Move to Jagran APP

गुजरात: दूसरे चरण की वोटिंग आज, दांव पर इन दिग्गजों की किस्मत

दो दर्जन सीटें ऐसी हैं जिन पर सबकी नजरें टिकी रहेंगी। इनमें दलित नेता जिग्नेश मेवाणी व ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर की सीट भी शामिल है।

By Manish NegiEdited By: Published: Wed, 13 Dec 2017 10:24 PM (IST)Updated: Thu, 14 Dec 2017 09:29 AM (IST)
गुजरात: दूसरे चरण की वोटिंग आज, दांव पर इन दिग्गजों की किस्मत
गुजरात: दूसरे चरण की वोटिंग आज, दांव पर इन दिग्गजों की किस्मत

शत्रुघ्न शर्मा, अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा के दूसरे चरण में गुरुवार को उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल, गृह राज्यमंत्री प्रदीप सिंह जडेजा, नेता विपक्ष मोहन सिंह राठवा, पूर्व अध्यक्ष सिद्धार्थ पटेल सहित कई दिग्गजों के भविष्य का फैसला होना है।

prime article banner

दो दर्जन सीटें ऐसी हैं जिन पर सबकी नजरें टिकी रहेंगी। इनमें दलित नेता जिग्नेश मेवाणी व ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर की सीट भी शामिल है। राज्य में दूसरे चरण में पाटीदार आरक्षण आंदोलन के गढ़ मेहसाणा पर सबकी नजरें टिकी हैं। सूबे के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल यहां से मैदान में उनके खिलाफ कांग्रेस ने पूर्व सांसद जीवाभाई पटेल को टिकट दिया है।

पाटीदारों की नाराजगी है लेकिन नितिन पटेल अपने निजी संबंध में गत चुनाव में 20 हजार के अंतर के भरोसे अपनी नैया पार लगाने में जुटे हैं। सिद्धपुर से पूर्व मंत्री जयनारायण व्यास मैदान में हैं, वे यहां पिछला चुनाव बलवंत सिंह राजपूत से हार गए थे लेकिन अब राजपूत कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो चुके हैं। वाव से राज्यमंत्री शंकर चौधरी व बहुचराजी से पूर्व मंत्री रजनीकांत पटेल चुनाव लड़ रहे हैं। पाटीदार आंदोलन के दौरान रजनी पटेल का मेहसाणा का बंगला जला दिया था जिसे बाद में उन्होंने बेच दिया। बनासकांठा की वडगाम सीट व राधनपुर काफी चर्चा में है। वडगाम से दलित नेता जिग्नेश मेवाणी निर्दलीय व राधनपुर से ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर कांग्रेस के टिकट पर मैदान में हैं। भाजपा ने इनके खिलाफ तगड़ी रणनीति बनाई है जिससे मुकाबला कांटे का है।

अहमदाबाद की वटवा सीट से गृह राज्यमंत्री प्रदीप सिंह जडेजा अहमदाबाद से लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं। ठक्करबापा नगर से पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के वकील रहे बीएम मांगुकिया चुनाव लड़ रहे हैं। हार्दिक ने गत दिनों इस इलाके में जोरदार रोड शो व सभा का आयोजन किया था। वडोदरा की डभोई सीट से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सिद्धार्थ पटेल चुनाव लड़ रहे हैं। वाघेला के कांग्रेस छोड़ने के बाद विधायक मोहनसिंह राठवा नेता विपक्ष बने। राठवा नौ बार विधायक चुने गए हैं, इस बार जीते तो दसवीं बार विधानसभा पहुंचेंगे।

ठासरा से अमूल के चैयरमेन राम सिंह भाजपा से चुनाव लड़ रहे हैं। धोलका से शिक्षामंत्री भूपेंद्रसिंह चूडास्मा व भिलोडा से पूर्व सुपरकॉप पीसी बरांडा को टिकट मिला है। उधर, कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूर्व विधानसभा सीट मणिनगर से विदेश से लौटी श्वेता ब्रह्म भट्ट को तथा निकोल से युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष इन्द्रविजय सिंह को मैदान में उतारा है।

यह भी पढ़ें: BJP का बड़ा अटैक, मनमोहन नहीं राहुल के निर्देश पर चलती थी UPA सरकार


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.