Move to Jagran APP

महोबा में महाकौशल एक्सप्रेस की आठ बोगी पटरी से उतरीं, 50 से अधिक घायल

महाकौशल एक्सप्रेस के पीछे के सात डिब्बे बुधवार देर रात 2.14 बजे महोबा के नजदीक पटरी से नीचे उतर गए। हादसे में 50 से अधिक यात्री घायल हो गए।

By amal chowdhuryEdited By: Published: Thu, 30 Mar 2017 08:10 AM (IST)Updated: Thu, 30 Mar 2017 05:41 PM (IST)
महोबा में महाकौशल एक्सप्रेस की आठ बोगी पटरी से उतरीं, 50 से अधिक घायल
महोबा में महाकौशल एक्सप्रेस की आठ बोगी पटरी से उतरीं, 50 से अधिक घायल

महोबा (जेएनएन)।  पांच माह पहले हुए कानपुर के पुखरायां रेल हादसे की याद एक बार फिर ताजा हो गईं। यहां गनीमत रही हादसा भयावह रूप नहीं ले सका। झांसी-इलाहाबाद ट्रेन मार्ग पर गुरुवार तड़के महाकौशल एक्सप्रेस जबलपुर से नई दिल्ली की ओर जा रही थी। अभी ट्रेन महोबा रेलवे स्टेशन पर कुछ समय ठहरने के बाद आगे बढ़ी ही थी कि 12.50 किलोमीटर दूर पर ही तडके 2.20 बजे गाड़ी में तेज आवाज के साथ उसके आठ डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए, इसमें चार एसी कोच पलट गए। रेलवे ट्रैक करीब 100 मीटर तक उखड़ गया। इस बीच गाड़ी बाकी के 11 डिब्बों को लेकर एक किलोमीटर दूर तक चली गई। हादसा देख वहां अधिकारियों तक के रोंगटे खड़े हो गए। करीब 50 लोगों से अधिक लोग घायल हो गए। इसमें दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें झांसी रेफर किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर दोपहर को स्वास्थ मंत्री घटना का जायजा लेने पहुंच गए तथा घायलों से हालचाल लिए। उन्हें आर्थिक मदद के रूप में चेक भी प्रदान की।

loksabha election banner


जबलपुर से दिल्ली की ओर जाने वाली महाकौशल एक्सप्रेस का निश्चित समय महोबा स्टेशन पहुंचने का 12.58 बजे है। गुरुवार को गाड़ी लेट थी और यह 02.7 बजे महोबा रेलवे स्टेशन पहुंची। यहां दो मिनट रुकने के बाद आगे चल दी। स्टेशन से अभी 12.50 किलो मीटर दूर ही पहुंची थी कि 2.20 बजे तेज आवाज के साथ गाड़ी के पीछे के आठ कोच पटरी से नीचे उतर गई। गाड़ी के गार्ड जेके चौबे ने बताया कि गाड़ी सामान्य रफ्तार करीब साठ किलो मीटर की स्पीड से जा रही थी। अचानक गड़गड़ाहट की आवाज हुई और डिब्बे में अंधेरा छा गया। धक्का लगने से वह डिब्बे में ही में गिर गये। गाड़ी के आठ कोच खराब हुए हैं, इसमें से चार कोच एसी के हैं। इसमें दो एसी थर्ड के हैं। तथा एक एसी टू का व चौथा कोच आधा एसी फस्ट और आधा एसी सेकेंड का है। दो कोच जीएस, एक कोच एसएलआर है। 


अधिकारियों के अनुसार गाड़ी में सामान्य क्षमता के अनुसार यात्री सवार थे। घटना महोबा रेलवे स्टेशन से गाड़ी गुजरने के 13 मिनट बाद हो गई। सबसे पहले रेलवे स्टेशन पर गार्ड ने इसकी सूचना दी। ठीक तीन बजे रेलवे इंजीनियरों की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई थी। टीम में शामिल सीडब्ल्यूआई, पीके सिंह, एडीईएन एससी गिरी ने राहत कार्य शुरु करा दिया। इसके बाद प्रशासन सूचना मिलने पर करीब तीन बजे घटनास्थल पर महोबा एसपी गौरव सिंह पहुंच गए। घायलों को कोच से निकाल कर उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस, डायल 100 वाहनों को लगाया गया। सुबह साढ़े पांच बजे तक सभी घायल यात्रियों को सदर अस्पताल पहुंचा दिया गया था। यहां दो यात्रियों की हालत गंभीर होने पर उन्हें डाक्टरों ने झांसी रेफर कर दिया था। सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी में


महाप्रबंधक- उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद, अजय कुमार मिश्रा। डीआरएम झांसी- अशोक कुमार मिश्रा, डीआईजी आरपीएफ आशीष मिश्रा, मंडलायुक्त चित्रकूटधाम मंडल बांदा मुरली मनोहर, डीआईजी ज्ञानेश्वर तिवारी मौके पर पहुंच गए थे। डीआरएम झांसी अशोक कुमार ने बताया कि घटना के कारणों की जांच कराई जा रही है। अधिकारियों ने पटरी के टूटे हिस्से के आसपास को घेर कर उसकी जांच शुरु कर दी थी। दोपहर साढ़े 11 बजे हेलीकाप्टर से स्वास्थ मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह महोबा पुलिस लाइन पहुंचे। यहां से सबसे पहले सदर अस्पताल पहुंचे और रेल हादसे के घायलों का हालचाल लिया। उन्होंने घायलों को 25-25 हजार रुपये की आर्थिक मदद की चेक दी। 11 घायलों को स्वयं चेक दी। साथ ही दो गंभीर रुप से घायलों को 50-50 हजार रुपये की चेक दी गई। हादसे में करीब पचास लोग घायल हुए हैं।

एनडीआरएफ की टीम मौके पर: राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की 47 लोगों की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। टीम ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है। एनडीआरएफ के आरपी सिंह ने कहा कि अभी तक किसी के मारे जाने की और ट्रेन के भीतर फंसे होने की खबर नहीं है।

देखें तस्वीरें : महोबा में महाकौशल एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरे

सीएम योगी ने सिद्धार्थ नाथ सिंह को महोबा भेजा 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्रेन दुर्घटना को गंभीरता से लिया है। उन्होंने प्रदेश के स्वास्थ्य तथा चिकित्सा मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह को तत्काल दुर्घटना स्थल पर जाने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही मंत्री को वहां पर चिकित्सा के साथ राहत कार्य पर निगरानी रखने का भी निर्देश दिया है। 

हेल्पलाइन नंबर 

रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, झांसी हेल्प लाइन नंबर- 0510-1072 ,ग्वालियर हेल्प लाइन नंबर- 0751-1072, बांदा हेल्प लाइन नंबर- 05192-1072।

तस्वीरें : महोबा में महाकौशल एक्सप्रेस की 7 बोगियां बेपटरी, 45 घायल, राहत कार्य जारी

झांसी रेफर किये गए घायल यात्री- 

1- संजीव कुमार पुत्र सत्य प्रकाश निवासी विजय नगर, गाजियाबाद। 

2. मनोज कुमार पुत्र कामता पलवल, हरियाणा।   

3. अंतूराम पुत्र भरोसी, निवासी मुरैना, मध्य प्रदेश। 

4. भैया पुत्र बैजूराम, निवासी खखरौल, ललितपुर। 

अन्य घायलों में- 

. प्रमोद पुत्र खोखा, निवासी गालियर मध्यप्रदेश। 

. रेनू पत्नी प्रवेश, निवासी पंचोट कालोनी ग्वालियर। 

. धुनका पुत्री रेनू, साथ में एक बच्चा भी है। 

. प्रदीप कुमार पुत्र एनके वर्मा, निवासी ओखला जी नगर, दिल्ली। 

. शिवकरन द्विवेदी, निवासी पददूर निवाड़ी मध्यप्रदेश। 

. आरके एन पाल पुत्र केसीएन पाल, निवासी सतना, मध्यप्रदेश। 

. मुसर्रफ पुत्र असद हुसैन खान, निवासी व्हाइट हाउस कंपाउंड गया, मध्यप्रदेश। 

. आरकेएन पाल की पत्नी ममता पाल। 

. रामेश्वर पुत्र लल्लू, निवासी इमिलाही छतरपुर, मध्यप्रदेश। 

. रामसिंह पुत्र बाबू, निवासी नेतौना दतिया, मध्यप्रदेश। 

, जयकरन सिहं पुत्र सौखी लाल, निवासी कर्वी चित्रकूट। 

. ओम प्रकाश, पुत्र दयाराम, निवासी बिटौना दतिया मध्य प्रदेश, 

. मंगल पुत्र मइयादीन, निवासी पठा महोबा। 

,. किशोरी पुत्र मलखान, निवासी पठा महोबा। 

. मोहन मलिक पुत्र महेन्द्र मलिक, निवासी सोनीपत हरियाणा। 

. विकास पंवार पुत्र प्रदीप, निवासी सतना, मध्यप्रदेश। 

. मोहम्मद मुस्ताक पुत्र मोहम्मद नवी, निवासी सतना मध्य्रदेश। 

. जितेन्द्र गुप्ता पुत्र खेमचंद्र गुप्ता, छजवन पुरा महोबा। 

. कमलेश पुजत्र मानिक लाल, निवासी टिकरिया अजनर। 

. दिनेश प्रसाद पुत्र गोपीनाथ गांव मढ़ा थाना रामपुर नेकी, सिरड़ी। 

. प्रिया सिंह, पत्नी पीएस सिंहा, सिरवाढ़ी मध्यप्रदेश। 

. वेदपाल पुत्र श्याम सिंह, बीरेन्द्र नगर भिंड। 

. अमर सिंह पुत्र इंद्रपाल सिंह, समन बाजार भोगल नैती, दिल्ली। 

. सुरेन्द्र सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह, दीनदयाल नगर ग्वालियर मध्यप्रदेश। 

. अंकित पुत्र मूलचंद्र, क्योटरा, बांदा। 

. सीता देवी पत्नी केएल अग्रवाल हिसार हरियाणा। 

. श्रीकांत पुत्र मुन्ना लाल, मुस्करा हमीरपुर। 

. अर्जुन दास पुत्र संतलाल, चित्रकूट। 

. रावत पुत्र संतूलाल बुधबिहार दिल्ली। 

. गीता देवी पत्नी अर्जुनदास, हिसार हरियाणा। 

. अनिल द्विवेदी पुत्र रामबिलास, पदारथपुर बांदा। 

. मुकेश अग्रवाल,पुत्र केएल अग्रावाल, हिसार हरियाणा। 

,  प्रेमा देवी, पत्नी रावरामल, बुधबिहार नई दिल्ली। 

. चमेली पत्नी मुकुंदीलाल, सीतापुर दिल्ली। 

. रावतगिरी पुत्र संतराम, बुधबिहार दिल्ली। 

. लेखराज पुत्र महेन्द्र सिंह, ग्राम ब्रांंडा ग्रेटर नोयडा। 

. रेखा अग्रावाल पत्नी मुकेश अग्रावाल हिसार हरियाणा।   

फिलहाल किसी के मरने की कोई सूचना नहीं है। 4 एसी कोच कई फुट गहरी खाई में गिर गए। दुर्घटना से सोए हुए यात्रियों को जोरदार झटका लगा और चीख-पुकार मच गई।

यह भी पढ़ें: गहरी खाई में गिरी कार, चमत्कार से बची दो जिंदगियां

दुर्घटनाग्रस्त डिब्बों में 4 एसी और 3 सामान्य यात्री कोच हैं। घने अंधेरे में बचाव-राहत कार्य शुरू किया गया था। महोबा के डीएम और एसपी मौके पर पहुंच चुके हैं। एसपी गौरव सिंह के मुताबिक अभी तक दुर्घटना में किसी के जान जाने की जानकारी नहीं है। अब तक हादसे की वजह सामने नहीं आई है। कोचों से सभी यात्रियों को निकाल लिया गया है। हादसे में अभी तक किसी के मरने की सूचना नहीं है।

यह भी पढ़ें: चंपावत में ट्रक और कार की भिड़ंत में पति-पत्नी की मौत, पांच घायल

हेल्पलाइन नंबर जारी: झांसी- 0510-1072
ग्वालियर- 0751-1072
बांदा- 05192-1072
मथुरा- 0565-2402008, 2402009
इलाहाबाद- 0532-1072, 2408149
कानपुर- 0512 1072, 2323015 ,16,18


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.