Move to Jagran APP

ड्रग्‍स रैकेट: पूछताछ के लिए ईडी के सामने पेश हुए मजीठिया

छह हजार करोड़ के नशा तस्करी रैकेट मामले में राजस्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया शुक्रवार 10:20 बजे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए। ईडी ने पूर्व मंत्री सरवन सिंह फिल्लौर के बेटे दमनबीर सिंह फिल्लौर को भी पूछताछ के लिए अपने कार्यालय में बुलाया है। दोनों से पूछताछ जारी

By Sanjay BhardwajEdited By: Published: Fri, 26 Dec 2014 10:40 AM (IST)Updated: Fri, 26 Dec 2014 02:27 PM (IST)
ड्रग्‍स रैकेट: पूछताछ के लिए ईडी के सामने पेश हुए मजीठिया

जलंधर। छह हजार करोड़ के नशा तस्करी रैकेट मामले में राजस्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया शुक्रवार 10:20 बजे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए। ईडी ने पूर्व मंत्री सरवन सिंह फिल्लौर के बेटे दमनबीर सिंह फिल्लौर को भी पूछताछ के लिए अपने कार्यालय में बुलाया है। दोनों से पूछताछ जारी है।

loksabha election banner

इस बीच, कांग्रेस व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मजीठिया के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस के जिला प्रधान राजिंदर बेरी सहित कांग्रेस व एबीवीपी कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है।

इससे पूर्व, मजीठिया के ईडी दफ्तर पहुंचने से लगभग 20 मिनट पहले अकाली विधायक परगट सिंह भी दफ्तर के बाहर पहुंचे। यहां पहुंचने पर अपनी सफाई में उन्होंने कहा कि वह तो बिल्डिंग मालिक के पास चाय पीने के लिए आए हैं।

बता दें, मजीठिया मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की पुत्रवधु केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल के भाई हैं। उनको ड्रग तस्करी मामले में ईडी ने गत सप्ताह समन जारी किया था। उसके बाद पंजाब की राजनीति में एकदम उबाल आ गया है।

कांग्रेस विधानसभा में नशे के मुद्दे पर अकाली-भाजपा सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ले आई। कांग्रेस को उम्मीद थी कि इस मुद्दे पर भाजपा उसका साथ देगी, लेकिन भाजपा ने उसका साथ नहीं दिया और अविश्वास प्रस्ताव गिर गया।

हालांकि भाजपा ड्रग तस्करी मामले में मजीठिया के इस्तीफे की लगातार मांग कर रही है। इससे पूर्व ईडी का समन जारी होने पर कैबिनेट मंत्री सरवन सिंह फिल्लौर का इस्तीफा हो चुका है। इसके अलावा सीपीएस अविनाश को भी ईडी ने समन जारी किया था। कांग्रेस उनके इस्तीफे की भी मांग कर रही है।

ऐसे आया था मजीठिया का नाम सामने

- 11 नवंबर 2013 को पूर्व डीएसपी जगदीश भोला गिरफ्तार

- 23 जनवरी 2014 को ईडी ने पहली बार भोला से चंडीगढ़ में पूछताछ की, उसने मजीठिया का नाम लिया

- इसके बाद अकाली नेता व होटलियर मनजिंदर सिंह उर्फ बिद्दट्टू औलख व जगजीत चाहल की गिरफ्तारी हुई। दोनों मजीठिया के नजदीकी। चाहल को हाल ही मिली है जमानत

- औलख, चाहल व बिद्दट्टू के पिता रिटायर्ड स्कूल टीचर प्रताप सिंह से पूछताछ में भी आया मजीठिया का नाम सामने

- मामले में पूर्व मंत्री सरवन सिंह फिल्लौर, बेटे दमनबीर सिंह फिल्लौर, सीपीएस अविनाश चंद्र, सांसद संतोख चौधरी, होटलियर कमलजीत हेयर का नाम सामने आया, इनसे हो चुकी है पूछताछ

ये सवाल, जिनका देना है मजीठिया ने जवाब

- पिछले सात साल में प्रापर्टी व कारोबार में कहां-कहां निवेश किया?

- परिवार व खुद के पास कुल कितनी संपत्ति है। पंजाब, पंजाब से बाहर व विदेश में कुल कितनी संपत्ति है?

- ड्रग रैकेट में नामजद बिद्दट्टू औलख, जगजीत चाहल व जगदीश भोला के साथ क्या संबंध है। क्या आरोपियों से कोई कारोबारी संबंध भी है?

- ड्रग रैकेट में नामजद एनआरआइ सत्ता, पिंदी व लाड्डी से क्या संबंध है?

- सत्ता मजीठिया की शादी में शरीक होने के लिए आया था, उसे यहां मजीठिया के आधिकारिक आवास में जगह कैसे मिली?

- सत्ता को हर बार पंजाब आने पर गनमैन, गाड़ी व ड्राइवर क्यों मुहैया करवाया जाता था?

- क्या सत्ता के ड्रग कारोबार में नामजद होने के बारे में पहले से ही जानकारी थी?

- तीनों आरोपी एनआरआइ से कुल कितनी बार मुलाकातें की। इनमें से ऐसी मुलाकातें कितनी हैैं, जो विदेश में की।

- कुल कितनी बार विदेशी दौरा किया। कौन-कौन से देश में गए व किन-किन खास लोगों से मिले।

- साल 2007 के विधानसभा चुनाव में सत्ता मजीठिया के लिए चुनाव एजेंट कैसे बना?

अब तक क्या हुआ

- 500 से ज्यादा नाम आए सामने, 250 लोगों से हुई पूछताछ

- लगभग 70 एनआरआइज से भी हुई पूछताछ

- 21 मार्च 2014 को जगदीश भोला के खिलाफ प्रिवेंशन आफ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत चार्जशीट दायर

पढ़ें : जी हां ! अब आप भी दीजिए नशामुक्ति पर पीएम को सुझाव

पढ़ें : पांच तख्त साहिबान में लंगर की सेवा करेंगे मजीठिया


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.