Move to Jagran APP

..तो बॉलीवुड सितारों से जबरन पैसा वसूलने की योजना बना रहा था IS!

एनआईए द्वारा आईएस के साथ कथित संबंध रखने के आरोप में गिरफ्तार किए गए दो लोगों ने पूछताछ के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

By kishor joshiEdited By: Published: Wed, 25 May 2016 10:21 AM (IST)Updated: Wed, 25 May 2016 11:25 AM (IST)
..तो बॉलीवुड सितारों से जबरन पैसा वसूलने की योजना बना रहा था IS!

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा गिरफ्तार किए गए दो कंमाडरों ने खुलासा किया है कि आईएस की भारतीय शाखा के जनूद- उल-खलीफा-हिंद ने सुझाव दिया दिया था कि बॉलीवुड सितारों से जबरन पैसा वसूली की जाए। एक सुझाव यह भी था कि हथियारों की खरीद के लिए नक्सलियों की मदद ली जाए।

loksabha election banner

पढ़ें: ISI और IM की मदद से पठानकोट-2 हमले की साजिश रच रहा है जैश

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार, इसी वर्ष के आरम्भ में सुरक्षा एजेंसियों द्वारा गिरफ्तार किए इस मॉड्यूल के दो शीर्ष कमांडर, रिजवान नवाजुद्दीन उर्फ खालिद और मुद्दाबिर शेख ने पूछताछ में इस बात का खुलासा किया है। अधिकारियों ने बताया 19 साल के रिजवान को आईएस की भारतीय शाखा का ऑपरेशनल हेड नियुक्त किया था। रिजवान ने बताया कि सितंबर 2015 में लखनऊ माड़यूल के सदस्यों के साथ हुई बैठक में बॉलिवुड सितारों को धमकी देने का प्लान बनाया था।

एक सूत्र ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, "इससे पहले की यह मॉड्यूल अपनी योजना को अंतिम रूप दे पाता, सुरक्षा एजेंसियों ने ने इनकी ऑनलाईन गतिविधियों पर नजर रखनी शुरू कर दी और राष्ट्रीय स्तर पर हुई छापेमारी के दौरान इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।" एनआईए ने इसी साल के आरम्भ में आईएस के साथ कथित संबंध रखने के आरोप में 23 लोगों को एक संयुक्त अभियान में धर दबोचा था।

पढ़ें: आइएस के वीडियो में दिखे भारतीय युवकों की पहचान में जुटा एनआइए

रिजवान और उसके सहयोगियों ने भारत में आईएस का खौफ पैदा करने और वैश्विक स्तर पर खबरों में छाने के लिए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, विहिप नेता अशोक सिंघल व प्रवीण तोगड़िया पर भी हमला करने की योजना बनाई थी। इसके साथ-साथ उन्होंने मेरठ के एक आर्मी कैंप पर भी हमले के बारे में भी सोचा था लेकिन रिजवान के दो चाचाओं के फौज में होने के कारण उसने इस योजना को कैंसिल कर दिया। रिजवान के पिता उत्तर प्रदेश के राजस्व विभाग में अधिकारी है जबकि उसके एक अन्य चाचा जिला मजिस्ट्रेट हैं।

19 साल के रिजवान ने कथित तौर पर स्वीकार किया है कि इंटरनेट पर सर्फिंग करने बाद वह उग्रवादी विचारधारा के लिए तैयार हो गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.