Move to Jagran APP

राजस्थान: BSF ने पाकिस्तानी बाज को पकड़कर वन विभाग को सौंपा

राजस्थान के अनूपगढ़ बार्डर पर सीमा सुरक्षा बल ने एक पाकिस्तानी बाज को पकडा है।

By kishor joshiEdited By: Published: Thu, 20 Oct 2016 11:09 AM (IST)Updated: Thu, 20 Oct 2016 11:58 AM (IST)
राजस्थान: BSF ने पाकिस्तानी बाज को पकड़कर वन विभाग को सौंपा

बीकानेर (एएनआई)। सीमा सुरक्षा बल ने बीकानेर से लगती अन्तर्राष्ट्रीय सीमा के निकट अनूपगढ़ क्षेत्र में एक पाकिस्तानी ट्रेन्ड बाज पकड़ा हैं हालांकि बाज पर किसी प्रकार का ट्रांसमीटर एन्टीना नहीं लगा हैं संभावना व्यक्त की जा रही हैं कि इसके उड़ान के दौरान वे कहीं गिर गए हैं फिलहाल बाज को अनूपगढ़ के वन विभाग को सुपर्द कर दिया गया है।

loksabha election banner

सूत्रों के मुताबिक बी.एस.एफ के बीकानेर सेक्टर के अनूपगढ़ क्षेत्र से लगती बी.एस.एफ की सूरमा सीमा चौकी के पास एक बाज पाकिस्तान की सीमा से उड़ान भरते हुवे भारतीय सीमा में आकर बैठ गया, बाज काफी थका लग रहा था। सीमा चौकी पर तैनात बी.एस.एफ के सजग जवानों की जब बाज पर नजर पड़ी तो उन्होंने इसे योजनाबद्ध तरीके से उसे पकड़ लिया। सूत्रों ने बताया कि बाज पर किसी प्रकार का ट्रांसमीटर एन्टीना तो नहीं लगा हैं लेकिन एक कपड़े की टेग नुमा लीरी बंधी हुई है।

पढ़ें- पाकिस्तानी कबूतर ने सुरक्षा बलों को डाला सकते में, पंखों पर लिखा है कोड वर्ड में संदेश

फिलहाल बाज को वनविभाग के सुपर्द कर दिया गया हैं संभावना व्यक्त की जा रही हैं कि ये बाज अरब के राजपरिवार के सदस्यों का हो सकता हैं जो इन दिनों हुबारा बर्ड के शिकार के लिये बीकानेर व जैसलमेर सीमा के सामने पाकिस्तान की सीमा में आना शुरू हो गये है। इसके कैंम्प भी स्थापित होना शुरू हो गये है।

गौरतलब हैं कि हर साल अरब के राजपरिवार के लोग हुबारा बर्ड के शिकार के लिये अपने साथ दर्जनों ट्रेन्ड शिकारी बाज लेकर आते हैं इन बाजों पर ट्रांसमीटर एन्टिना लगे होते हैं कभी कभार ये रास्ता भटककर राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में आ जाते हैं पाकिस्तानी सरकार इन्हें बाकायदा परमिट जारी करती है। इसके बदले में इनसे मोटी धनराशि वसूल करती है।

पाक ने भेजे साजिश के गुब्बारे-कबूतर, देखें तस्वीरें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.