Move to Jagran APP

दिल्ली-एनसीआर के वायु प्रदूषण पर संसद भी गंभीर

सीपीसीबी ने पर्यावरण मामलों की रिपोर्ट संसदीय समिति को भेजी है।

By Kishor JoshiEdited By: Published: Fri, 19 May 2017 01:01 AM (IST)Updated: Fri, 19 May 2017 01:01 AM (IST)
दिल्ली-एनसीआर के वायु प्रदूषण पर संसद भी गंभीर
दिल्ली-एनसीआर के वायु प्रदूषण पर संसद भी गंभीर

संजीव गुप्ता, नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर की जहरीली होती आब-ओ-हवा को लेकर संसद भी गंभीर हो गई है। पर्यावरण मामलों की संसदीय समिति ने सीपीसीबी (केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड) से हालात की जानकारी मांगी है। सीपीसीबी ने समिति को विस्तृत रिपोर्ट भेज दी है। रिपोर्ट में दिल्ली की आब-ओ-हवा में सुधार जबकि फरीदाबाद और गुरुग्राम में बिगड़ रहे हालातों की जानकारी दी गई है।

loksabha election banner

जानकारी के अनुसार संसदीय समिति को बुधवार को ही भेजी गई इस रिपोर्ट में सीपीसीबी ने जनवरी से अप्रैल 2016 और जनवरी से अप्रैल 2017 के वायु प्रदूषण की तुलनात्मक जानकारी दी है। दिल्ली की एक अलग रिपोर्ट में मई 2015 से मई 2017 तक के आंकड़ों पर माहवार जानकारी दी गई है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि जनवरी 2016 से अप्रैल 2016 के मध्य दिल्ली में सिर्फ सात दिन वायु प्रदूषण इंडेक्स सामान्य स्तर पर रहा। जबकि जनवरी 2017 से अप्रैल 2017 के मध्य 30 दिन वायु प्रदूषण इंडेक्स सामान्य रहा है। इसी तरह 2016 में सात दिन वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर रहा जबकि 2017 में यह एक भी दिन खतरनाक स्तर पर नहीं गया। बहुत खराब स्तर पर भी 2016 में वायु प्रदूषण 47 दिन रहा जबकि 2017 में यह संख्या भी 29 रह गई है।

एनसीआर की रिपोर्ट में बताया गया है कि फरीदाबाद और गुरुग्राम में 2016 के मुकाबले 2017 में वायु प्रदूषण बढ़ गया है। रिपोर्ट में गाजियाबाद व नोएडा सहित हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान के एनसीआर में शामिल अन्य जिलों की स्थिति का जिक्र नहीं किया गया है क्योंकि सीपीसीबी के एयर क्वालिटी मॉनिट¨रग स्टेशन वहां नहीं लगे हैं। रिपोर्ट में सीपीसीबी ने एनसीआर के तमाम जिलों, वहां पर वायु गुणवत्ता मापने के मौजूदा संसाधनों, संसाधन बढ़ाने की योजनाओं सहित दिल्ली- एनसीआर की बढ़ती आबादी तथा उन क्षेत्रों की जानकारी भी दी गई है जहां पर सीपीसीबी, डीपीसीसी (दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति) और मौसम विभाग के एयर क्वालिटी स्टेशन लगे हुए हैं।

 2016 व 2017 के शुरुआती चार महीनों में गुरुग्राम और फरीदाबाद में वायु प्रदूषण का इंडेक्स

2016 गुरुग्राम फरीदाबाद

  • जनवरी 110 273
  • फरवरी 106 139
  • मार्च 97 108
  • अप्रैल 103 147

2017 गुरुग्राम फरीदाबाद

  • जनवरी 206 346
  • फरवरी 147 129
  • मार्च 102 96
  • अप्रैल 165 162

(नोट: पार्टिकुलेट मैटर प्रदूषक तत्व माइक्रोग्राम क्यूबिक मीटर में )

यह भी पढ़ें: CAG report: हवा-पानी ही नहीं जमीन के अंदर तक ठूंस दिया गया प्रदूषण

यह भी पढ़ें: भारत में 12 लाख लोगों की मौत के गुनहगार का अब होगा खात्मा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.