Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब अखबार में छपेगा आयकर जमा ना करने वालों का नाम

    By Atul GuptaEdited By:
    Updated: Wed, 25 May 2016 12:16 AM (IST)

    आयकर विभाग वित्तिय वर्ष 2016-17 के दौरान व्यक्तिगत या कंपनियों के 1 करोड़ या उससे ज्यादा के डिफाल्टरों के नाम को सार्वजनिक करेगा। ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। जानबूझकर दिवालिया घोषित करने और टैक्स ना जमा करने वाले करोड़पति लोगों पर आयकर विभाग सख्त कार्रवाई करने की तैयारी में है। न्यूज एजेंसी पीटीआई की खबर के मुताबिक आयकर विभाग 1 करोड़ या उससे ज्यादा कर देनदारों के नाम सार्वजनिक करने जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग ने 1 करोड़ या उससे अधिक की राशि का आयकर जमा ना करने वालों का नाम, उनका पता, पैन कार्ड नंबर, उनका फोन नंबर और कंपनी के मामलों में शेयर होल्डरों के नाम अखबारों में छापने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग ने देशभर में ऐसे 67 लोगों के नाम भी चुन लिए हैं जिन्होंने आयकर नहीं भरा है।

    इससे पहले आयकर विभाग सिर्फ उन लोगों के नाम सार्वजनिक करती थी जिनपर 20 से 30 करोड़ का आयकर बाकी रहता था, लेकिन अब आयकर विभाग ने 1 करोड़ या उससे अधिक का कर ना देने वालों के खिलाफ भी ये मुहीम शुरू कर दी है।

    जानकारी के मुताबिक तय किया गया है कि आयकर विभाग वित्तिय वर्ष 2016-17 के दौरान व्यक्तिगत या कंपनियों के 1 करोड़ या उससे ज्यादा के डिफाल्टरों के नाम को सार्वजनिक करेगा।

    पढ़ें- आयकर अधिकारियों-कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन