Move to Jagran APP

मुश्किल में जनता परिवार, इस बार पलटने के मूड में नहीं मुलायम

समाजवादी पार्टी के जनता गठबंधन से बाहर निकलने के बाद सकते में आए गठबंधन के अन्य दल अब 'डैमेंज कंट्रोल' में जुट गए हैं। सपा के फैसले के बाद बयानों से मिजाजपुर्शी करने के बाद राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव व जद यू अध्यक्ष शरद यादव ने सपा मुखिया मुलायम

By Sachin BajpaiEdited By: Published: Fri, 04 Sep 2015 03:30 PM (IST)Updated: Sat, 05 Sep 2015 02:59 AM (IST)
मुश्किल में जनता परिवार, इस बार पलटने के मूड में नहीं मुलायम

नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। समाजवादी पार्टी के जनता गठबंधन से बाहर निकलने के बाद सकते में आए गठबंधन के अन्य दल अब 'डैमेंज कंट्रोल' में जुट गए हैं। सपा के फैसले के बाद बयानों से मिजाजपुर्शी करने के बाद राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव व जद यू अध्यक्ष शरद यादव ने सपा मुखिया मुलायम सिंह से मिल कर फैसले पर पुनर्विचार की अपील की। मुलायम को मनाने की उनके घर पहुंचे नेताओं ने दशकों की दोस्ती का हवाला दिया तो भाजपा के रूप में बड़े खतरे के सामने एक होने की समय की मांग की ओर इशारा भी किया। हालांकि, पार्टी के भीतर से उठ रहे दबाव और सीटों के बटवारे में सहयोगियों के रवैये से आहत मुलायम ने मुलाकातियों को कोई ठोस आश्वासन नही दिया।

loksabha election banner

सूत्रों के मुताबिक मुलायम के दूर जाने का अनुमान कर चुके जनता दल यू व राजद की ताजा कोशिशें इस झटके को कम करने को लेकर है। जद यू व राजद नेताओं का प्रयास मुलायम सिंह को बिहार में प्रचार करने से रोकने का है। इन नेताओं का मानना है कि सपा के चुनावों में अलग लडऩे से ज्यादा नुकसान नहीं होगा। लेकिन सपा अगर राज्य में वाम दलों व राकांपा से गठजोड़ करती है और इस गठबंधन के प्रचार में नेताजी उतरेंगे तो पार्टी को जमीनी और राजनीतिक तौर पर तगड़ा नुकसान हो सकता है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को हुई बैठक के दौरान मुलायम सिंह ने इन नेताओं को संकेत दिया कि 'अब देर हो गई है।' हालांकि, सपा सुप्रीमों ने दो टूक निर्णय के बजाए मौजूदा परिस्थितियों पर पार्टी से राय लेकर कोई निर्णय पर पहुंचने की बात दोहराई।

वहीं बैठक से बाहर निकलने के बाद जद यू नेता शरद यादव ने कहा कि 'बिहार में हम साथ लड़ेंगे। सीटों के बंटवारे को लेक कोई विवाद नहीं है। यह हमारा आपसी मामला है, जिसे सुलझा लिया जाएगा।' जबकि राजद प्रमुख लालू जो मुलायम के संबंधी भी हैं ने कहा कि 'भाजपा के खिलाफ इस लड़ाई में हर एक आदमी का महत्व है। लोगों की उम्मीदें हमसे जुड़ी हैं।'

****

'मैंने आदर के साथ मुलायम सिंह यादव से बात की। वह अभिभावक हैं। हमारी 200 सीटें भी नेताजी (मुलायम) की ही हैं।' -लालू प्रसाद यादव, राजद मुखिया

'हमारे बीच गठबंधन को मजबूत करने पर चर्चा हुई, सीटों के बंटवारे पर कोई चर्चा नहीं।' -शरद यादव, जनता दल यू अध्यक्ष

लालू ने मोदी पर कसा तंज

'टीचर्स डे' के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बच्चों को पढ़ाए जाने को लेकर लालू प्रसाद यादव ने पीएम पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि कभी झाड़ू देते हैं, कभी योग सिखाते हैं, कोई टीचर थे क्या ? यही नहीं उन्होंने संघ पर निशाना साधते हुए कहा कि वो आरएसएस के थे, क्या वे आरएसएस की पढ़ाई पढ़ा रहे हैं?


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.