Move to Jagran APP

अगस्ता पर राज्यसभा में हंगामा, TMC सांसद को संसद से निकाला गया

अगस्ता वेस्टलैंड मुद्दे पर राज्यसभा में टीएमसी और कांग्रेस सांसदों ने जोरदार हंगामा किया। टीएंमसी सांसदों के व्यवहार से नाराज सभापति ने सांसद शुखेंदु शेखर रॉय को सदन से बाहर कर दिया।

By kishor joshiEdited By: Published: Mon, 02 May 2016 08:43 AM (IST)Updated: Mon, 02 May 2016 03:45 PM (IST)
अगस्ता पर राज्यसभा में हंगामा, TMC सांसद को संसद से निकाला गया

नई दिल्ली (एएनआई) । अगस्ता वेस्टलैंड के मुद्दे पर आज राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ। टीएमसी सांसद इस मुद्दे पर राज्यसभा में रक्षामंत्री पर्रिकर के बयान की मांग कर रहे थे। सरकार की तरफ से ये बयान आया कि रक्षा मंत्री इस मुद्दे पर बुधवार को विस्तार से बयान देने वाले हैं। लिहाजा टीएमसी सांसदों ने सरकार के पक्ष की अनसूनी कर दी। हंगामे की वजह से राज्यसभा को पहले 11.30 बजे स्थगित किया और बाद में दोपहर दो बजे तक सदन को स्थगित कर दिया गया। राज्यसभा सभापति ने टीएमसी सांसद को नियम 255 के तहत दोषी मानते हुए आज दिन भर के लिए राज्यसभा से बाहर रहने का फरमान सुना दिया।

loksabha election banner

पढ़ें- अगस्ता घोटाले पर सक्रिय हुई CBI, पूर्व उप वायुसेनाध्यक्ष से 9 घंटे पूछताछ

गुजरात पेट्रोलियम पर हंगामा

गुजरात पेट्रोलियम कॉरपोरेशन मामले में कैग की आपत्तियों के बाद कांग्रेस ने राज्यसभा में जमकर हंगामा किया। संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि कांग्रेस को संसद का घेराव करने का अधिकार नहीं है। कांग्रेस सांसद जानबुझ कर असली मुद्दों से जनता का ध्यान हटाने की कोशिश कर रहे हैं। संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि अगस्ता के मुद्दे पर रक्षा मंत्री का बयान पहले से ही तय है। लिहाजा विपक्ष को अब इस मुद्दे को उठाने की जरूरत नहीं है।

सुब्रमण्यम स्वामी के उस नोटिस पर राज्यसभा के सभापति का आज फैसला आ सकता है जिसमें स्वामी ने पेड न्यूज की चर्चा करते हुए आगस्ता वेस्टलैंड मामले में पत्रकारों को 45 करोड़ दिये जाने का आरोप लगाया था।

गुलाम नबी आजाद के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस

राज्यसभा में आज गुलाम नबी आजाद के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया गया। बीजेपी ने राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है। ये नोटिस गुलाम नबी आजाद के उस बयान के बाद दिया गया था जिसमें उन्होंने अगस्ता वेस्टलैंड मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इटली के साथ मिलकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को फंसाने के लिए डील की थी।

इससे पहले अगस्ता वेस्टलैंड मामलें में आज राज्यसभा में विपक्षी सांसदों ने जमकर हंगामा किया। टीएमसी ने राज्यसभा में आज अगस्ता वेस्टलैंड मामले में घूसकांड का मुद्दा उठाते हुए चर्चा का नोटिस दिया था। इसके अलावा टीएमसी ने इस मामले में रक्षा मंत्री के बयान की मांग भी की जिसे बाद में स्वीकार कर लिया गया। इस मामलें में रक्षा मंत्री बुधवार को जवाब देंगे लेकिन टीएमसी रक्षा मंत्री से तुरंत जवाब देने की मांग पर नारेबाजी कर हंगामा किया।

पढ़ें- अगस्ता वेस्टलैंड स्कैम पर भाजपा और कांग्रेस में घमासान तेज


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.