Move to Jagran APP

ICSE व ISC 10वीं और 12वीं में जानिए, कहां-किसने किया टॉप

आइसीएसइ और आइएससी शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। छात्र- छात्राएं इस परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। छात्रों ने औसत से अधिक अंक अर्जित किया है।

By Gunateet OjhaEdited By: Published: Fri, 06 May 2016 07:04 PM (IST)Updated: Fri, 06 May 2016 08:12 PM (IST)
ICSE व ISC 10वीं और 12वीं में जानिए, कहां-किसने किया टॉप

नई दिल्ली, जेएनएन। आइसीएसइ और आइएससी शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। छात्र- छात्राएं इस परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। छात्रों ने औसत से अधिक अंक अर्जित किया है। परिणाम की घोषणा के बाद से ही उनके चेहरे पर खुशी देखने को मिल रही है।

loksabha election banner

दक्ष और लक्ष्य ने मारी बाजी
मेरठ : आइसीएसइ और आइएससी के घोषित नतीजों में छात्र छात्राओं दोनों पर जमकर नंबरों की बरसात हुई। दसवीं में 98.60 फीसद अंक के साथ सेंट मेरीज एकेडमी के छात्र दक्ष रस्तोगी टॉपर रहे। दक्ष न केवल जिले में बल्कि वेस्ट यूपी में फस्र्ट पोजीशन पर रहे। जबकि दूसरे नंबर पर सोफिया गल्र्स स्कूल की श्रेया गुप्ता ने 98.4 फीसद अंक हासिल किया। बारहवीं में सेंट मेरीज एकेडमी के छात्र लक्ष्य अरोड़ा ने साइंस स्ट्रीम से 98.75 फीसद अंक लेकर जिले में फस्र्ट टॉपर बने। बारहवीं में सेंट मेरीज एकेडमी के अभिनव 97.75 फीसद अंक के साथ दूसरे और सोफिया गल्र्स स्कूल शुभांगी अग्रवाल 97 फीसदी अंक के साथ तीसरे स्थान पर रही। वहीं बागपत में बारहवीं (आइएससी) के घोषित नतीजों में क्रिस्तु ज्योति कान्वेंट स्कूल बड़ौत की छात्रा श्वेता ( विज्ञान वर्ग) ने 98 प्रतिशत अंकों के साथ जिला टॉप किया। बिजनौर में सेंट मेरी स्कूल के दसवीं के छात्र तुषार अग्रवाल ने 97.2 अंक प्राप्त कर बाजी मारी।

12वीं में आदर्श सिंह टापर, 10 वीं में प्रियदर्शी- यशस्वी
जागरण संवाददाता, इलाहाबाद: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सार्टिफिकेट एग्जामिनेशन के शुक्रवार को घोषित आइएससी 12 वीं तथा आइसीएसई (10वीं) के नतीजों ने सैकड़ों छात्रों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी है। 12 वीं में 98 फीसद अंक के साथ सेंट जोंस एकाडमी के आदर्श सिंह इलाहाबाद जिले के टॉपर रहे हैं जबकि 10 वीं में 97.8 फीसद अंक लेकर संत जोसेफ कान्वेंट के प्रियदर्शी। आइसीएसई (10वीं) में यशस्वी राज 97.8 फीसद अंक के साथ (सेंट जोसेफ कॉलेज) भी टापर हैं। ब्वायज हाई स्कूल के नमन अग्र्रवाल 96.6 फीसद के साथ दूसरे स्थान पर रहे हैं। सेंट मैरी कान्वेंट की प्रियांशी सिंह 96.4 फीसद अंक के साथ तीसरे स्थान पर रही हैं। 12 वीं में जीएचएस की सृष्टि श्रीवास्तव 97.25 फीसद अंक के साथ दूसरे और सेंट मैरी कान्वेंट की उरजा रहेजा 97.5 फीसद के साथ तीसरे स्थान पर रही हैं। अधिकतर स्कूलों में 90 फीसद से अधिक रहा है। प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय में काउंसिल से जुड़े इकलौते स्कूल प्रभात एकेडमी में 12 वीं में श्रेयसी मिश्रा 91.6 फीसद के साथ टापर रही हैं। इसी कक्षा में अस्मिता उपाध्याय 90.8 फीसद के साथ दूसरे तथा अमित मौर्य 90.6 फीसद अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहे हैं। प्रभात एकेडमी में ही जया सिंह 92.33 फीसद अंक लेकर 10 वीं की टापर रही हैं। शिवांशु गुप्ता 91 फीसद के साथ दूसरे और अलिया खान 87.33 फीसद के साथ तीसरे स्थान पर रही हैं।

जमशेदपुर : सीआइसीएसई परीक्षा परिणाम : नरभेराम इंग्लिश स्कूल के आशुतोष कुमार को 12वी में 98.5 प्रतिशत अंक
जमशेदपुर (पूर्वी सिंहभूम) : नरभेराम इंग्लिश स्कूल के आशुतोष कुमार ने 12वी की परीक्षा में 98.5 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। जबकि टैगोर अकादमी के प्रखर सिन्हा ने सीआइसीएसई 12वीं की परीक्षा में 98.25 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। वहीं डीबीएमएस के पियूष अग्रवाल ने 10वीं की परीक्षा में 98.4 प्रतिशत अंक हासिल किया है। इसी स्कूल के जसप्रीत ने 12वीं की परीक्षा में 97.2 प्रतिशत अंक हासिल किया

बाहरवीं में ९४.७५ लेकर अविनाश सिंह मोहाली का टॉपर
जागरण संवाददाता, मोहाली
इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (आईसीएस) ने शुक्रवार को अपनी दसवीं और बारहवीं कक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए। शहर के दो स्कूलों के स्टूडेंट्स इन परीक्षाओं में बैठे थे। यादविंद्रा पब्लिक स्कूल और सेंट जेवियर स्कूल का परीक्षा परिणाम छत प्रतिशत रहा। नॉन मेडिकल में यादविंद्रा स्कूल के अविनाश सिंह सिद्धू ने ९४.७५ फीसदी अंक लेकर मोहाली में पहला स्थान हासिल किया। जबकि मेडिकल में पुनीत कौर ने ९० फीसदी अंक लेकर बाजी मारी। कॉमर्स में अनमोल अरोड़ा और विक्रम राज संधू में ७७.२५ फीसदी अंक लेकर पहले स्थान के लिए टाई रहा। जबकि आट्र्स में सान्या अरोड़ा ने ९५.५ फीसदी अंक लेक पहला स्थान हासिल किया।

आईसीएसई परीक्षा में प्रमुख विषयों में उत्तीर्ण प्रतिशत

अंग्रेजी 99.84%; बंगला 99.95%; हिंदी 99.95%; इतिहास, नागरिक शास्त्र और भूगोल में 98.58%; गणित 96.77%; विज्ञान 98.16; व्यावसायिक अध्ययन 99.22%; अर्थशास्त्र 96.48%; फिजिकल एजुकेशन 100%; कंप्यूटर एप्लीकेशन 99.99%; अर्थशास्त्र एप्लीकेशंस 99.97% & कमर्शियल एप्लीकेशंस 99.98%

आईएससी परीक्षा में प्रमुख विषयों में उत्तीर्ण प्रतिशत

अंग्रेजी 99.48%,बंगला 99.90%,हिन्दी 99.78%,अर्थशास्त्र(इकोनॉमिक्स) 86.47%,वाणिज्य(कॉमर्स) 94.20%, एकाउंट्स (लेखा शास्त्र) 93.61%, गणित 92.48%, भौतिकी 97.10%, रसायन शाश्त्र 98.64%, बायोलॉजी(जीव विज्ञान) 98.53%, कंप्यूटर साइंस 99.67% |

इन्होंने मारी बाजी
नॉन मेडिकल में हरदमन सिंह बैनीपाल ने ९१.२५, मनराज सिंह विरदी ने ९० फीसदी अंक लेकर पहला और दूसरा स्थान हासिल किया। उधर मेडिकल में मननिक सिंह ८८.५० फीसदी अंक लेकर दूसरे और लवनीत ८३.५० फीसदी अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। आट्र्स में हरसिमरन कौर भुल्लर ९०.५ अंक लेकर दूसरे और सोनप्रीत कौर ८७ फीसदी अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही। कॉमर्स में मेहताब सिंह बैंस ने ७४.५० फीसदी अंक लेकर दूसरा और इकराबदीप सिंह घई ने ७३. ५० फीसदी अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया।

मेहनत का रंग, शिखर पर प्रशस्ति व सुदीप
वाराणसी : सीआइएससीई (काउंसिल फार द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एक्जामिनेशन) बोर्ड की दसवीं व 12वीं का परिणाम शुक्रवार को तीसरे पहर तीन बजे घोषित हुआ। बच्चों में सुबह से ही परीक्षा परिणाम को लेकर उत्साह रहा। हालांकि रिजल्ट के बाद कुछ बहुत खुश तो कुछ के चेहरे मुरझाए नजर आए। जहां अभिभावक अपने बच्चों के हौसला आफजाई में मशगूल रहे तो वहीं शिक्षक आशीर्वाद से सिंचित करने में जुटे रहे। 12वीं में सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल की प्रशस्ति बरनवाल ने 97.2 फीसद अंक तो वहीं हाईस्कूल में सेंट जांस स्कूल लेढूपुर के छात्र सुदीप कुमार गुप्ता ने 97.7 फीसद अंक हासिल कर जिले की टापरों की सूची में अव्वल रहे।
परीक्षा परिणाम निर्धारित समय दोपहर तीन बजे घोषित हुआ। बोर्ड की वेबसाइट पर अंक देखने के लिए छात्र-छात्राओं की भीड़ स्कूल संग साइबर कैफे में अच्छी खासी भीड़ रही। परिणाम की जानकारी होने के बाद बहुतायत छात्र अपने-अपने स्कूलों में पहुंच गुरुओं से जहां आशीष लिए वहीं दोस्तों संग खुशियां मनाई तो अभिभावकों ने मिठाईयां बांटी। दूसरी तरफ फोन पर एक दूसरे के अंक जानने की जिज्ञासा भी खूब दिखी।

जनपद के 10वीं व 12वीं के क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय टापर्स
हाईस्कूल के टापर्स
-सुदीप कुमार गुप्ता (97.7) सेंट जांस स्कूल, लेढ़ूपुर
-आयुषी राव (97.17) सेंट जांस स्कूल, डीएलडब्ल्यू
-पलक मिश्रा (96.30) सेंट जांस स्कूल, मड़ौली।
इंटर के टापर्स
-प्रशस्ति बरनवाल (97.2) सेंट जोसेफ स्कूल, शिवपुर।
-प्रज्जवल (97) सेंट जोसेफ स्कूल, शिवपुर।
-शेफाली सेठ (96.4) सेंट जोसेफ स्कूल, शिवपुर
-श्रेयांश अग्रवाल (96.4) सेंट जांस स्कूल, मड़ौली।

12वीं में परम व विपुल और 10वीं में अरुण ने किया अलीगढ़ टॉप
अलीगढ़
: आईसीएसई और आईएससी के शुक्रवार दोपहर आए नतीजों में बाजी छात्रों के नाम रही। 12वीं में गगन कॉलेज के छात्र परम सहगल और विपुल अग्रवाल ने 90.04 प्रतिशत अंक हासिल किए। दोनों को संयुक्त रूप से जिला टॉपर घोषित किया गया है। इसी कॉलेज की राधा शर्मा 90.2 प्रतिशत के साथ दूसरे व एसजेडी पब्लिक स्कूल के धर्वेश कुमार ने 88.25 प्रतिशत अंक पाकर जिले में तीसरा स्थान हासिल किया है। 10वीं में एसजेडी पब्लिक स्कूल के अरुण कुमार ने 93.8 प्रतिशत अंक हासिल करके जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। गगन कॉलेज के शिखर वर्मा ने 89.5 प्रतिशत अंक पाकर दूसरा स्थान हासिल किया। तीसरे स्थान पर एसजेडी पब्लिक स्कूल के यौवन सिंह (89.4 प्रतिशत) रहे। जिले में 10वीं में 366 और 12वीं में 193 बच्चे शामिल हुए थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.