Move to Jagran APP

राम रहीम पर फैसले से पहले दहशत में जी रहे लोग, हाई कोर्ट में याचिका दायर

डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम मामले में सीबीआइ कोर्ट 25 अगस्त को फैसला देगी। इससे पहले लोग दहशत में हैं। इस संबंध में हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई है।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Wed, 23 Aug 2017 03:21 PM (IST)Updated: Wed, 23 Aug 2017 03:23 PM (IST)
राम रहीम पर फैसले से पहले दहशत में जी रहे लोग, हाई कोर्ट में याचिका दायर
राम रहीम पर फैसले से पहले दहशत में जी रहे लोग, हाई कोर्ट में याचिका दायर

जेएनएन, चंडीगढ़। पंचकूला में डेरा प्रेमियों के बड़ी तादाद में आने और कानून व्यवस्था बिगड़ने को लेकर हाईकोर्ट में एक जनहित दायर हुई है। वकील रविंद्र सिंह ढुल ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर बताया है कि पंचकूला व आसपास के लोग पिछले कई दिनों से खौफ में जी रहे हैं। जैसे-जैसे फैसले का दिन नजदीक आ रहा है, डेरा समर्थकों की संख्या बढ़ती जा रही है।

loksabha election banner

धारा-144 के बाद भी लाखों लोग इकत्र हो गए हैं। स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। अदालत ने भी कामकाज ठप कर दिया है। पंचकूला के सेक्टर-23 स्थित नाम चर्चा घर के अलावा शहर की सड़कों और पार्कों में लाखों डेरा प्रेमी एकत्र हैं। इससे साफ है कि मामले में फैसला आने के बाद अनहोनी हो सकती है। 

यह भी पढ़ें: पंचकूला सीबीआइ कोर्ट का मुआयना करने पहुंचे जस्टिस मान

बड़ी संख्या में जमा किया है पेट्रोल : याचिकाकर्ता

याचिकाकर्ता ने कोर्ट को सीबीआइ रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि रिपोर्ट के अनुसार डेरा प्रेमियों ने काफी संख्या में पेट्रोल व अन्य सामग्री एकत्रित की हैं। जिसका प्रयोग हमले के लिए किया जा सकता है। डेरा प्रेमियों के लाखों की संख्या में आने की सूचना के बाद चंडीगढ़ समेत पंचकूला में कई स्टेडियमों को अस्थायी जेल बनाने के लिए अधिसूचना जारी की गई है।

याचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट से मांग की कि वह इस मामले में लोगों व जान माल की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश जारी करे। याचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट से इस याचिका पर फिक्स टु डे के तहत मामले पर सुनवाई की मांग की  लेकिन बैंच ने मामले पर वीरवार सुबह को सुनवाई तय की है। याचिका में याचिकाकर्ता ने हरियाणा व पंजाब दोनों को प्रतिवादी बनाया है। 

यह भी पढ़ें: पंचकूला पहुंचे डेढ़ लाख डेरा प्रेमी, पंजाब-हरियाणा की सीमाएं सील

वकील बोले : बच्चों और औरतों को बनाया जा सकता है ढाल

जब याचिकाकर्ता ने मामले में फिक्स टु डे के तहत मामले पर सुनवाई की मांग की तो कोर्ट रूम में मौजूद कई वकीलों ने कोर्ट को बताया कि डेरा प्रेमियों के कारण पंचकूला व आसपास के लोग दशहत में है। बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे और वो वकील हाईकोर्ट नहीं आ पा रहे। डेरा प्रेमियों में काफी संख्या में बच्चे व महिलाएं हैं ताकि उनको सुरक्षा कवच के तौर पर उपयोग किया जा सके।

समय पर कोर्ट नहीं पहुंच पा रहे वकील

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने चीफ जस्टिस को पत्र लिखकर बताया है  कि पंचकूला, जीरकपुर व आसपास काफी संख्या में वकील रहते हैं। डेरा प्रेमियों के कारण उपजे अवरोध के कारण कई वकील समय पर कोर्ट में नहीं पहुंच पा रहे। अंत: कोर्ट से आग्रह है कि जब तक यह मामला नहीं निपटता तब तक कोर्ट वकीलों के पेश न होने की स्थिति में कोई आदेश पारित न करे। 

यह भी पढ़ें: कैप्टन और मनोहर ने लिखा केंद्र को पत्र, मांगी सुरक्षा बलों की ज्यादा कंपनियां

डेरा मुखी के वकील बोले : शांति रखें

गुरमीत राम रहीम के वकील एसके गर्ग नरवाना ने कहा कि गुरमीत शुक्रवार को सीबीआइ कोर्ट में पेश होंगे और उनको उम्मीद है कि डेरा प्रमुख को कोर्ट से क्लीन चिट मिलेगी। उन्होंने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की है। नरवाना हाई कोर्ट के वरिष्ठ वकील हैं और डेरा प्रमुख के सभी केसों की वही पैरवी करते हैं। नरवाना ने कहा कि डेरे की तरफ से शांति बनाए रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.