Move to Jagran APP

बाबा के दर्शन को राहुल ने नापे 11 किलोमीटर

बाबा केदार के दर्शनों के लिए उत्तराखंड पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गौरीकुंड से लिनचोली तक का 11 किलोमीटर लंबा सफर पैदल तय किया। यह दूरी उन्होंने पांच घंटे में तय की। राहुल गांधी ने जून 2013 में प्राकृतिक आपदा से तबाह केदार घाटी में राज्य सरकार

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Published: Thu, 23 Apr 2015 11:29 AM (IST)Updated: Thu, 23 Apr 2015 10:18 PM (IST)
बाबा के दर्शन को राहुल ने नापे 11 किलोमीटर

जागरण टीम, गौरीकुंड (रुद्रप्रयाग)। बाबा केदार के दर्शनों के लिए उत्तराखंड पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गौरीकुंड से लिनचोली तक का 11 किलोमीटर लंबा सफर पैदल तय किया। यह दूरी उन्होंने पांच घंटे में तय की। राहुल गांधी ने जून 2013 में प्राकृतिक आपदा से तबाह केदार घाटी में राज्य सरकार द्वारा किए पुनर्निर्माण कार्यों की सराहना की। साथ ही, चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को भी संतोषजनक बताते हुए यात्रा के सफल संचालन की उम्मीद जताई। कांग्रेस उपाध्यक्ष के साथ मुख्यमंत्री हरीश रावत, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, डिप्टी स्पीकर डा. अनुसूईया प्रसाद मैखुरी, काबीना मंत्री डा. हरक सिंह रावत, दिनेश धनै आदि ने भी लिनचोली तक पैदल यात्रा की।
पिछले दिनों लंबी छुट्टियां बिताकर स्वदेश लौटे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भगवान केदार के दर्शनों की इच्छा लेकर उत्तराखंड आए हैं। गुरुवार दोपहर राहुल प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अंबिका सोनी व जितिन प्रसाद के साथ विशेष विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, कैबिनेट मंत्री डा. इंदिरा हृदयेश, यशपाल आर्य, प्रीतम सिंह, दिनेश अग्रवाल, विधायक हीरा सिंह बिष्ट, सुंदरलाल मंद्रवाल एवं पार्टी नेताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

loksabha election banner

राहुल गांधी ने एयरपोर्ट पर उतरते ही सबसे पहले पेशावर कांड के नायक वीरचंद्र सिंह गढ़वाली के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। साथ ही, आजादी की लड़ाई में गढ़वाली के योगदान को याद किया। मुख्यमंत्री व कैबिनेट के अन्य सदस्यों के साथ चारधाम यात्रा पर चर्चा की।
इस दौरान उनके समक्ष 2013 में आई प्राकृतिक आपदा व आपदा के बाद शुरू हुए पुनर्निर्माण के बारे में एक प्रस्तुतीकरण किया गया। राहुल ने आपदा भी पुनर्निर्माण कार्यों पर संतोष जताते हुए प्रदेश सरकार की पीठ थपथपाई। उन्होंने कहा कि सीमित संसाधन व विकट हालात में किए जा रहे कार्य सराहनीय हैं। इसके बाद राहुल ने मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, सांसद जतिन प्रसाद, कांग्रेस सह प्रभारी संजय कपूर के साथ गौरीकुंड के लिए उड़ान भरी।
गौरीकुंड में राहुल का पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ जोरदार स्वागत किया गया। दोपहर करीब एक बजे उन्होंने मुख्यमंत्री व अन्य पार्टी नेताओं के साथ लिनचोली के लिए पैदल यात्रा शुरू की। जींस व टीशर्ट पहने राहुल ने पैदल मार्ग पर काम कर रहे श्रमिकों का उत्साह बढ़ाया, तो छोटी-छोटी दुकानों वाले स्थानीय व्यापारियों से भी मुलाकात की। उन्होंने व्यापारियों से उनके व्यवसाय व सरकार द्वारा की गई यात्रा की व्यवस्थाओं के बारे में फीडबैक भी लिया। लिनचोली की खड़ी चढ़ाई पर तेजी से कदम बढ़ा रहे राहुल जोश से पूरी तरह लबरेज दिखाई दिए।
राहुल व मुख्यमंत्री ने घोड़े-खच्चर वालों व स्थानीय लोगों से मुलाकात की। राहुल को अपने बीच पाकर स्थानीय लोग भी खासे उत्साहित नजर आए। उन्होंने पैदल मार्ग पर श्रद्धालुओं से भी यात्रा इंतजामों के बारे में जानकारी ली। देर शाम करीब 6:10 बजे राहुल गांधी व उनका काफिला लिनचोली पहुंचा। लिनचोली में रात्रि विश्राम करने के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष शुक्रवार सुबह केदारनाथ के लिए रवाना होंगे। साथ ही, केदारनाथ के कपाट खुलने के अवसर पर बाबा के दर्शन करेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.