अब अखबार में छपेगा आयकर जमा ना करने वालों का नाम
आयकर विभाग वित्तिय वर्ष 2016-17 के दौरान व्यक्तिगत या कंपनियों के 1 करोड़ या उससे ज्यादा के डिफाल्टरों के नाम को सार्वजनिक करेगा। ...और पढ़ें

नई दिल्ली। जानबूझकर दिवालिया घोषित करने और टैक्स ना जमा करने वाले करोड़पति लोगों पर आयकर विभाग सख्त कार्रवाई करने की तैयारी में है। न्यूज एजेंसी पीटीआई की खबर के मुताबिक आयकर विभाग 1 करोड़ या उससे ज्यादा कर देनदारों के नाम सार्वजनिक करने जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग ने 1 करोड़ या उससे अधिक की राशि का आयकर जमा ना करने वालों का नाम, उनका पता, पैन कार्ड नंबर, उनका फोन नंबर और कंपनी के मामलों में शेयर होल्डरों के नाम अखबारों में छापने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग ने देशभर में ऐसे 67 लोगों के नाम भी चुन लिए हैं जिन्होंने आयकर नहीं भरा है।
इससे पहले आयकर विभाग सिर्फ उन लोगों के नाम सार्वजनिक करती थी जिनपर 20 से 30 करोड़ का आयकर बाकी रहता था, लेकिन अब आयकर विभाग ने 1 करोड़ या उससे अधिक का कर ना देने वालों के खिलाफ भी ये मुहीम शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक तय किया गया है कि आयकर विभाग वित्तिय वर्ष 2016-17 के दौरान व्यक्तिगत या कंपनियों के 1 करोड़ या उससे ज्यादा के डिफाल्टरों के नाम को सार्वजनिक करेगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।