Move to Jagran APP

थरूर ने भाजपा सांसद को कहा-थर्डग्रेड आदमी

काला धन पर संसद में चर्चा तो खत्म हो गई, लेकिन विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब इस मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद निशिकांत दुबे व कांग्रेस सदस्य शशि थरूर के बीच ठन गई है।

By Sachin kEdited By: Published: Fri, 28 Nov 2014 08:44 PM (IST)Updated: Sat, 29 Nov 2014 12:05 AM (IST)
थरूर ने भाजपा सांसद को कहा-थर्डग्रेड आदमी

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। काला धन पर संसद में चर्चा तो खत्म हो गई, लेकिन विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब इस मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद निशिकांत दुबे व कांग्रेस सदस्य शशि थरूर के बीच ठन गई है। हाल यह है कि थरूर ने एसएमएस कर दुबे को अपशब्द भी कहे। दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से शिकायत दर्ज कर थरूर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। दैनिक जागरण से बातचीत में दुबे ने इसकी पुष्टि की।

loksabha election banner

गुरुवार को लोकसभा में काला धन पर चर्चा के समय दुबे ने आइपीएल की कोच्चि टीम का हवाला देते हुए परोक्ष रूप से उससे जुड़े पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर के इस्तीफे का जिक्र किया था। बताते हैं कि इससे बौखलाए थरूर ने शुक्रवार की सुबह दुबे को एसएमएस भेजा। उन्हें 'थर्ड ग्रेड' आदमी कहा।

थरूर ने आगे लिखा कि उन्होंने कोच्चि टीम और उनका (थरूर) नाम लेने की हिम्मत कैसे की। मुझे खेद है कि मैंने सुनंदा की चेतावनी को दरकिनार करते हुए आपके प्रति शालीनता दिखाई थी। दरअसल, काला धन पर चर्चा के वक्त दुबे ने विस्तार से बताया था कि कैसे काला धन की परत खुलती गई थी और उसमें संसद और व्यक्तिगत रूप से उनकी भूमिका थी। आइपीएल की कोच्चि टीम में थरूर की पत्नी के नाम हिस्सेदारी थी।

शुक्रवार को लगभग धमकी भरा एसएमएस देखकर दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष के सामने शिकायत दर्ज कराई है। माना जा रहा है कि महाजन सदन के अंदर चर्चा को लेकर ऐसे आपत्तिजनक व्यवहार पर कार्रवाई कर सकती हैं। ध्यान रहे कि थरूर मंत्री रहते हुए भी कई बार अपने शब्दों के कारण मुश्किल में पड़ चुके हैं। एक बार उन्होंने हवाई जहाज के इकोनॉमी क्लास को कैटल क्लास (मवेशियों का वर्ग) करार दिया था।

पढ़ेंः नमो-नमो जपने में नपे थरूर

राजबब्बर भी हुए मोदी के मुरीद


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.