Move to Jagran APP

दिवाली पर मौसम दे रहा साथ, नहीं गहरा रहा स्मॉग, एक दिन बाद बदलेगी स्थिति

दिवाली के समय इस बार न तो अभी तापमान में ज्यादा गिरावट आई है और न ही नमी की मात्रा में बहुत इजाफा हुआ है।

By Amit MishraEdited By: Published: Thu, 19 Oct 2017 08:47 AM (IST)Updated: Thu, 19 Oct 2017 01:12 PM (IST)
दिवाली पर मौसम दे रहा साथ, नहीं गहरा रहा स्मॉग, एक दिन बाद बदलेगी स्थिति
दिवाली पर मौसम दे रहा साथ, नहीं गहरा रहा स्मॉग, एक दिन बाद बदलेगी स्थिति

नई दिल्ली [संजीव गुप्ता]। दिवाली पर इस बार आबोहवा भले प्रदूषित हो, लेकिन स्मॉग नहीं गहराएगा। इसकी वजह कुछ और नहीं, बल्कि मौसम की मेहरबानी है। दिवाली के समय इस बार न तो अभी तापमान में ज्यादा गिरावट आई है और न ही नमी की मात्रा में बहुत इजाफा हुआ है। हालांकि यह स्थिति मात्र एक दिन ही और रहने का अनुमान है, क्योंकि शुक्रवार से हवा की दिशा उत्तर-पश्चिमी से दक्षिणी-पूर्वी हो जाएगी।

loksabha election banner

मौसम और पर्यावरण विशेषज्ञ बताते हैं कि सर्दियों में जब तापमान गिरने लगता है और नमी बढ़ने लगती है तो घनी धुंध और कोहरे की स्थिति बनने लगती है। इस स्थिति में हवा पूरी तरह बंद हो जाती है और प्रदूषक तत्वों की नमी में मिलने की ऊंचाई घट जाती है। ऐसी स्थिति में प्रदूषक कण वातावरण में काफी नीचे नमी में मिलकर स्मॉग बनाते हैं, जो हवा बंद होने के कारण ठहर जाता है। लिहाजा, स्मॉग गहराने लगता है, लेकिन इस बार तापमान अधिक गिरा नहीं है और नमी भी नहीं है, इसलिए अभी तक ऐसी स्थिति नहीं बनी है।

2009 में 17 अक्टूबर को पड़ी थी दिवाली 

दरअसल, पिछले सात सालों में दीपों का यह त्योहार इतनी जल्दी कभी नहीं आया। इस बार दिवाली अक्टूबर माह के तीसरे सप्ताह में ही पड़ गई है। इससे पूर्व साल 2009 में 17 अक्टूबर को दिवाली पड़ी थी। दिवाली जल्दी पड़ गई, जबकि मौसम अभी बदलना शुरू ही हुआ है।

पिछले सात सालों में दिवाली की तिथि
साल दिवाली
2009 17 अक्टूबर
2010 5 नवंबर
2011 26 अक्टूबर
2012 13 नवंबर
2013 3 नवंबर
2014 23 अक्टूबर
2015 11 नवंबर
2016 30 अक्टूबर
2017 19 अक्टूबर

दिवाली पर औसत तापमान (डि. से.)
तिथि अधिकतम न्यूनतम
11 नवंबर, 2015 29 17
30 अक्टूबर, 2016 33 15
19 अक्टूबर, 2017 (अनुमान) 34 18

वर्ष 2016 में दिवाली पर पीएम 2.5 का स्तर (माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर, अलग-अलग इलाकों के अनुरूप)
तिथि वायु प्रदूषण

9 नवंबर 122 से 136
10 नवंबर 101 से 160
11 नवंबर 99 से 215
12 नवंबर 125 से 209
13 नवंबर 126 से 186

वर्ष 2016 में दिवाली पर पीएम 2.5 का स्तर (माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर, अलग-अलग इलाकों के अनुरूप)
तिथि वायु प्रदूषण

28 अक्टूबर 192 से 234
29 अक्टूबर 218 से 502
30 अक्टूबर 457 से 603
31 अक्टूबर 195 से 262
1 नवंबर 117 से 207

यह भी पढ़ें: दीपावली पर और विषैली हो जाएगी दिल्ली की हवा, हालात पर रखी जा रही है नजर

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट के प्रतिबंध के बावजूद बिक रहे हैं पटाखे, पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

आसमान में वायु प्रदूषण की मोटी परत देखने को मिल सकती है

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अतिरिक्त निदेशक डॉ. दीपांकर साहा ने कहा कि वायु प्रदूषण की मोटाई में तापमान और नमी बहुत मायने रखती है। सूखी हवा से गति कम होने पर भी इस बार अभी ऐसी स्थिति नहीं बनी। धनतेरस पर भी ध्वनि और वायु प्रदूषण गंभीर नहीं रहा, लेकिन हवा की दिशा बदलने से अगले कुछ दिनों में आसमान में वायु प्रदूषण की भी मोटी परत देखने को मिल सकती है।

बुधवार को विभिन्न क्षेत्रों में रिकॉर्ड किया गया प्रदूषण इंडेक्स
धीरपुर 276
पीतम पुरा 328
दिल्ली विवि. 337
पूसा 283
लोधी रोड 303
नोएडा 315
मथुरा रोड 330
एयरपोर्ट 303
आया नगर 286
गुरुग्राम 293 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.