated: Fri, 24 Oct 2014 10:25 AM (IST)
कमाल की बल्लेबाजी फिर भी टीम इंडिया से बाहर

नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों में एक बल्लेबाज ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है। ये बल्लेबाज मैच दर मैच परिपक्व होता जा रहा है और उसने साबित किया है कि सिर्फ भारतीय पिच पर ही नहीं ऑस्ट्रेलिया की खतरनाक पिचों पर भी उसकी बल्लेबाजी बेहद मजबूत है और वो किसी भी परिस्थिति में रन बना सकता है। जी हां हम बात कर रहे हैं विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा की। मगर अफसोस कि उनकी इतनी बेहतरीन पारियों के बावजूद वो टीम इंडिया से बाहर ही हैं।

loksabha election banner

नमन ओझा का मौजूदा फॉर्म

मौजूदा समय में ओझा दुलीप ट्रॉफी में मध्य क्षेत्र के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने उत्तर क्षेत्र के खिलाफ 217 रन की गजब की पारी खेली और उनकी दोहरे शतक की बदौलत मध्यक्षेत्र ने 538 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दिखाया अपना दम

ऑस्ट्रेलिया दौरा दुनिया के किसी भी खिलाड़ी के लिए सबसे बड़ी चुनौती माना जाता है। खासकर भारतीय बल्लेबाजों के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा हमेशा से ही बड़ी चुनौती रहा है। मगर कुछ दिनों पहले इंडिया ए के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए नमन ने खुद को साबित किया कि वो वहां भी किसी से कम नहीं है। उन्होंने वहां ऑस्ट्रेलिया ए टीम के खिलाफ दो मैच खेले और पहले मैच में 219 और 101 रन की नॉट आउट पारी खेली। दूसरे मैच में भी उनका जबरदस्त फॉर्म बरकरार रहा और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 110 रन ठोंक डाले। ये वही वक्त था जब टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच सीरीज खेल रही थी और वहां जूझ रही थी। हालांकि नमन के फॉर्म को देखते हुए उन्हें इंग्लैंड भेजा गया मगर वहां उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला।

वैसे नमन ओझा ने भारत के लिए एक वनडे और दो टी-२० मैच खेले हैं। उन्हें टेस्ट में खेलने का मौका अब तक नहीं मिला है। वर्ष 2010 में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच खेला था और इसी वर्ष जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने दो टी-20 मैच खेले थे। हालांकि इन तीनों मैचों में नमन का प्रदर्शन बढ़िया नहीं रहा था। लेकिन उन्होंने पिछले कुछ समय से जिस तरह की बल्लेबाजी की है और ताबड़तोड़ रन बनाए हैं उस लिहाज से टीम इंडिया में उनकी जगह तो बनती है।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.