Move to Jagran APP

पुणे में ऑल इंडिया कैंपस प्लेसमेंट सहित सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण हेतु प्रसिद्ध संस्थान : श्री बालाजी सोसायटी

यह संस्थान अपने "अनुशासन", "समर्पण", और "दृढ़ संकल्प" के लिए विख्यात है. इसके संस्थापक डॉ (कर्नल) ए. बालासुब्रमण्यिन द्वारा दिए गए दो मंत्र– "समस्याएं अवसर होती हैं" और " स्वार्थी बनो" कैंपस में हर एक व्यक्ति को प्रेरित करता है.

By Mohit TanwarEdited By: Published: Mon, 27 Feb 2017 06:00 PM (IST)Updated: Tue, 28 Feb 2017 12:16 AM (IST)
पुणे में ऑल इंडिया कैंपस प्लेसमेंट सहित सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण हेतु प्रसिद्ध संस्थान : श्री बालाजी सोसायटी
पुणे में ऑल इंडिया कैंपस प्लेसमेंट सहित सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण हेतु प्रसिद्ध संस्थान : श्री बालाजी सोसायटी

'छात्रों की उम्मीदों पर कैसे खरा उतरें? अभिभावकों/ पैरेंट्स की उम्मीदों पर कैसे खरा उतरें?' ये मुख्य प्रश्न हैं जिन पर श्री बालाजी सोसायटी, पुणे के अधिकारी हमेशा ध्यान रखते हैं और अपने समय, ऊर्जा, प्रयास एवं संसाधनों का इस्तेमाल अपने छात्रों के करिअर बनाने में करते हैं. सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों, बुनियादी ढांचे, इन– बिल्ट सिस्टम्स और प्रक्रियाओं से समृद्ध मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट्स ऑफ श्री बालाजी सोसायटी देश के सर्वश्रेष्ठ बी– स्कूलों में सबसे उपर आता है. पुणे के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित 20 वर्ष पुराने श्री बालाजी सोसायटी ने करीब 11000 ऐसे छात्रों को तैयार किया है, जो विश्व भर में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

loksabha election banner

बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ मॉडर्न मैनेजमेंट(बीआईएमएम), बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ टेलिकॉम एंड मैनेजमेंट (बीआईटीएम), बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल बिजनेस (बीआईआईबी) और बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट (बीआईएमएचआरडी) एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त दो वर्ष का फुल टाइम पीजीडीएम प्रोग्राम कराते हैं. इन कोर्सेज को एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी (एआईयू) द्वारा एमबीए डिग्री के बराबर का दर्जा प्रदान किया गया है l

यह संस्थान अपने "अनुशासन", "समर्पण", और "दृढ़ संकल्प" के लिए विख्यात है. इसके संस्थापक डॉ (कर्नल) ए. बालासुब्रमण्यिन द्वारा दिए गए दो मंत्र– "समस्याएं अवसर होती हैं" और " स्वार्थी बनो" कैंपस में हर एक व्यक्ति को प्रेरित करता है. पाठ्यक्रम संबंधी अन्य गतिविधियां (को– कर्रिकुलर एक्टिविटीज), प्रबंधन खेल (मैनेजमेंट गेम्स), कार्यशालाएं (वर्कशॉप्स), सेमिनार, गेस्ट लेक्चर आदि कैंपस में होने वाले नियमित कार्यक्रमों में शामिल हैं. अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित दाखिला प्रक्रिया के दौरान छात्रों का केंद्रीय चयन होता है और वे संयुक्त कैपस प्लेसमेंट का हिस्सा भी बनते हैं. मई 2017 में पास आउट होने वाले 75% छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट के लिए आने वाली कंपनियों से नौकरी के पत्र मिल चुके हैं. अधिक जानकारी के लिए www.sribalajisocietypune.org देखें।
ई–मेल आईडी : admissions@sribalajisocietypune.org
दाखिले के लिए संपर्क हेतु टेलिफोन नं.: 020-66741235/36, 30631235/36, 09673338787 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.