Move to Jagran APP

गिरिराज के बयान पर सियासी घमासान, एफआइआर दर्ज

लोकसभा चुनावों के लिए मतदान के चार चरण बाकी हैं। इस बीच, बिहार के नवादा से चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे गिरिराज सिंह के बड़बोलेपन ने भाजपा को मुश्किल में डाल दिया है। बोकारो की चुनावी सभा में गिरिराज ने कहा था कि मोदी को रोकने वाले लोग पाकिस्तान परस्त हैं। चुनाव बाद ऐसे लोगों को पाकिस्तान चले जाना चाहिए। विकास के मुद्दे पर वोट मांग रही भाजपा गिरिराज के इस बयान से बैकफुट पर आ गई है। काफी समय से मुद्दे की तलाश में भटक रही कांग्रेस को न सिर्फ

By Edited By: Published: Sun, 20 Apr 2014 04:26 PM (IST)Updated: Mon, 21 Apr 2014 08:30 AM (IST)
गिरिराज के बयान पर सियासी घमासान, एफआइआर दर्ज

नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। लोकसभा चुनावों के लिए मतदान के चार चरण बाकी हैं। इस बीच, बिहार के नवादा से चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे गिरिराज सिंह के बड़बोलेपन ने भाजपा को मुश्किल में डाल दिया है। बोकारो की चुनावी सभा में गिरिराज ने कहा था कि मोदी को रोकने वाले लोग पाकिस्तान परस्त हैं। चुनाव बाद ऐसे लोगों को पाकिस्तान चले जाना चाहिए। विकास के मुद्दे पर वोट मांग रही भाजपा गिरिराज के इस बयान से बैकफुट पर आ गई है। काफी समय से मुद्दे की तलाश में भटक रही कांग्रेस को न सिर्फ मसाला मिल गया है, बल्कि उसे भविष्य में नए साथी भी मिलते दिख रहे हैं। कांग्रेस ने न सिर्फ चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है, बल्कि इसे देश बांटने वाली टिप्पणी बताया है। इस मामले को लेकर झारखंड के देवघर में गिरिराज पर प्राथमिकी भी दर्ज हो गई है। उपचुनाव अधिकारी आलोक शुक्ला ने कहा है कि रिपोर्ट मांग ली गई है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

loksabha election banner

गिरिराज का बयान विकास और सुशासन के नाम पर वोट मांग रहे भाजपा के पीएम प्रत्याशी नरेंद्र मोदी की छवि सुधारने की कोशिशों को पलीता लगा सकता है। मोदी लगातार जाति, धर्म की जगह विकास और सुशासन के मुद्दे पर जनता से समर्थन मांग रहे हैं। मोदी अपनी छवि को सुधारने के लिए लगातार धर्म या बदले की भावना से काम करने के आरोपों का खंडन भी कर रहे हैं। उन्होंने अपने हालिया बयानों में कहा भी है कि वह धर्म के नाम पर वोट मांगने के बजाय हार स्वीकार करना पसंद करेंगे या फिर वह बदले की भावना से कोई काम नही करेंगे। गिरिराज के बयान के बाद से डैमेज कंट्रोल की कोशिश में लगी भाजपा ने उनके बयान को खारिज कर दिया है। पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने भी गिरिराज को फटकार लगाई है। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने भी बयान पर ट्वीट किया, 'भाजपा गिरिराज सिंह के गैरजिम्मेदाराना बयान को स्वीकार नहीं करती।' गिरिराज के बयान के बाद तमाम राजनीतिक दलों ने भाजपा पर सियासी निशाना साधा है। भड़काऊ भाषण मामले पर चुनाव प्रचार से बाहर हुए सपा नेता आजम खां ने मोदी और भाजपा को निशाने पर लिया। आजम ने कहा कि ये सब फासिस्ट ताकतें हैं। मोदी जी कहते हैं कि वह प्यार बांटेंगे। उनके हाथ पैर कह रहे हैं कि वो हाथ पैर काटेंगे। जदयू और राजद ने भी भाजपा पर हमला बोला है। वहीं, मोहनपुर के हटिया मैदान में 18 अप्रैल को दिए बयान को आधार बनाते हुए एसडीओ जयज्योति सामंता ने गिरिराज के खिलाफ स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। सभा की वीडियो रिकार्डिग के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।

फटकार का भी असर नहीं

गिरिराज को पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह की फटकार की भी परवाह नही है। राजनाथ की आपत्ति के बाद भी वह अपने बयान पर कायम हैं। उन्होंने अपने बयान को खुद तोड़-मरोड़कर उसे नए संदर्भ में रखते हुए कहा कि जो लोग आतंकवाद, फिरकापरस्ती को बढ़ावा देते हैं, उनके लिए देश में कोई जगह नहीं है।

सबसे सक्रिय कांग्रेस का विधि प्रकोष्ठ

कांग्रेस भले ही प्रचार और चुनावी मैदान में पीछे चल रही हो, लेकिन पार्टी का विधि प्रकोष्ठ बेहद सक्रिय है। 10 मार्च से अब तक विधि प्रकोष्ठ ने भाजपा और मोदी को लेकर 13 शिकायतें दर्ज कराई हैं। इनमें ईवीएम टैम्परिंग से लेकर मोदी की पत्नी होने, 'आप की अदालत' कार्यक्रम में मोदी का साक्षात्कार प्रायोजित होने और गिरिराज के बयान को लेकर आयोग की चौखट पार की है।

'जो लोग नरेंद्र मोदी को रोक रहे हैं, वे पाकिस्तान की ओर देख रहे हैं। आने वाले दिनों में ऐसे लोगों की जगह हिंदुस्तान में नहीं, बल्कि पाकिस्तान में है।'-गिरिराज सिंह, भाजपा नेता

'गिरिराज के बयान से भाजपा का कोई लेनादेना नहीं है। पार्टी ने गिरिराज से अपनी नाराजगी जाहिर कर दी है और भविष्य में इस तरह के बयान न देने को कह दिया है। मोदी के ट्वीट से भाजपा की विचारधारा स्पष्ट है।' -निर्मला सीतारमण, भाजपा प्रवक्ता

'गिरिराज का बयान संवेदनहीन और देश तोड़ने की मानसिकता वाला है। यह भाजपा की सोच दर्शाता है। कांग्रेस हमेशा ऐसी ताकतों का विरोध करती रही हैं। उम्मीद है कि चुनाव आयोग इस पर कड़ी कार्रवाई करेगा।' -केसी मित्तल, कांग्रेस विधि विभाग प्रमुख

'क्या लालू, नीतीश, मुलायम और मायावती जैसे गैर-राजग नेताओं को पाकिस्तान भेजा जाएगा। चुनाव आयोग को गिरिराज की टिप्पणियों पर संज्ञान लेकर उन्हें जेल भेजा देना चाहिए।' -मीम अफजल, कांग्रेस प्रवक्ता

'भाजपा दावा करती है कि देश को मजबूत करेंगे। मगर इनके नेता खुलेआम एलान कर रहे हैं कि जो एक व्यक्ति से सहमत न हो, देश छोड़ दे। ऐसे लोगों की सरकार बनेगी तो चौराहों पर देश छोड़ने का फरमान जारी करते फिरेंगे।'-नीतीश कुमार, बिहार के सीएम

पढ़ें: गिरिराज का बयान पूरी तरह से असंवैधानिक: एनसीपी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.