Move to Jagran APP

राजधानी में कोहरे ने नहीं बरती रियायत

नई दिल्ली। कोहरे की वजह से दूसरे दिन भी रेल परिचालन बुरी तरह से प्रभावित रहा। लंबी दूरी के साथ-साथ लोकल ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं। जिससे दफ्तर व रोजाना कारोबार के सिलसिले में सफर करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जहां ट्रेनें घंटों देरी से अपने गंतव्य पर पहुंच रही हैं। वहीं नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली

By Edited By: Published: Wed, 18 Dec 2013 07:46 AM (IST)Updated: Wed, 18 Dec 2013 09:56 AM (IST)
राजधानी में कोहरे ने नहीं बरती रियायत

नई दिल्ली। कोहरे की वजह से दूसरे दिन भी रेल परिचालन बुरी तरह से प्रभावित रहा। लंबी दूरी के साथ-साथ लोकल ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं। जिससे दफ्तर व रोजाना कारोबार के सिलसिले में सफर करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जहां ट्रेनें घंटों देरी से अपने गंतव्य पर पहुंच रही हैं। वहीं नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली सहित राजधानी के अन्य प्रमुख स्टेशनों से कई ट्रेनें काफी देरी से रवाना हुईं। दिल्ली-एनसीआर से काफी संख्या में नौकरी व अन्य कारोबार करने वाले लोग ट्रेन के माध्यम से आवाजाही करते हैं। लेकिन, पिछले दो दिनों से कोहरे की वजह से ट्रेनों की टाइम टेबल बिगड़ गई है। जहां लंबी दूरी की ट्रेनें दो से छह घंटे विलंब से चल रही हैं। वहीं पैसेंजर गाड़ियां भी आधे घंटे से दो घंटे की देरी से चल रही है। जिससे स्थानीय यात्रियों को दफ्तर पहुंचने में देरी हो रही है। नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली सहित सभी प्रमुख रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म पर ट्रेन का इंतजार करने वालों की भीड़ लगी हुई है। जो लोग प्लेटफॉर्म टिकट लेकर अपने सगे संबंधियों को ट्रेन पर बिठाने के लिए रेलवे स्टेशन पर पहुंच रहे हैं, उन्हें भी परेशानी उठानी पड़ रही है। स्टेशनों के पूछताछ काउंटर पर ट्रेन के बारे में जानकारी लेने के लिए यात्रियों की भारी भीड़ लग रही है।

loksabha election banner

दूसरे दिन भी कोहरे से हवाई उड़ानें रहीं प्रभावितराजधानी में कोहरे ने बुधवार को भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इससे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (आइजीआइ) पर विमान सेवाएं दोबारा से चरमरा गईं। मंगलवार रात से ही एयरपोर्ट पर दोबारा से घना कोहरा छाने लगा था। सुबह तक रनवे पर दृश्यता का स्तर काफी गिर गया। नतीजतन हवाई यातायात बाधित रहा। मंगलवार को कई उड़ानें रद्द की गईं और कई को दूसरे एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट किया गया। जबकि 200 से ज्यादा विमान 45 मिनट से तीन घंटे की देरी से उड़े। इन कारणों से एयरपोर्ट पर यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। दिन चढ़ने के बाद कोहरा कम हुआ। इसके बाद उड़ानों का दोबारा से नियमित संचालन किया गया। एयरपोर्ट मौसम विभाग के मुताबिक अभी कुछ और दिन राजधानी में मौसम का यही हाल रहेगा। अधिकारियों ने बताया कि रात होते ही कोहरा पड़ना शुरू हो गया था। आधी रात बाद कोहरे की परत ने दोबारा से आइजीआइ एयरपोर्ट को ढक लिया। घने कोहरे के कारण रात 1.30 बजे रनवे पर सामन्य दृश्यता का स्तर 200 मीटर से भी नीचे चला गया था।

सड़कों पर कोहरा कहीं न बन जाए काल!राजधानी में कोहरे की वजह से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने कमर कस ली है। दिल्ली पुलिस ने दुर्घटना संभावित मार्गो की पहचान कर गश्त बढ़ा दी है। वाहन चालकों से अपील की गई है कि वाहन तेज गति में ना चलाएं। साथ ही खराब होने पर सड़कों पर खड़ी गाड़ियों को तत्काल हटाने के लिए पीसीआर वैन तथा क्त्रेनों को अलर्ट किया गया है। यातायात पुलिस अधिकारियों के अनुसार सड़क पर कम दृश्यता के कारण कोहरे में दुर्घटना की संभावना अधिक होती है। कड़कड़ाती सर्दी में वाहन चलाना पहले ही मुश्किल होता है। उस पर कोहरे में अचानक सामने आया वाहन परेशानी का सबब बन सकता है। इसलिए वाहन चालकों को चाहिए कि कोहरे में गाड़ी चलाते समय हमेशा सड़क पर ध्यान रखें। दिल्ली में प्रति वर्ष करीब दो हजार लोग सड़क दुर्घटनाओं का शिकार बनते हैं। इनमें से कई दुर्घटनाओं की वजह सड़क पर खड़े वाहन तथा कोहरा भी होता है।

पढें़: दिल्ली-एनसीआर में छाया घना कोहरा, आवागमन प्रभावित

रेलवे ने किए व्यापक इंतजामकोहरे की वजह से यात्रियों की परेशानी दूर करने के लिए रेलवे ने व्यापक इंतजाम किए हैं। पूछताछ के लिए तैनात किए गए अधिकारियों तथा पूछताछ काउंटर पर ड्यूटी देने वाले कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि वे यात्रियों का हर संभव सहयोग करें।

बड़े आकार के डिस्पले बोर्ड:पूछताछ काउंटर पर लंबी लाइन नहीं लगे, इसके लिए सभी रेलवे स्टेशनों पर बड़े आकार के डिस्पले बोर्ड भी लगाने की योजना है। जिससे कि स्टेशन परिसर में प्रवेश करते ही यात्रियों को अपनी ट्रेन व अन्य जरूरी सूचना मिल जाए।

टिकट वापसी के अतिरिक्त काउंटर:कई यात्री ऐसे होते हैं जिन्हें ट्रेन बदलनी होती है। इसके लिए वो पहले से आरक्षण कराए होते हैं। इस तरह के यात्रियों को ट्रेन देरी से चलने से अपनी यात्र स्थगित करनी पड़ती है। कोहरे से कई ट्रेनें अचानक रद कर दी जाती हैं और यात्रियों को यात्र स्थगित करनी पड़ती है। इन यात्रियों को टिकट वापसी में परेशानी न हो। इसके लिए तीन घंटे से अधिक विलंब से चलने वाली ट्रेनों के टिकट पर धन वापसी के लिए काउंटर खोलने की घोषणा की गई है।

-कोहरे की वजह से प्रभावित ट्रेनों के यात्रियों की सहायता व उन्हें जरूरी सूचना उपलब्ध कराने के लिए व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं। -नीरज शर्मा, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, उत्तर रेलवे

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.