Move to Jagran APP

गायकवाड़ की पत्नी ने कहा- पीएम के खिलाफ अपशब्द सुनकर आया गुस्सा

ऊषा गायकवाड़ ने कहा कि उन्‍होंने अपने पति रवींद्र गायकवाड़ को इतने गुस्‍से में पहले कभी नहीं देखा।

By Tilak RajEdited By: Published: Sat, 25 Mar 2017 12:42 PM (IST)Updated: Sat, 25 Mar 2017 02:49 PM (IST)
गायकवाड़ की पत्नी ने कहा- पीएम के खिलाफ अपशब्द सुनकर आया गुस्सा
गायकवाड़ की पत्नी ने कहा- पीएम के खिलाफ अपशब्द सुनकर आया गुस्सा
मुंबई, जेएनएन। एयर इंडिया के कर्मचारी के साथ मारपीट करने वाले शिवसेना के सांसद रवींद्र गायकवाड़ की पत्‍नी ऊषा गायकवाड़ अपने पति के समर्थन में उतर आई हैं। ऊषा गायकवाड़ का भी कहना है कि मामले में गलती एयर इंडिया के कर्मचारी की है, उसका व्‍यवहार काफी बुरा था, जिसे देख रवींद्र गायकवाड़ को काफी गुस्‍सा आ गया। 
एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्‍यू में ऊषा गायकवाड़ ने कहा कि उन्‍होंने अपने पति रवींद्र गायकवाड़ को इतने गुस्‍से में पहले कभी नहीं देखा। उन्‍होंने कहा, 'मैं कभी इस बात की कल्‍पना नहीं कर सकती कि मेरे पति किसी शख्‍स को इस तरह पीट सकते हैं। उनका एक अलग ही रूप मुझे दिल्‍ली में एयरपोर्ट पर देखने को मिला था। मैंने पहली बार उन्‍हें इतने गुस्‍से में देखा था। इस मामले में पूरी गलती एयर इंडिया के कर्मचारी की है, जिसने काफी बुरा व्‍यवहार मेरे पति के साथ किया था।'
बता दें कि महाराष्ट्र की उस्मानाबाद लोकसभा सीट से सांसद रवींद्र गायकवाड़ अपनी पत्‍नी ऊषा और बेटे किरण के साथ पिछले दिनों पुणे एक फैमिली फंक्‍शन में शामिल होने गए थे। गुरुवार को पत्‍नी और बच्‍चा तो पुणे में ही रुक गए और रवींद्र दिल्‍ली लौट गए। दिल्‍ली एयरपोर्ट पर ही रवींद्र गायकवाड़ एयर इंडिया के कर्मचारी से भिड़ गए थे, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। 
गायकवाड़ की पत्‍नी ने कहा, 'मेरे पति को राजनीति में लंबा समय हो गया है। वह दो बार एमएलए रह चुके हैं, वहीं अब उस्‍मानाबाद लोकसभा सीट से सांसद हैं। टीचिंग उनका पेशा रहा है और वह अपने दोस्‍ताना व्‍यवहार के कारण उस्‍मानाबाद में काफी लोकप्रिय हैं। मेरे पति को जो लोग करीब से जानते हैं, वे कभी कल्‍पना नहीं कर सकते कि वह ऐसे मारपीट कर सकते हैं।'
उन्‍होंने बताया, 'मेरे पति एयर इंडिया की खराब सर्विस के लिए शिकायत करना चाहते थे। लेकिन शिकायत दर्ज करने की बजाए, एयर इंडिया के कर्मचारी उनसे बहस करने लगे। लेकिन एयर इंडिया के कर्मचारी ने हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम अभद्रतापूर्वक लिया, तो मेरे पति ने आपा खो दिया और हाथ उठा दिया।'
बता दें कि रवींद्र गायकवाड़ पर एयर इंडिया के एक कर्मचारी के साथ मारपीट करने का आरोप है। इस कर्मचारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर दी है। मारपीट की बात को रवींद्र ने खुद मीडिया के कैमरों के सामने स्‍वीकार किया। इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया।
फेडरेशन ऑफ इंडियन एयरलाइंस (एफआईए) ने रवींद्र गायकवाड़ को ब्‍लैक लिस्‍ट कर दिया है। अब वह एफआईए से जुड़ी तमाम एयरलाइंस के विमानों में उड़ान नहीं भर सकेंगे। एफआईए में जेट एयरवेज़, इंडिगो, स्पाइस जेट और गो एयर शामिल हैं।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.