Move to Jagran APP

छह फरवरी से यूपी बोर्ड की हाईस्कूल-इंटर परीक्षाएं, बीच में पड़ेगी होली

यूपी बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की परीक्षा 16 फरवरी से शुरू होकर 20 मार्च तक चलेंगी। हाई स्कूल की परीक्षायें 6 मार्च तक चलेंगी।

By Ashish MishraEdited By: Published: Thu, 08 Dec 2016 03:49 PM (IST)Updated: Thu, 08 Dec 2016 07:25 PM (IST)
छह फरवरी से यूपी बोर्ड की हाईस्कूल-इंटर परीक्षाएं, बीच में पड़ेगी होली

लखनऊ (जेएनएन)।यूपी बोर्ड परीक्षा-2017 का कार्यक्रम आज जारी कर दिया गया है। परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू होकर 20 मार्च 2017 तक चलेंगी। हाईस्कूल की 15 दिन व इंटरमीडिएट की 25 दिन तक परीक्षाएं चलेंगी। उल्लेखनीय है कि पिछले साल यूपी बोर्ड परीक्षा होली के त्योहार के पहले खत्म हो गई थी, वहीं इस बार होली का त्योहार इंटर की परीक्षा के बीच पड़ेगा, इस त्योहार में अवकाश होने के कारण परीक्षा की कुल अवधि बढ़ गई है। अन्यथा हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा के दिन पिछले वर्ष के समान ही हैं।

loksabha election banner

मोदी का चुनाव रद करने को खुली अदालत में सुनवाई के बाद याचिका खारिज

यूपी बोर्ड सभापति से अनुमोदन के बाद परिषद सचिव शैल यादव ने तारीखों का एलान कर दिया है। तारीखवार परीक्षा कार्यक्रम गजट होने के बाद अगले सप्ताह जारी होगा। माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड का परीक्षा 2017 की परीक्षाएं दो पालियों में ही होंगी। पहली पाली सुबह 7.30 से 10.45 तक एवं दूसरी पाली अपरान्ह 2.00 से शाम 5.15 तक चलेगी। पिछले वर्ष परीक्षा 18 फरवरी को शुरू होकर 21 मार्च को पूरी हुई थी, जबकि इस बार दो दिन पहले 16 फरवरी से शुरू होकर 20 मार्च तक चलेंगी। इस बार की हाईस्कूल की परीक्षा के लिए 34 लाख चार हजार 471 एवं इंटरमीडिएट में 26 लाख 24 हजार 681 समेत कुल 60 लाख 29 हजार 152 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं, जो पिछले साल की अपेक्षा सात लाख 63 हजार 882 कम हैं। यही नहीं हाईस्कूल की परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू होकर 6 मार्च को खत्म हो जाएंगी, जबकि इंटर की परीक्षा 16 फरवरी से शुरू होकर 20 मार्च तक चलेंगी। खास बात यह है कि हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाओं का श्रीगणेश इस बार भी हिंदी के प्रश्नपत्र से ही हो रहा है और पिछले साल की तरह ही 2017 का भी परीक्षा कार्यक्रम बना है। परिषद के सभापति अमरनाथ वर्मा के अनुमोदन के बाद अब उसे गजट करने के लिए भेजा गया है। सचिव ने बताया कि विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम अगले सप्ताह घोषित कर दिया जाएगा। कार्यक्रम को परिषद की वेबसाइट पर भी देखा जा सकेगा।

15 से 20 फरवरी के बीच शुरू हो सकतीं यूपी बोर्ड परीक्षाएं

70 फीसद बने परीक्षा केंद्र

सचिव ने बताया कि इस बार परीक्षा केंद्र बनाने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। अब तक प्रदेश भर में सत्तर फीसदी से अधिक परीक्षा केंद्रों का निर्धारण हो चुका है, बाकी जल्द ही तय हो जाएंगे। माना जा रहा है कि इसी माह सभी केंद्र तय हो जाएंगे। साथ ही परीक्षा के लिए 80 फीसद उत्तर पुस्तिकाओं की छपाई राजकीय मुद्रणालयों पूरी हो चुकी है, जिन्हें परीक्षा केंद्रों के लिए भेजा जा रहा है।

यूपी के 21 लाख कर्मचारियों को केंद्र के समान सातवें वेतन की सिफारिश

कोडिंग से रोकेंगे नकल

सचिव ने बताया कि यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल पर अंकुश लगाने के लिए इस बार भी प्रदेश के 31 जिलों को संवेदनशील घोषित किया गया है। इसमें शाहजहांपुर, मुरादाबाद, बदायूं, संभल, हरदोई, गोंडा, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, कुशीनगर, आगरा, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, कासगंज, आजमगढ़, जौनपुर, इलाहाबाद, कौशांबी, कानपुर नगर, कानपुर देहात, फतेहपुर, चित्रकूट, बलिया, देवरिया, भदोही व गाजीपुर शामिल है। इन सभी जनपदों की उत्तर पुस्तिकाओं की कोडिंग कराई जा रही है। इससे कापियों की अदला-बदली होने की संभावना पर विराम लग जाएगा।

यह भी पढ़ें-

मुख्यमंत्री अखिलेश ने कहा, हमारा प्रत्याशी हार रहा है पर जिता देना

सत्ता में लौटे तो हर गरीब को मिलेगा घर व पेंशन : अखिलेश

भारत रत्न बिस्मिल्लाह खां की पांच बेशकीमती शहनाई चोरी

प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने घोषित की युवजन सभा कार्य समिति


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.