Move to Jagran APP

ताजपोशी के तुरंत बाद जयललिता ने किसानों को दी राहत, कींं कई घोषणाएं

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में इतिहास दोहराने वाली अन्नाद्रमुक नेता जयललिता आज लगातार दूसरी बार और कुल छठी बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इसके बाद उन्होंने कई घोषणाएं कीं।

By anand rajEdited By: Published: Mon, 23 May 2016 11:48 AM (IST)Updated: Mon, 23 May 2016 02:25 PM (IST)
ताजपोशी के तुरंत बाद जयललिता ने किसानों को दी राहत, कींं कई घोषणाएं

चेन्नई।अन्नाद्रमुक विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद पार्टी सुप्रीमो जे. जयललिता ने आज (सोमवार) मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली। मद्रास यूनिवर्सिटी सेंटिनरी ऑडिटोरियम में आयोजित इस समारोह में सूबे की कमान संभालने के लिए राज्यपाल के रोसैया ने उन्हें शपथ दिलाई। जयललिता लगातार दूसरी और कुल छठी बार मुख्यमंत्री बनी हैं। जयललिता ने अपने शपथ ग्रहण के तुरंत बाद कई घोषणाएं कींं।

loksabha election banner

तमिलनाडु की CM बनीं जयललिता, देखें तस्वीरें

उनके साथ ओ. पन्नीरसेल्वम सहित 28 अन्य ने भी मंत्री पद की शपथ ली। जयललिता को लेकर तमिलनाडु कैबिनेट में 5 महिलाएं शामिल हैं। ओ पन्नीरसेवलम को भी कैबिनेट में शामिल किया गया है। जया के कैबिनेट में 13 नए चेहरे शामिल हैं। इनमें 3 डॉक्टर और 3 वकील भी हैं।

जयललिता की घोषणाएं

  • किसानों को राहत देते हुए जयललिता ने फसल ऋण में छूट दी।
  • शराब कारोबारियों पर नकेल कसते हुए सीएम जयललिता नेे शराब की 500 खुदरा दुकानों को बंद करने का आदेश दिया।
  • जयललिता ने शराब की दुकानों के खुलने के समय में भी तब्दीली की।
  • तमिलनाडु में अब शराब की दुकान दोपहरर 12 बजे से रात्रि 10 बजे तक खुलेंगे
  • पहले शराब की दुकानेंं सुबह 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक खुलते थे।

देखिए, अपने राजनीतिक गुरु के कितने करीब थीं जयललिता
ये भी पढ़ेंः जयललिता ने सरकार बनाने का पेश किया दावा

इससे पहले राजभवन के बयान के अनुसार, जया ने शनिवार को राज्यपाल रोसैया को अन्नाद्रमुक विधायक दल का नेता चुने जाने वाला पत्र भेंट किया। उन्होंने अपनी कैबिनेट के मंत्रियों की सूची भी सौंपी, जिसे राज्यपाल ने मंजूरी दे दी। जया ने गृह, आइएएस समेत अखिल भारतीय सेवाएं, जन व सार्वजनिक प्रशासन विभाग अपने पास रखे हैं।

पन्नीरसेल्वम के पास वित्त, कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग होगा, जबकि पूर्व सांसद डीसी श्रीनिवासन वन मंत्री होंगे। जया की कैबिनेट में उनके सहित चार महिला मंत्री होंगी। तीन डॉक्टरों को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है।

इनके अलावा कुछ के पास अपने पुराने विभागों की ही जिम्मेदारी होगी। इनमें पी थंगामणि (ऊर्जा), एसपी वेलुमणि (शहरी प्रशासन और ग्रामीण विकास), ईके पलानीस्वामी (लोक निर्माण), केटी राजेंद्र बालाजी (ग्रामीण उद्योग), आरबी उदयकुमार (राजस्व), एसपी शानमुगनाथन (दुग्ध व डेयरी विकास), केसी वीरामणि (वाणिज्यिक कर) शामिल हैं।

शपथ ग्रहण के लिए घर से निकला था जयललिता का खाफिला

ये भी पढ़ेंः जानिए, चुनाव में ममता और जयललिता की जीत के क्या हैं मायने

गत 16 मई को हुए विधानसभा चुनावों में अन्नाद्रमुक ने 134 सीटों पर विजय हासिल की है। 1984 के बाद यह पहला मौका है, जब किसी पार्टी को तमिलनाडु के मतदाताओं ने लगातार दूसरी बार मौका दिया हो। पंद्रहवीं विधानसभा में अन्नाद्रमुक की मुख्य प्रतिद्वंद्वी पार्टी द्रमुक को 89 सीटें, जबकि उसके सहयोगी दलों कांग्रेस को आठ व आइयूएमएल को एक सीट मिली है।

ये भी पढ़ेंः विधानसभा से जुड़ी़ सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.