Move to Jagran APP

केजरीवाल और कैप्‍टन अमरिंदर के बीच ट्वीट वार, साधे एक-दूसरे पर निशाने

पंजाब कांग्रेस के प्रधान कैप्‍टन अमरिंदर सिंह और 'आप' संयोजक अरविंद केजरीवाल के बीच ट्वीट जंग छिड़ गई। दोनों ने एक-दूसरे पर जमकर निशाने साधे।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Mon, 24 Oct 2016 04:15 PM (IST)Updated: Tue, 25 Oct 2016 12:28 PM (IST)
केजरीवाल और कैप्‍टन अमरिंदर के बीच ट्वीट वार, साधे एक-दूसरे पर निशाने

जेएनएन, चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब कांग्रेस के प्रधान कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच ट्विटर जंग छिड़ गई है। दोनों ने एक-दूसरे पर ट्वीट मिसाइल चलाए हैं। दोनों के बीच ट्विटर पर जमकर सवाल-जवाब चल रहे हैं और लोग भी सोशल मीडिया पर खूब प्रतिक्रया व्यक्त कर रहे हैं।

loksabha election banner

दोनों नेताओं का ट्विटर पर वाद विवाद काफी वायरल हो रहा है और काफी संख्या में लोग इस पर टिप्पणी कर रहे हैं। पंजाब की राजनीति में केजरीवाल और कैप्टन अमरिंदर का यह ट्वीट वार चर्चित हो रहा है। दोनों नेताओं के बीच चले ट्वीट वार की बानगी-

केजरीवलाल ने ट्वीट कर अमरिंदर पर निशाना साधा। इस पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट किया-'' केजरीवाल दूसरों पर निगाह डालने से पहले अपने घर को दुरुस्त करें।'' इसके बाद केजरीवाल ने अमरिंदर को ट्वीट किया- 'सर,बादल ने कुछ माह पहले आपके खिलाफ चल रहे भ्रष्टाचार के मामले बंद कर दिए, क्यों? लोग पूछ रहे हैं कि इसके पीछे क्या डील थी?''

पढ़ें : पंजाब में मुख्यमंत्री चेहरे पर नहीं मुद्दों की राजनीति करना चाहते हैं : केजरीवाल

इसका अमरिंदर ने बेहद तल्ख जवाब दिया-'' आप और आपकी मारो व भागो राजनीति! आप हमें बताओ चुनावों से पहले आपने कितने लोगों पर आरोप लगाए हैं और उनमें कितने दोषी मिले।'' इसके बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने फिर ट्वीट किया -'' केवल सुर्खियां बटोरने के लिए की जा रही अापकी धमकी और कीचड़ उछालने की राजनीति से पूरा देश अवगत है और इससे परेशान है।''

इसके कुछ देर बाद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, '' सर, पंजाब के लोग कह रहे हैं कि आपने मजीठिया के ड्रग तस्करी से कमाए पैसे का अपने कंपेन के लिए इस्तेमाल किया। क्या यह सही है? कहा जा रहा है कि आपने उन्हें सीबीआइ से बचाया।''

पढ़ें : अब हेमू की समाधि पर विवाद, दरगाह को समाधि बता लगाया केसरिया ध्वज

इसके बाद अमरिंदर ने जवाब दिया। उन्होंने ट्वीट किया- '' जब आपकी उम्मीद टूटने लगी और यह 100 से गिरकर 30 पर आ गई व अब भी लगातार गिर गई है तो मायाजाल रच रहे हैं। लेकिन, यह जान लें इससे चीजें और असलियत नहीं बदलने वाली।'' कैप्टन का इशारा आम आदमी पार्टी को पंजाब विधानसभा चुनाव में सीटों की उम्मीद की ओर था। पहले कहा जा रहा था कि 'आप' को पंजाब विधानसभा चुनाव मेें 100 सीटें मिल सकती है, लेकिन हाल के लिए सर्वेक्षणों में उसे 30 सीटें मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है।

अमरिंदर की खुली बहस की चुनौती, केजरीवाल ने किया स्वीकार

दाेनों की ट्वीट जंग यहीं नहीं रुकी और इसके बाद बात चुनौती तक पहुंच गई। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केजरीवाल को खुली बहस की चुनौती दे डाली। कैप्टन ने केजरीवाल को ट्वीट किया- '' अब अपना मुंह बंद करो और अब भागोे मत जैसा कि अब तक आम तौर पर करते आए हो! हिम्मत दिखाओ और खुली बहस के लिए सामने आओ। समय, स्थान और मंच तक कर लो।''

पढ़ें : 12 साल का बच्चा सुबह सो कर उठा तो पिता की हालत देख रह गया सन्न

केजरीवाल ने कैप्टन की चुनौती को स्वीकार कर लिया अौर जवाब में ट्वीट कर कहा, '' आपकी चुनौती स्वीकार है। मेरी ओर से चार नाम एचएस फुलका, जरनैल सिंह, भगवंत मान और गुरप्रीत सिंह बड़ैच प्रस्तावित हैं। इनमें से एक नाम, खुली बहस की तिथि, समय और स्थान आपकी पसंद का'

इसके बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर जवाब दिया। उन्होंने लिखा- '' पंजाबी माेर्चे पर सबसे आगे रहकर नेतृत्व करते हैं न कि किसी की आड़ में छिपकर। खुद सामने आएं। ऐसा लगता है आपने खुले रूप से स्वीकार कर लिया है कि मेरा सामना नहीं कर सकते ?

पढ़ें : छात्रा से ड्राइवर करता था छेड़छाड़, मां कहती है उससे शादी कर ल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.