Move to Jagran APP

किसान का कमाल: यहां आदिवासियों की झोपड़ी के आगे लग्जरी होटल भी फेल

वाकई में यह हैरान के साथ ही दिलचस्‍प भी है। शकील रिजवी नामक किसान ने यह कमाल कर दिखाया है।

By Pratibha KumariEdited By: Published: Sun, 18 Feb 2018 12:39 PM (IST)Updated: Sun, 18 Feb 2018 12:44 PM (IST)
किसान का कमाल: यहां आदिवासियों की झोपड़ी के आगे लग्जरी होटल भी फेल
किसान का कमाल: यहां आदिवासियों की झोपड़ी के आगे लग्जरी होटल भी फेल

रीतेश पांडेय, जगदलपुर। नक्सलियों के आतंक के चलते छत्तीसगढ़ में जिस बस्तर में आम व्यक्ति भी जाने से हिचकता रहा है, वहां आज विदेशी पर्यटक तक डेरा जमाते देखे जा रहे हैं। लाखों-करोड़ों खर्च कर बड़े-बड़े लग्जरी रिसॉर्ट तैयार करने के बाद भी राज्य पर्यटन विभाग यहां कभी भी पर्यटकों को आकर्षित नहीं कर सका, लेकिन एक साधारण से किसान ने बस्तर के एक नहीं, पांच-पांच गांवों को पर्यटन केंद्र में तब्दील कर दिखाया।

loksabha election banner

आदिवासी अपने घरों में दे रहे 'पेइंग गेस्ट' सुविधा
जगदलपुर ब्लॉक के ग्राम पराली के किसान शकील रिजवी ने यह कमाल कर दिखाया है। उन्होंने न केवल इस ब्लॉक के पांच गांवों को पर्यटन हब के रूप में विकसित कर दिया है, वरन विदेशी सैलानियों को भी यहां लाने में कामयाब हो गए हैं। सभी विदेशी पर्यटक ग्रामीणों के घर पेइंग गेस्ट के रूप में ठहरते हैं। आदिवासियों की संस्कृति को करीब से देखते हैं, समझते हैं, घूमते-फिरते, खाते-पीते हैं। इससे ग्रामीणों को अतिरिक्त आमदनी भी हो रही है।

ऐसे आया आइडिया
शहर से 18 किलोमीटर दूर पराली के शकील प्रकृति से काफी लगाव रखते हैं इसीलिए शहर छोड़कर यहां आकर बस गए। तीन एकड़ कृषि भूमि से सब्जी उगाकर घर-गृहस्थी चलाते हैं। वर्ष 2006 के आसपास नेतानार हाट बाजार में उन्हें स्विटजरलैंड के कुछ सैलानी मिल गए। बातचीत की तो लगा कि इनमें आदिवासी संस्कृति को समझने, उनका रहन-सहन, परंपरा, उत्सव आदि के बारे में जानने की जिज्ञासा है। तभी विचार आया कि क्यों न इन्हें गांवों में ही ठहराया जाए ताकि वे आदिवासी संस्कृति को समझ सकें।

धुरवा संस्कृति खींच लाई इटली के विली को
करीब एक सप्ताह से ग्रामीण बुधराम के घर ठहरे इटली के पेशेवर फोटोग्राफर विली से मिलने जब हम शकील के साथ इस गांव में पहुंचे तो नजारा देखने लायक था। विली आदिवासी परिधान पहने हुए थे और आदिवासियों के बीच पूरी तरह घुल मिल गए थे। विली ने बताया कि बस्तर के धुरवा जनजातीय समाज का अध्ययन उन्हें यहां खींच लाया। मुर्गा लड़ाई से लेकर जात्रा, सल्फी, लांदा व चापड़ा चटनी सभी का लुत्फ वे ले चुके हैं। वह कहते हैं, उन्होंने जो तस्वीरें ली हैं और जो अनुभव किया है, उसे इटली की एक मैग्जीन में प्रकाशित करवाएंगे। और यहां से जाने के बाद अपने मित्रों को भी यहां आने के लिए कहेंगे।

कच्चे घरों में बना रखे हैं अतिरिक्त कमरे
पहली बार शकील ने जर्मनी के दो पर्यटकों को धुरवा आदिवासी के घर ठहराया, दोनों काफी खुश थे। सप्ताह भर पांच गांवों का भ्रमण करने के बाद जाते समय दोनों ने ग्रामीणों को अच्छे खासे रुपए दिए। इसके बाद शकील ने एक-एक कर नेतानार, गुड़िया, नानगूर, छोटेकवाली, बोदेल आदि गांवों को भी इस देसी पर्यटन हब से जोड़ लिया। प्रेरित करने पर कई ग्रामीणों ने अपने घरों में एक-एक अतिरिक्त कमरे भी बनवा लिए। अब तो आलम यह है कि हर साल 50-60 पर्यटक शकील के पास आते हैं, जिन्हें बस्तर के विभिन्न् ग्रामों में ठहराया जाता है। इन पर्यटकों को होटल में ठहरना पसंद नहीं, इन्हें बिलकुल नया तर्जुबा चाहिए जो कि इन आदिवासियों के घर में ही उन्हें मिलता है।

बन गए गाइड
शकील अब मान्यता प्राप्त गाइड भी बन गए हैं। वह बताते हैं कि इन गांवों में अब तक कई देशों के सैकड़ों सैलानी आ चुके हैं। यहां से लौटने के बाद ये सैलानी विदेशों से अपने मित्रों को भी यहां भेजते हैं।

हम करेंगे पूरी मदद
यह अत्यंत सराहनीय है। उन्हें पर्यटन मंडल की ओर से पर्यटन के विस्तार के लिए हर संभव मदद मुहैया करवाई जाएगी। - संतोष बाफना अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.