Move to Jagran APP

गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगी 23 झांकियां, 23 साल बाद लक्षद्वीप को मौका

झांकियों का चयन रक्षा मंत्रालय द्वारा गठित आठ सदस्यीय विशेषज्ञ समिति द्वारा किया गया है। लक्षद्वीप की झांकी 23 वर्ष बाद इस परेड मेंं शामिल हुई है।

By Amit MishraEdited By: Published: Mon, 23 Jan 2017 02:42 PM (IST)Updated: Mon, 23 Jan 2017 07:55 PM (IST)
गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगी 23 झांकियां, 23 साल बाद लक्षद्वीप को मौका
गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगी 23 झांकियां, 23 साल बाद लक्षद्वीप को मौका

नई दिल्ली [जेएनएन]। गणतंत्र दिवस परेड में इस साल कुल 23 झांकियां शामिल होंगी। इनमें 17 झांकियां राज्यों की होंगी जबकि छह विभिन्न सरकारी विभागों की। उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़, झारखंड, छत्तीसगढ़, राजस्थान जैसे राज्यों को इस बार प्रतिनिधित्व नहीं मिला है।

loksabha election banner

दिल्ली कैंट स्थित राष्ट्रीय रंगशाला में आयोजित पत्रकार वार्ता में यह जानकारी रंगशाला के विशेष कार्य अधिकारी ए के घोष ने दी। उनके साथ रक्षा विभाग के जनसंपर्क अधिकारी डी मोहंती भी थे। घोष ने बताया कि इस बार परेड में जिन राज्यों की झांकी शामिल रहेगी, उनमें दिल्ली (मॉडल स्कूल), हिमाचल प्रदेश (पहाड़ी कला चंबा रूमल), हरियाणा (बेटी बचाओ, बेटी पढा़ओ), पंजाब (उत्सवी नृत्य जागो आईया), जम्मू कश्मीर (गुलमर्ग में शरद क्रीड़ाएं), पश्चिम बंगाल (शरद उत्सव), गोवा (संगीतमय विरासत), तमिलनाडु (लोक नृत्य कनार्टकम), ओडिशा (डोला जतरा उत्सव), अरुणाचल प्रदेश (यॉक डांस), महाराष्ट्र (लोक मान्य बाल गंगाधर तिलक की 360वी जयंती), मणिपुर (लाल हरोबा थियेटर), गुजरात (कच्छ कला), लक्षद्वीप (पर्यटन), कर्नाटक (लोक नृत्य), त्रिपुरा (आदिवासी नृत्य हजागिरी) और असम (कामाख्या मंदिर) की झांकियां होगी।

68वें गणतंत्र दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल से दिल्ली में भीषण जाम

इसके अलावा परेड में शामिल छह सरकारी उपक्रमों/विभागों में सेंट्रल बोर्ड ऑफ एक्साइज एंड कस्टम (जीएसटी), एमएसएमई (खादी), केंद्रीय आवास एवं शहरी गरीबी मंत्रालय (सभी के लिए घर), वैज्ञानिक एवं औद्योगिक शोध परिषद (75 साल का सफर), कौशल विकास मंत्रालय (कौशल विकास से बदलता भारत) और केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया) है।

देखें गणतंत्र दिवस को लेकर राजपथ पर फुल डे रिहर्सल का नजारा

घोष ने बताया कि सभी झांकियों का चयन रक्षा मंत्रालय द्वारा गठित आठ सदस्यीय विशेषज्ञ समिति द्वारा किया गया है। इस समिति में कला संस्कृति से जुड़ी हस्तियों में भजन सोपोरी, अकरम खान, ए रामानाथन, मुकुल पवार, किरण सहगल व एलके पंडित भी शामिल थे। एक सवाल के जवाब मे डी मोहंती ने बताया कि थीम में कुछ नया न होने की वजह से उत्तर प्रदेश की झांकी प्रारंभिक चरण में ही अस्वीकृत कर दी गई थी। लक्षद्वीप की झांकी 23 वर्ष बाद इस परेड मेंं शामिल हुई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.