Move to Jagran APP

मुंबई टेस्ट पर भारतीय टीम ने कसा शिकंजा, ये रहा चौथे दिन का पूरा हाल

मुंबई में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत ने अपनी स्थिति मजबूत कर है। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 6 विकेट गंवा दिए हैंं और वो भारत से अब भी 49 रन पीछे है।

By Pradeep SehgalEdited By: Published: Sun, 11 Dec 2016 09:12 AM (IST)Updated: Sun, 11 Dec 2016 06:24 PM (IST)
मुंबई टेस्ट पर भारतीय टीम ने कसा शिकंजा, ये रहा चौथे दिन का पूरा हाल

मुंबई, जेएनएन। भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खत्म हो गया है। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 182 रन बना लिए हैं। बेयरस्टो 50 रन बनाकर खेल रहे हैं और इंग्लैंड की टीम अभी भी भारत से 49 रन पीछे है।

loksabha election banner

इससे पहले भारत की पहली पारी 631 रन पर सिमटी गई। पहली पारी के आधार पर भारत को 231 रन की बढ़त मिली।

अश्विन ने बॉल को किया आउट

भुवनेश्वर कुमार ने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर जेनिंग्स (0) को एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को पहली सफलता दिला दी। इसके बाद जडेजा ने कुक (18) को एलबीडब्ल्यू आउट कर इंग्लैंड को दूसरा झटका दे दिया। मोइन अली को तो जडेजा ने खाता तक खोलने का मैका नहीं दिया। मुरली विजय ने बेहतरीन कैच पकड़कर अली को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद रूट (77) को जयंत यादव ने एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को चौथी सफलता दिला दी। इसके बाद अश्विन की गेंद पर स्टोक्स 18 रन बनाकर आउट हो गए। गेंद स्टोक्स के बैट पर लगकर उनके जूते से उछल कर विराट कोहली के पास गई और कोहली ने कैच पकड़कर इंग्लैंड को पांचवां झटका दे दिया। चौथे दिन की आखिरी गेंद पर अश्विन ने जैक बॉल (2) को पार्थिव पटेल के हाथों कैच आउट करा कर भारत को छठी कामयाबी दिला दी।

कोहली ने किया विराट कारनामा, फिर भी हैं इस खिलाड़ी से पीछे

ऐसे सिमटी भारतीय पारी

भुवनेश्वर कुमार 9 रन बनाकर आदिल रशीद की गेंद पर वोक्स को कैच दे बैठे और भारत की पहली पारी सिमट गई। विराट कोहली 235 रन बनाकर आउट हो गए। क्रीस वोक्स की गेंद पर एंडरसन ने कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन की राह दिखाई। इससे पहले शतक जमाने के बाद जयंत यादव का ध्यान भटका और 104 रन पर रशीद की गेंद पर वो स्टंप आउट हो गए और भारत को लगा 8वां झटका।

भारत को पहला झटका के एल राहुल (24) के रूप में लगा मोइन अली ने उन्हें बोल्ड कर दिया। इसके बाद पुजारा (47) को भी जैक बॉल ने बोल्ड कर भारत को दूसरा झटका दे दिया। तीसरा झटका आदिल राशिद ने दिया। उन्होंने मुरली विजय (136) को फुलटॉस गेंद पर कॉट एंड बोल्ड किया। आउट होने से पहले मुरली विजय ने अपने टेस्ट करियर का आठवां शतक पूरा किया। आउट होने से पहले उन्होंने विराट कोहली के साथ शतकीय साझेदारी भी की। इसके बाद करुण नायर (13) को मोइन अली को एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को चौथा झटका दिया। उन्हें फील्ड अंपायर ने नॉट आउट करार दिया था। इंग्लैंड ने डीआरएस लिया और नायर आउट करार दिए गए। जो रूट ने पार्थिव पटेल (15) को आउट कर भारत को पांचवां झटका दिया। इसके थोड़ी ही देर में उन्होंने अश्विन (00) को जेनिंग्स के हाथों कैट आउट कराकर भारत को छठा झटका दे दिया।

जयंत ने रचा इतिहास, ये कारनामा करने वाले पहले भारतीय बने

400 पर सिमटी इंग्लैंड की पहली पारी

इससे पहले, इंग्लैंड की पूरी टीम 400 रन पर आउट हो गई थी। इंग्लैंड की ओर से कीटन जेनिंग्स ने 112, जो बटलर ने 76, मोइन अली ने 50 और एलेस्टर कुक ने 46 रनों का योगदान दिया। भारत की ओर से पहली पारी में केवल स्पिनरों को ही सफलता मिली। रविचंद्रन अश्विन ने 6 और रवींद्र जडेजा ने 4 विकेट लिए थे।

सचिन को कोहली ने छोड़ा पीछे, अब इन दोनों की है बारी

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.