Move to Jagran APP

TV TRP: कुमकुम का भाग्य हुआ बलवान, पर नंबर वन केबीसी की नहीं घटी शान

कुमकुम भाग्य ने दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। शब्बीर अहलुवालिया और सृति झा स्टारर ये सीरियल हमेशा से ही दर्शकों में लोकप्रिय रहा है।

By Rahul soniEdited By: Published: Fri, 22 Sep 2017 04:34 PM (IST)Updated: Mon, 25 Sep 2017 12:18 PM (IST)
TV TRP: कुमकुम का भाग्य हुआ बलवान, पर नंबर वन केबीसी की नहीं घटी शान
TV TRP: कुमकुम का भाग्य हुआ बलवान, पर नंबर वन केबीसी की नहीं घटी शान

मुंबई। छोटे परदे पर अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोडपति 9 का जादू अब भी बरक़रार है जबकि लंबे समय से टीआरपी के पहले पांच में रहा मोहब्बत का एक ड्रामा यानि कुमकुम भाग्य इस हफ़्ते उछल कर दूसरे स्थान पर आ गया।

loksabha election banner

अमिताभ बच्चन ने एक बार फिर बता दिया है कि भले वो उम्र के 75वें  पड़ाव को छूने जा रहे हैं लेकिन उनका जादू अभी फीका नहीं पड़ा है। कौन बनेगा करोड़पति के नवे सीज़न ने सबसे तेज़ गति से टीआरपी रेटिंग्स में छलांग लगाते हुए पिछले हफ़्ते पहला स्थान हासिल किया था और उसका वो स्थान अब भी बना हुआ है। द ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च कॉउंसिल (BARC) के 36 वें हफ़्ते यानि नौ से 15 सितंबर की टीवी रेटिंग्स( अर्बन) जारी की हैं जिसमें केबीसी को 7693 इम्प्रेशन मिले हैं। पिछले हफ्ते रोहित शेट्टी का रियलिटी स्टंट शो खतरों के खिलाड़ी 8 दूसरे स्थान पर था लेकिन इस बार कुमकुम भाग्य ने दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। शब्बीर अहलुवालिया और सृति झा स्टारर ये सीरियल हमेशा से ही दर्शकों में लोकप्रिय रहा है।

कुमकुम भाग्य को 7176 और खतरों के खिलाडी को 6667 इम्प्रेशन मिले। सारेगामापा लिटिल चैम्प्स को इस बार एक स्थान की उछाल मिली है और वो 6333 इम्प्रेशन के साथ चौथी पायदान पर आ गया है। बच्चों के इस सिंगिंग शो ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा(6326) का स्थान लिया है। तारक मेहता कुछ दिन पहले सिख समुदाय को लेकर एक विवाद में भी फंस गया था।

यह भी पढ़ें:बच्चन के सवाल सब पर भारी, खिलाड़ी को ख़तरे डाल केबीसी हुआ TRP Top

 

कुंडली भाग्य यानि कुमकुम भाग्य का ये स्पिन ऑफ़ पिछले हफ़्ते की तरह 6240 इम्प्रेशन के साथ छठे स्थान पर ही है। डांस प्लस 3 को 5320, शक्ति - अस्तित्व के एहसास की को 5115, ये रिश्ता क्या कहलाता है को 4994 और महाकाली- अंत ही आरंभ है को 4892 इम्प्रेशन मिले हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.