Move to Jagran APP

सुकमा नक्सली हमला : सोनू, अर्जुन और सीतू हैं बुरकापाल के मास्टरमांइड

स्थानीय गुरिल्ला लड़ाकों ने सुकमा हमले की वारदात को अंजाम दिया। हमले का नेतृत्व सोनू, अर्जुन और सीतू नाम के नक्सली कमांडरों ने किया।

By Kamal VermaEdited By: Published: Thu, 27 Apr 2017 05:57 AM (IST)Updated: Thu, 27 Apr 2017 06:03 AM (IST)
सुकमा नक्सली हमला : सोनू, अर्जुन और सीतू हैं बुरकापाल के मास्टरमांइड
सुकमा नक्सली हमला : सोनू, अर्जुन और सीतू हैं बुरकापाल के मास्टरमांइड

रायपुर (नई दुनिया)। सुकमा जिले के बुरकापाल में सीआरपीएफ जवानों पर हमले का मास्टर माइंड मिलिट्री दलम कमांडर हिडमा नहीं था। स्थानीय गुरिल्ला लड़ाकों ने इस वारदात को अंजाम दिया। हमले का नेतृत्व सोनू, अर्जुन और सीतू नाम के नक्सली कमांडरों ने किया। इसका खुलासा स्पेशल डीजी नक्सल ऑपरेशन (छग) डीएम अवस्थी ने किया है। उन्होंने कहा है कि सोनू, अर्जुन और सीतू की टीम ने सड़क की सुरक्षा में लगे जवानों पर ग्रामीणों की आड़ लेकर हमला किया।

loksabha election banner

इस सुनियोजित हमले की पूरी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को भी सौंपी गई है। इसमें कहा गया है कि हमले को अंजाम देने वालों में अर्जुन करीब 30 नक्सलियों के ग्रुप का लीडर है। इसका संबंध जनमिलिशिया से है। सीतू के दल में 15-20 लड़ाके हैं। वह मिलिट्री यूनिट की पहली कंपनी का कमांडर बताया जाता है। इसके साथ जनमिलिशिया के तीर धनुषधारी ग्रामीण भी हमले में शामिल थे। सोनू के बारे में अधिकृत जानकारी नहीं मिल पाई है।

नक्सली हमले के विरोध में बंद रहा जगदलपुर-सुकमा

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के बुरकापाल में सोमवार को सीआरपीएफ जवानों पर हुए नक्सली हमले के विरोध में बुधवार को संभागीय मुख्यालय व सुकमा पूरी तरह बंद रहा। अग्नि समेत विभिन्न संगठनों ने बंद का आह्वान किया था। व्यापारियों ने खुद ही दुकानें बंद रखीं। संगठनों के कार्यकर्ता शहर में घूम-घूमकर बंद की अपील करते रहे। व्यावसायिक संस्थानों के अलावा चाय-पान के ठेले, खोमचे आदि भी बंद रहे। यात्री वाहन नहीं चलने से लोगों को परेशान भी होना पड़ा। बंद को बीपीएस, ओलंपिक संघ, सर्व हिंदू समाज, संजय बाजार लघु व्यापारी संघ समेत विभिन्न संगठनों ने समर्थन दिया था। इधर, सुकमा में व्यापारी संघ के आह्वान पर नगर बंद रहा। देर शाम सभी वर्गो ने कैंडल जलाकर शहीद जवानों को श्रद्घांजलि अर्पित की।

नक्सलियों के खात्मे के लिए खून से लिखा पत्र

नक्सलियों के खात्मे के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने खून से हस्ताक्षर कर प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर देशहित में कड़े निर्णय लेने की अपील की है। छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को पहासू के मेन बाजार के सुभाष पार्क में बड़ी संख्या में एकत्र हुए भाजपाइयों ने बुधवार रात कैंडल जलाकर श्रद्धाजंलि दी और दो मिनट का मौन रखकर प्रार्थना की। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखकर देश हित में बेहद कड़े निर्णय लेने की अपील की। इस पर सभी कार्यकर्ताओं ने अपने खून से हस्ताक्षर भी किए।-

यह भी पढ़ें: सुरक्षाबलों को केंद्र ने दी पूरी छूट कहा- नक्‍सल के खिलाफ अपनाएं 'आक्रामक रवैया'

यह भी पढ़ें: सुकमा हमला: हत्या के बाद महिला नक्सलियों ने 6 जवानों के काट लिए थे गुप्तांग


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.