Move to Jagran APP

बॉलीवुड ने ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ फिल्म की तारीफों के पुल बांधे

बॉलिवुड फिल्म मेकर और इंडस्ट्री के लोगों के रिएक्शन से यह विश्वास हो गया है कि ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ इस सीजन की सबसे बेस्ट फिल्म है। फिल्म की स्क्रीन से मिलने वाला रिव्यू बहुत ही पॉजिटिव है। यहां तक की फिल्म मेकर करन जौहर ने तो यह तक कह

By Mahendra MisraEdited By: Published: Sat, 30 May 2015 12:24 PM (IST)Updated: Sat, 30 May 2015 12:36 PM (IST)
बॉलीवुड ने ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ फिल्म की तारीफों के पुल बांधे

prime article banner

बॉलिवुड फिल्म मेकर और इंडस्ट्री के लोगों के रिएक्शन से यह विश्वास हो गया है कि तनु वेड्स मनु रिटर्न्स इस सीजन की सबसे बेस्ट फिल्म है। फिल्म की स्क्रीन से मिलने वाला रिव्यू बहुत ही पॉजिटिव है। यहां तक की फिल्म मेकर करन जौहर ने तो यह तक कह दिया कि एक यह बोनाफाइड ब्लॉकबस्टर है!!”

डायरेक्टर और म्युजिक कंपोजर, विशाल भारद्धाज ने कहा कि तनु वेड्स मनु रिटर्न्स बहुत खूबसूरत फिल्म है। आनंद एल राय ने एक शानदार फिल्म बनाई है और सच कहूं तो काफी लम्बे समय बाद मैं बहुत हंसा हूं। देव डी और गैंग ऑफ वासेपुर के डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने फिल्म की स्क्रिप्ट और स्क्रीनप्ले के बारे में अत्यधिक प्रशंसा की है। बकौल अनुराग यह अपनी पहली फिल्म का एक ऐसा सिक्वल है जो 10 गुना और बेहतर है तथा कह सकते हैं कि यह उत्कृष्ट लेखन की सामग्री है। उन्होंने कंगना रानावत के डबल रोल की भी प्रशंसा की है। अनुराग के अनुसार कंगना ने दत्तों के रूप में साल की एक बहुत उत्कृष्ट परफॉर्मेंस दी है। वह जल्दी ही साल की अभिनेत्रियों में शामिल होने वाली हैं। कंगना की प्रतिद्वंदी प्रियंका चोपड़ा ने कंगना को बधाई देते हुए कहा कि बधाई हो कंगना ब्लॉकबस्टर परफॉर्मेंस और एक सुपर फिल्म के लिए

जर्नलिस्ट और फिल्म राइटर ने भी कंगना की एक्टिंग को यह कहकर सराहा कि कंगना के बातचीत का तरीका परफेक्ट है3 इडियट और मुन्नाभाई सीरीज के डायरेक्टर, राजू हिरानी ने भी फिल्म की परफॉरमेंस की प्रशंसा करते हुए कहा कि आपको यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए लंच बॉक्स के डायरेक्टर रितेश बत्रा ने कहा कि कंगना रानावत और आर माधवन की ग्रेट परफॉर्मेंस के साथ सुपर फनी फिल्म है

पान सिंह तोमर के डायरेक्टर, तिग्मांशु धूलिया ने भी कहा कि तनु वेड्स मनु रिटर्न्स एक बहुत बढ़िया सीक्वल है। मुझे लगता है कि तनु वेड्स मनु रिटर्न्स अपने पहले पार्ट से एक कदम आगे ही है। यह बहुत मनोरंजक फिल्म है। यह बहुत ही सिंपल है फिर भी आपके दिल के कोनों को अन्दर तक छू लेती है। यह एक खूबसूरत फिल्म है। यह एक अवॉर्ड विनिंग फिल्म है। ओम शांति ओम डायरेक्टर फराह खान ने धूलिया के विचारों को आइना देते हुए कहा कि, सामान्यतौर पर सीक्वल्स निराश ही करते हैं पर आनंद राय ने इसे ओरिजनल से और भी ज्यादा बेहतर बनाया है। बहुत मनोरंजक और मजेदार फिल्म है, सभी एक्टर्स बहुत बढ़िया थे। जब भी आप सोचते हैं कि कंगना इससे बेहतर नहीं दे सकती वह आपको अपनी परफॉरमेंस के साथ चौंका देती है। वह बेमिसाल है! और मैं दीपक डबोरियल को अडॉप्ट करना चाहती हूं

फिल्म सोशल मीडिया पर भी गूंज रही है। नेशनल फिल्म अवॉर्ड – विनर हंसल मेहता ने ट्वीट किया कि तनु वेड्स मनु रिटर्न्स की क्या सवारी है! यह इस साल की सबसे बेहतर फिल्म है और कंगना बहुत ही प्रतिभावान हैं। तनु वेड्स मनु रिटर्न्स में उसकी लजवाब परफॉर्मेंस के लिए कोई शब्द ही नहीं है। आप हंसते हो, रोते हो और उसके डबल कैरेक्टर्स के साथ जीते होपत्रकार निखिल अडवानी ने भी ट्विटर पर अपनी तरफ से प्रशंसा देते हुए कहा कि 22मई को एक हीरो पैदा होगा। उसका नाम है कंगना रानावत। आनंद राय ने कैसे आपको दोनों रोल तनु और दत्तों के रूप में आधार दिया ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने कहा कि केवल एक शब्द कहूंगा-आउटस्टेंडिंग !”

विकास बहल के शब्द उनके विचारों को ऐसे प्रकट करते हैं मैं तनु वेड्स मनु रिटर्न्स को कम से कम 50 बार देखूंगा! बहुत प्यारी फिल्म है। मेरी तरफ से इसे 6 स्टार!”

तनु वेड्स मनु रिटर्न्स अभी भी थियेटर्स में चल रही हैं। इतनी साफ-सुथरी और मनोरंजन से लबरेज फिल्म का अगर आप आनंद लेना चाहते हैं तो जल्दी ही नजदीकी सिनेमाघरों में जाएं और फिल्म का मजा लें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.