Move to Jagran APP

रेल बजट की 10 बातें जो डालेंगी आम आदमी पर प्रभाव

भारतीय रेल देश के विकास की रीढ़ कही जाती है। रेलवे लगभग 14 लाख कर्मचारियों के साथ दुनिया में सबसे ज़्यादा रोज़गार देने वाला विभाग है। इसलिए पूरा रेल बजट हर आमो-खास के बहुत महत्‍व रखता है। लेकिन रेलमंत्री सुरेश प्रभु द्वारा पेश किए गए रेल बजट-2015 में कुछ ऐसीदी t

By Tilak RajEdited By: Published: Thu, 26 Feb 2015 01:01 PM (IST)Updated: Thu, 26 Feb 2015 04:44 PM (IST)
रेल बजट की 10 बातें जो डालेंगी आम आदमी पर प्रभाव

नई दिल्ली। भारतीय रेल देश के विकास की रीढ़ कही जाती है। रेलवे लगभग 14 लाख कर्मचारियों के साथ दुनिया में सबसे ज़्यादा रोज़गार देने वाला विभाग है। इसलिए पूरा रेल बजट हर आमो-खास के बहुत महत्व रखता है। लेकिन रेलमंत्री सुरेश प्रभु द्वारा पेश किए गए रेल बजट-2015 में कुछ ऐसी घोषणाएं भी की गई हैं, जो आम आदमी पर बहुत ज्यादा प्रभाव डालेंगी।

loksabha election banner

रेलवे की माली हालत बेहद खराब होने की चर्चा से शुरू करते हुए सुरेश प्रभु ने रेल बजट पेश करते हुए कहा, कुछ पुर्जे बदलने होंगे, कुछ इंजन बदलने पड़ेंगे। सोशल मीडिया से बजट के लिए हज़ारों सुझाव मिले हैं। अगले पांच वर्षों में रेलवे का कायाकल्प होगा। हालांकि इसके लिए केंद्र और राज्यों की सहभागिता जरूरी है।

विदेशी निवेश से बढ़ेंगे रोजगार के मौके। मौजूदा व्यवस्था में सुधार लाएंगे। रेलवे को सुरक्षित। क्षमता में विस्तार करना 21 मिलियन से 30 मिलियन प्रति टन करेंगे। माल रेलवे को आत्मनिर्भर बनाना होगा

1. यात्री किराए में बढ़ोतरी नहीं

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं की है। हालांकि रेल मंत्रालय ने इसके संकेत पहले ही दे दिए थे। बजट पेश करते हुए कहा कि हम रेल किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं करने जा रहे है। हमने विज्ञापनों के जरिए राजस्व जुटाने का लक्ष्य रखा गया है।

2. स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत

भारतीय रेल को साफ-सुथरा बनाया जाएगा। इसके लिए हम अगल विभाग बनाया की प्लानिंग कर रहे हैं। सफाई के लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। रेल डिब्बों में शौचालयों की हालत में सुधार किया जाएगा। कूड़े-कचरे के लिए डिस्पोजल बैग देने की भी योजना बनाई जा रही है। डिपोजल बिस्टर भी दिया जाएगा। हवाई जहाज की तरह ट्रेनों में भी वैक्यूम टॉयलेट लगाए जाएंगे।

3. हेल्पलाइन नंबर और एप्स

हम नया हेल्पलाइन नंबर 138 शुरू करने जा रहे हैं। हेल्प लाइन एप्स भी जल्द शुरू करने की योजना है। सभी प्रमुख स्टेशनों पर लिफ्ट और एस्कलेटर लगाए जाएंगे। पिकअप एंड ड्रॉ सेवा होगी शुरू। बुजुर्गों के लिए ऑनलाइन व्हील चेयर बुकिंग सुविधा मुहैया कराई जाएगी। वहीं महिला सुरक्षा के लिए हेल्प लाइन नंबर 182 शुरू किया जाएगा।

4. डेबिट कार्ड से मिलेगी टिकट

हमारी योजना डेबिट कार्ड से चलने वाली वेंडिंग मशीन लगाने की है, जिससे लोगों को टिकट लेने में कोई परेशानी न हो। इसके साथ ही आगमन-प्रस्थान के लिए यात्रियों को SMS अलर्ट भेजा जाएगा। ताकि लोगों को रेलवे स्टेशनों पर गाड़ी लेट होने की स्थिति में पेरशानी न हो।

5. खानपान की उचित व्यवस्था

भारतीय रेल अब यात्रियों को स्थानीय व्यंजन भी उपलब्ध कराएगी। टिकट बुक कराते समय ही व्यंजन भी बुक करा सकते हैं। इसके साथ ही फास्ट फूड की सुविधा भी दी जा रही है। ऑनलाइन खाने का ऑर्डर भी कर सकते हैं। यात्री IRCTC की वेबसाइट से खाने का ऑर्डर दे सकेंगे। वहीं कम दामों पर स्वच्छ पानी की उपलब्धता कराई जाएगी। साफ पानी के लिए वाटर वेंडिंग मशीन लगाई जाएंगी।

5. महिलाओं की सुरक्षा के लिए डिब्बों में लगेंगे कैमरे

महिलाओं की सुरक्षा के लिए डिब्बों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना है। लेकिन इसके साथ ही महिलाओं की निजता का भी ध्यान रखा जाएगा। महिलाओं के लिए रेलने सुरक्षा हेल्पलाइन 182 शुरू करने की योजना बना रहा है। महिला रेल यात्रियों के लिए निर्भया फंड का इस्तेमाल होगा।

6. बढ़ाए जाएंगे सवारी डिब्बों

वेटिंग लिस्ट कम करने के सवारी डिब्बों में बढ़ोतरी की जाएगी। अब गाडि़यों में 24 के स्थान पर 26 डिब्बे जोड़े जाएंगे। जनरल डिब्बे बढ़ाए जाएंगे। अपर बर्थ में चढ़ने के लिए नई डिजाइन की सीढि़यां लगाई जाएंगी। सीटों का डिजाइन भी सुविधाजनक बनाया जाएगा।

7. चार महीने पहले बुक होगी रेल टिकट

अब रेल टिकट 120 दिन पहले बुक कर कराई जा सकती है। इससे पहले यह अवधि 60 दिनों की थी। वहीं यदि आप गलती से बिना टिकट लिए ट्रेन में चढ़ गए, तो पांच मिनट में आपको टिकट मिल जाएगी। ऐसी स्थिति में यात्री को जुर्माना नहीं देना पड़ेगा।

8. वाई फाई होंगे 400 रेलवे स्टेशन

रेलवे 400 स्टेशनों पर वाई फाई की सुविधा प्रदान की जाएगी। अब यात्री रेलवे स्टेशनों पर वाई फाई सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। दिल्ली सरकार भी जल्द वाई फाई की सुविधा देने की योजना बना रही है।

9. तेज दौड़ेगी भारतीय रेल

भारतीय रेल को तेज बनाया जाएगा, 9 नए हाई स्पीड कॉरिडोर बनाए जाएंगे। इस पर हाई स्पीड ट्रेन चलेंगी, जिससे लंबी दूरी भी कम समय में तय हो जाएगी। ट्रेनों की स्पीड 160 से 200 किमी प्रतिघंटा करने की योजना है।

10.सौर ऊर्जा पर होगा जोर

रेलवे विभाग अब ऊर्जा संरक्षण पर जोर देगा। रेलवे अब सौर ऊर्जा का विस्तार करने पर विचार कर रहा है। रेलवे स्टेशनों पर सौर ऊर्जा से चलने वाली स्ट्रीट लाइट लगाने की भी योजना है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.