Move to Jagran APP

सड़कों जैसा हो रेल लाइनों का विस्तार : नीति आयोग

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा,'हमे रेलवे में भी एनएचडीपी और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना जैसी योजनाओं की जरूरत है।'

By Suchi SinhaEdited By: Published: Mon, 20 Feb 2017 03:40 PM (IST)Updated: Mon, 20 Feb 2017 07:23 PM (IST)
सड़कों जैसा हो रेल लाइनों का विस्तार : नीति आयोग
सड़कों जैसा हो रेल लाइनों का विस्तार : नीति आयोग

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। आजादी के बाद जिस तरह से देश में सड़कों का जाल फैला है, वैसा विस्तार रेलवे का नहीं हुआ। यह बात नीति आयोग को खटक गई है। इसलिए उसने रेलवे से कहा है कि वह राष्ट्रीय राजमार्ग विकास कार्यक्रम तथा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की भांति देश के कोने-कोने तक रेल लाइनों का जाल फैलाने के लिए एक राष्ट्रीय योजना तैयार करे।

prime article banner

पिछले दिनों विस्तारित रेलवे बोर्ड की एक बैठक में नीति आयोग की ओर से इस तरह का प्रस्ताव पेश किया गया। रेल मंत्रालय के एक अधिकारी के अनुसार आयोग ने कहा है कि आजादी के इतने वर्षो बाद भी पूर्वोत्तर तथा ओडिशा के अनेक इलाकों में रेल लाइन नहीं पहुंची है। लिहाजा हमें रेलवे में भी राष्ट्रीय राजमार्ग विकास कार्यक्रम (एनएचडीपी) तथा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) जैसी योजनाओं की जरूरत है। जब तक हम देश के सभी जिलों में रेल नेटवर्क के विस्तार की योजना नहीं बनाते और इसे राष्ट्रीय प्राथमिकता में नहीं लाते तब तक देश के सभी लोगों को किफायती, सुगम और पर्यावरण अनुकूल यातायात सुविधा का लाभ नहीं मिल सकता।

अधिकारियों के मुताबिक नीति आयोग इस योजना को रेलवे की सामान्य योजना से एकदम अलग रखने के पक्ष में है। ठीक वैसे ही जैसे एनएचडीपी को पीडब्लूडी व एनएचएआइ द्वारा बनाई जाने वाली सामान्य सड़क योजनाओं से एकदम अलग रखा गया। राष्ट्रीय राजमार्ग विकास कार्यक्रम (एनएचडीपी) तथा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) की शुरुआत वर्ष 2000 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल के दौरान की गई थी। एनएचडीपी के तहत कुल चार, छह और आठ लेन के 46,635 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गो के निर्माण की योजना बनाई जा चुकी है। जिसमें से 25,726 किलोमीटर राजमार्गो का निर्माण हो चुका है, जबकि 10767 किलोमीटर सड़कें निर्माणाधीन हैं।

इसी तरह पीएमजीएसवाई के तहत शामिल 1,58,891 गांवों में से 84,414 गांवों को जोड़ने के लक्षित 3,67,693 किलोमीटर में से 2,09,570 किलोमीटर नई सड़कों का निर्माण किया जा चुका है। जबकि 3,74,844 किलोमीटर पुरानी सड़कों में से 1,40,930 किलोमीटर सड़कों का उच्चीकरण किया जा चुका है। इस समय पीमजीएसवाई के तहत रोजाना औसतन लगभग 133 किलोमीटर सड़कों का निर्माण हो रहा है।यही नहीं, आयोग रेलवे के यात्री यातायात में बढ़ोतरी किए जाने तथा एयरलाइनों के साथ मुकाबला किए जाने के पक्ष में भी है। ताकि संपन्न वर्ग के लोगों को प्रतिस्प‌र्द्धी दरों पर आरामदेह यात्रा की सुविधा दी जा सके। लंबे अरसे से रेलवे के यात्री यातायात में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें: नीति आयोग तीन वर्षीय कार्ययोजना को जल्द देगा अंतिम रूप

यह भी पढ़ें: समुद्र के नीचे से भी गुजरेगी मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.