Move to Jagran APP

भीषण भूकंप में भी सुरक्षित रहेंगे आप, यहां है कुछ ऐसी तकनीकें

हर वर्ष दुनिया भर में आए भूकंप से हजारों लोगों की मौत हो जाती है। इससे बचने के लिए लगातार रिसर्च भी की जा रही है।

By Kamal VermaEdited By: Published: Wed, 22 Nov 2017 12:07 PM (IST)Updated: Wed, 22 Nov 2017 02:41 PM (IST)
भीषण भूकंप में भी सुरक्षित रहेंगे आप, यहां है कुछ ऐसी तकनीकें
भीषण भूकंप में भी सुरक्षित रहेंगे आप, यहां है कुछ ऐसी तकनीकें

नई दिल्‍ली (स्‍पेशल डेस्‍क)। भूकंप को लेकर पूरी दुनिया में खौफ का माहौल है। इसको लेकर लगातार रिसर्च भी की जा रही है और इससे बचने के उपायों को भी तलाशा जा रहा है। पूरे विश्‍व की बात करें तो पिछले दो माह में हमनें मैक्सिको और इरान-इराक की सीमा पर आए दो भीषण भूकंपों को करीब से देखा है। इन दोनों में मरने वाले लोगों की संख्‍या करीब दो हजार के करीब है। इस वर्ष भारत के अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, कोलकाता, जम्‍मू कश्‍मीर,अंडमान निकोबार, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश समेत मेक्सिको, ग्रीस, तुर्की, जापान, ग्‍वाटेमाला और चीन ने भूकंप का सामना किया है। भारत समेत कई देशों ने भूकंप से बचने के लिए कुछ तकनीकें भी इजाद की हैं, जिनको धीरे-धीरे लागू भी किया जा रहा है।

loksabha election banner

भारत की यदि बात की जाए तो 29 शहरों के करीब तीन करोड़ लोग इस जलजले की जद हैं। इसमें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत नौ राज्यों की राजधानियां भी शामिल हैं। यह दावा नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी, (एनसीएस) ने अपनी रिपोर्ट में किया है। रिपोर्ट के मुताबिक सर्वाधिक संवेदनशील शहर और कस्बे हिमालयी पर्वत श्रृंखला क्षेत्र में बसे हैं। यह दुनिया में भूकंप का सर्वाधिक संवेदनशील इलाका है। यह इसलिए भी बेहद खास हो जाता है क्‍योंकि पृथ्वी की परिक्रमण गति (अर्थ रोटेशन) कम हो रही है। इसकी वजह से 2018 में उष्णकटिबंधीय इलाकों में कई विनाशकारी भूकंप आने की आशंका है। यह दावा अमेरिकी शोधकर्ताओं ने जियोलॉजिकल सोसायटी ऑफ अमेरिका की वार्षिक बैठक में पेश शोध में किया है। यहां पर आपको यह भी बता दें कि भारत भी उष्णकटिबंधीय जलवायु क्षेत्र में स्थित होने से खतरे की जद में है। 

क्‍यों आता है भूकंप

यह भी जानना जरूरी है कि आखिर भूकंप क्‍यों आते हैं। दरअसल, हमारी पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स हैं जो लगातार घूम रही हैं। जहां ये प्लेट्स ज्यादा टकराती हैं, वह जोन फॉल्ट लाइन कहलाता है। बार-बार टकराने से प्लेट्स में बदलाव आता और दबाव बनता है। जब यह दबाव ज्यादा बनता है तो प्लेट्स टूटने लगती हैं और नीचे की एनर्जी बाहर आती है। इस दौरान धरती में जो हलचल पैदा होती है उसको ही भूकंप कहा जाता है। वहीं यदि मेक्सिको सिटी की बात करें तो इसका ज्‍यादातर हिस्‍सा एक सूखी झील पर स्थित है। इस लिहाज से यहां की जमीन काफी नरम है और हल्‍के भूकंप के झटके से भी यहां पर कंपन होता है। भूकंप की पूर्व सूचना को लेकर जिन तकनीकों पर काम किया जा रहा है उनमें से कुछ ये हैं:-

ऑप्टिकल फाइबर

हमारे घरों में हाई स्पीड इंटरनेट और एचडी वीडियो उपलब्ध कराने वाले ऑप्टिकल फाइबर बिना किसी लागत के भूकंप की पूर्व सूचना उपलब्ध कराने का काम कर सकते हैं। एक अध्ययन से पता चला है कि इससे भूकंपों की निगरानी रखने वाले सेंसरों का सस्ता नेटवर्क निर्मित किया जा सकता है। ऑप्टिकल फाइबर शुद्ध कांच के महीन गुच्छे होते हैं, जिनकी मोटाई मनुष्य के बाल के बराबर होती है। इन गुच्छों के बंडल से केबल बनाए जाते हैं, जिनका उपयोग लंबी दूरी पर डेटा के सिग्नल को ट्रांसफर करने के लिए किया जाता है। इस संप्रेषण के लिए इलेक्ट्रॉनिक सिग्नलों को प्रकाश में बदला जाता है।

स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी के रिसर्चरों का कहना है कि ऑप्टिकल फाइबर के गुच्छों के कंपन को भूकंप संबंधी गतिविधियों की दिशा और उनकी तीव्रता के बारे में सूचना में बदला जा सकता है। रिसर्चर ऑप्टिकल फाइबर के तीन मील के लूप में लेजर इंट्रोगेटर नामक उपकरण से इन कंपनों को रिकार्ड कर रहे हैं। फिलहाल भूकंपों की निगरानी के लिए सिस्मोमीटर का उपयोग होता है। ये उपकरण प्रस्तावित ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क से ज्यादा संवेदनशील जरूर हैं, लेकिन इनका दायरा सीमित है। इनकी स्थापना करना और रखरखाव करना चुनौतीपूर्ण होने के साथ- साथ बहुत महंगा भी पड़ता है। इनकी तुलना में रिसर्चरों द्वारा प्रस्तावित सिस्मिक ऑब्जर्वेटरी का संचालन कम महंगा पड़ेगा। स्टेनफोर्ड के एक प्रोफेसर बियोंडो बियोंडी का कहना है कि ऑप्टिकल फाइबर का प्रत्येक मीटर एक सेंसर की तरह काम करता है और इसको स्थापित करने में एक डॉलर से भी कम खर्चा आएगा।

बियोंडी कहते हैं कि आप कभी भी परंपरागत सिस्मोमीटर के सहारे इतना घना और सस्ता नेटवर्क नहीं बना सकते जितना कि आप ऑप्टिकल फाइबर की मदद से कर सकते हैं। इस तरह का नेटवर्क वैज्ञानिकों को कहीं अधिक प्रभावी तरीके से भूकंप के खतरों का अध्ययन करने में मदद करेगा, खासकर छोटे भूकंपों का। ऑप्टिकल फाइबर की मदद से वे अपने निष्कर्ष जल्दी और व्यापक तरीके से लोगों के सामने रख सकते हैं। यह भी महत्वपूर्ण है कि बड़ा सेंसर कवरेज, भूकंप से धरती पर पड़ने वाले असर से की ज्यादा साफ तस्वीर सामने रख सकेगा। इसकी मदद से सिविल इंजीनियर भी यह जान सकेंगे कि उन्हें भूकंप की चुनौती का सामना करने के लिए किस तरह के भवन बनाने हैं।

पानी के स्तर से भूकंप की निरंतर निगरानी

हिमालय की तलहटी में पानी के स्तर की निरंतर निगरानी से भूकंप का सटीक अनुमान लगाया जा सकता है। इस तकनीक का इस्तेमाल करने की सिफारिश कैलिफोर्निया चैपमैन विवि में पर्यावरण विज्ञान के शिक्षक प्रो. रमेश सिंह ने भारत के पृथ्वी विज्ञान(अर्थ साइंसेज) मंत्रालय से की है। रमेश सिंह अमेरिकी भूवैज्ञानिक संघ में नेचुरल हेजार्ड ग्रुप के अध्यक्ष भी हैं। सिंह ने कहा, 'भूकंप के अधिकतम प्रकोप वाले क्षेत्र में भूमिगत ऐक्वफर्स (चट्टान की परत के नीचे का जल) के जलीय स्तर का अध्ययन कर भूकंप का अनुमान लग सकता है। नेपाल में 25 अप्रैल 2015 को आए भूकंप के दौरान चट्टान के नीचे जमा हुए जल का अध्ययन कर इस तकनीक की पुष्टि की गई है।' भूकंपीय लहरों के दौरान ऐक्वफर का विस्तार होता है। इसमें कई जगहों पर इसकी परत टूट जाती है जिससे पानी की दिशा मुड़ने लगती है। इससे आने वाले भूकंप का पता लगाया जा सकता है। रमेश सिंह और चीन के तीन अन्य भूकंप विशेषज्ञों के इस शोध को टेक्नोफिजिक्स जर्नल में प्रकाशित किया गया है।

अर्ली वार्निंग सिस्‍टम

मेक्सिको में आए भीषण भूकंप को अब ज्‍यादा समय नहीं बीता है। लेकिन यहां पर भूकंप की पूर्व सूचना पाने के लिए सरकार ने 32 वर्ष पूर्व अपनी तैयारी कर ली थी। इसकी बदौलत ही इस बार आए भूकंप में पहले की अपेक्षा कम लोगों की मौत हुई थी। दरअसल 1985 में भी मेक्सिको में 8.1 तीव्रता का भूकंप आया था। इसमें हजारों लोगों की मौत हुई थी। इसके बाद मेक्सिको में अर्ली वार्निंग सिस्‍टम लगाए गए थे। जमीन की गहराई में लगे सिस्मिक सिस्‍टम धरती में हुई जरा सी हलचल को पहचान कर इसकी जानकारी को तुरंत आगे भेजते हैं। इसके बाद मेक्सिको में अलग-अलग जगहों पर लगे सायरन बज उठते थे। यह सिस्‍टम करीब पचास सैकेंड पूर्व भूकंप की सूचना दे देता है। इसके अलावा शुरुआत में इनकी तादाद 12 थी जो अब बढ़कर करीब सौ तक पहुंच चुकी है।

भूकंप रोधी कंक्रीट

कनाडा की यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया के वैज्ञानिकों ने ऐसा कंक्रीट तैयार किया है जो इमारतों की भूकंप प्रतिरोधी क्षमता में इजाफा करेगा। इस खास तरह के कंक्रीट का पहला परीक्षण भारत में होगा। देश के भूकंप प्रभावित राज्य उत्तराखंड के रुड़की की एक स्कूली इमारत पर इस कंक्रीट की परत बिछाई जाएगी। यह शोध कनाडा-इंडिया रिसर्च सेंटर ऑफ एक्सीलेंस आइसी-इम्पैक्ट्स की ओर से किया गया। इसलिए कंक्रीट को पहली बार भारत में इस्तेमाल किया जाएगा। वैज्ञानिकों के मुताबिक कंक्रीट बिछी दीवारें 9 तीव्रता के भूकंप से भी नहीं टूटेंगी। ईको-फ्रेंडली डक्टाइल सीमेंटीशियस कंपोसिट (ईडीसीसी) नाम की यह कंक्रीट सीमेंट में पॉलीमर आधारित फाइबर, फ्लाइऐश और अन्य औद्योगिक बायप्रोडक्ट मिलाकर तैयार की जाती है। इसे बिलकुल स्टील की तरह अणु के स्तर पर ही मजबूत, लचीला और सहनशील बनाया जाता है, जिससे यह लंबे समय तक टिकाऊ बना रहे।

भूंकप की भविष्यवाणी

वैज्ञानिकों ने भूकंप की भविष्यवाणी करने वाली आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआइ) प्रणाली विकसित की है। इसकी मदद से प्राकृतिक आपदा से निपटने की तैयारी में मदद मिल सकती है और लोगों की जान भी बचाई जा सकती है। वैज्ञानिकों ने भूकंप संबंधी गुप्त संकेत का पता लगाया। उन्होंने इसकी मदद से भूंकप की भविष्यवाणी करने वाले मशीन का निर्माण किया। ब्रिटेन के कैंब्रिज यूनिवर्सिटी और अमेरिका के बोस्टन यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने भूकंपों के बीच होने वाली परस्पर क्रिया, आगे आने वाले भूकंप और फाल्ट्स का अध्ययन किया। इसके लिए प्रयोगशाला आधारित प्रणाली का इस्तेमाल किया जो भूकंप का नकल था। इसके बाद फाल्ट्स से आने वाले ध्वनि संकेतों का विश्लेषण करने के लिए मशीन का इस्तेमाल किया।

मशीन एक खास तरह की आवाज का पता लगाने में सक्षम है जो भूकंप से काफी पहले सुनाई देती है। ध्वनि पैटर्न के जरिये फाल्ट पर पड़ने वाले दबाव का सटीक आकलन किया जा सकता है और समय से पहले भूकंप की जानकारी मिल सकती है। कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के कोलिन हम्फ्रेज ने कहा कि भूकंप की भविष्यवाणी के लिए ध्वनि के डाटा के विश्लेषण में पहली बार मशीन का इस्तेमाल किया गया। जियोफिजिकल रिव्यू लेटर्स पत्रिका में इस शोध को प्रकाशित किया गया है।

यह भी पढ़ें: अगला साल चिंताजनकः 2018 में बड़ी संख्या में आ सकते हैं विनाशकारी भूकंप 

यह भी पढ़ें: 13 हजार करोड़ की लागत से बना है हादसों का यमुना-आगरा ‘एक्‍सप्रेस वे’ 

यह भी पढ़ें: जा‍निए आखिर कैसे दलवीर भंडारी की वजह से पहली बार ब्रिटेन को देखना पड़ा नीचा

यह भी पढ़ें: इस मुस्लिम बहुल देश की करेंसी पर शान से अंकित हैं हिंदुओं के पूजनीय ‘गणपति’ 

यह भी पढ़ें: इस्लाम में योग पर उठते सवालों को सऊदी अरब का करारा जवाब 
 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.