Move to Jagran APP

हुड्डा की हूटिंग से चौकन्ना हुए चव्हाण, पीएम के साथ नहीं साझा करेंगे मंच

प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार मंगलवार को हरियाणा आए नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में भाषण देने उठे मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा। मुख्यमंत्री जैसे ही बोलने के लिए खड़े हुए, उनकी हूटिंग शुरू हो गई। प्रधानमंत्री ने लोगों को रोकने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। इस दौरान हुड्डा अपना भाषण देते रहे

By Edited By: Published: Tue, 19 Aug 2014 05:26 AM (IST)Updated: Wed, 20 Aug 2014 09:45 AM (IST)
हुड्डा की हूटिंग से चौकन्ना हुए चव्हाण, पीएम के साथ नहीं साझा करेंगे मंच

जागरण ब्यूरो, कैथल। प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार मंगलवार को हरियाणा आए नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में भाषण देने उठे मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा। मुख्यमंत्री जैसे ही बोलने के लिए खड़े हुए, उनकी हूटिंग शुरू हो गई। प्रधानमंत्री ने लोगों को रोकने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। इस दौरान हुड्डा अपना भाषण देते रहे। नाराज मुख्यमंत्री ने इसे भाजपा की सोची-समझी साजिश करार देते हुए कहा है कि वह आगे से प्रधानमंत्री के किसी भी कार्यक्रम में शिरकत नहीं करेंगे। इससे पहले मोदी ने कैथल-सिवानी-राजगढ़ राजमार्ग को चारमार्गीय बनाने की अति महत्वाकांक्षी परियोजना का शिलान्यास किया। करीब 1350 करोड़ रुपये की यह परियोजना ढाई सालों में पूरी होगी। इससे हरियाणा और राजस्थान के बीच व्यापार में बढ़ोत्तरी होगी।

loksabha election banner

नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं का जोश देखने लायक था। यही जोश अव्यवस्था में भी तब्दील हो गया। केंद्रीय मंत्रियों नितिन गडकरी और कृष्णपाल गुर्जर के बाद जब मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा बोलने के लिए उठे तो लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए। हो-हल्ला मचा रहे लोग अपने स्थान से उठकर प्रेस और वीआइपी गैलरी में आ गए। हूटिंग के साथ ये लोग मुख्यमंत्री को बैठने का इशारा भी कर रहे थे। भीड़ को नियंत्रित करने के सारे पुलिस इंतजाम फेल हो गए। बार-बार के शोर के बीच मुख्यमंत्री करीब आठ मिनट तक बोलते रहे और अपनी बात खत्म करने के बाद ही रुके। हुड्डा ने इस दौरान अपनी सरकार की उपलब्धियां भी गिनवा दी। हुड्डा के भाषण के बाद मोदी ने उनसे हाथ मिलाया और काफी देर तक बात की। कार्यक्रम खत्म होने के बाद भी मोदी और हुड्डा के बीच बातचीत हुई। हालांकि जब कार्यक्रम शुरू हुआ था, तब उनके बीच काफी देर तक कोई बातचीत नहीं हुई। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और प्रदेश के संसदीय कार्य एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री रणदीप सिंह सुरजेवाला के बीच भी बातचीत होती रही।

महाराष्ट्र के सीएम हुए चौकन्ना

कैथल में प्रधानमनंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा करने का खामियाजा हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को भुगतना पड़ा तो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण चौकन्ना हो गए। सीएम चव्हाण का कहना है कि वो 21 अगस्त को नागपुर मेट्रो के उद्घाटन में पीएम के साथ मंच साझा नहीं करेंगे।

कैंसर से ज्यादा खतरनाक भ्रष्टाचार : मोदी:

चारमार्गीय परियोजना के शिलान्यास के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था के लिए कठोर फैसले लेने के संकेत दिए। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार कैंसर से भी ज्यादा खतरनाक है। यह पूरे देश को बर्बाद कर रहा है। यदि देश की जनता उन्हें आशीर्वाद दे तो वह भ्रष्टाचार दूर करने को कठोर कदम उठाने के लिए तैयार हैं।

उन्होंने किसानों की खुशहाली का नारा देते हुए प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना और प्रधानमंत्री ग्रामीण सिंचाई योजना शुरू करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को काम की एवज में मेरा क्या कहने की आदत हो गई है। काम नहीं होने पर मुझे क्या की सोच बनती जा रही है। इसे दूर करने की जरूरत है।

पढ़ें: मुल्क बनाओ, देश में बनाओ

पढ़ें: मोदी का जोर निर्यात बढ़ाने पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.