Move to Jagran APP

स्मार्ट सिटी के बाद देश भर में बनेंगी हाउसिंग सिटी

स्मार्ट और अमृत शहरों के बाद केद्र सरकार ने अब देश भर में हाउसिंग सिटी भी बनाने की तैयारी में है। यह सभी ऐसे शहर होंगे,जहां सभी योजनाओं के तहत शहरी गरीबों के लिए सस्ती दरों पर आवास बनाए जाएंगे। इस प्रोजेक्ट में वैसे तो अब तक देश के नौ

By Sachin kEdited By: Published: Sun, 30 Aug 2015 02:01 PM (IST)Updated: Sun, 30 Aug 2015 04:02 PM (IST)
स्मार्ट सिटी के बाद देश भर में बनेंगी हाउसिंग सिटी

नई दिल्ली / भोपाल [अरविंद पांडेय]। स्मार्ट और अमृत शहरों के बाद केद्र सरकार ने अब देश भर में हाउसिंग सिटी भी बनाने की तैयारी में है। यह सभी ऐसे शहर होंगे,जहां सभी योजनाओं के तहत शहरी गरीबों के लिए सस्ती दरों पर आवास बनाए जाएंगे। इस प्रोजेक्ट में वैसे तो अब तक देश के नौ राज्यों के करीब 305 शहरों को शामिल किया गया है, लेकिन खासबात यह है कि इनमें सबसे ज्यादा 74 शहर मप्र के है। शहरी विकास मंत्रालय के मुताबिक इन शहरों और कस्बों की घोषणा राज्यों की सहमति के बाद किए गए है।

loksabha election banner

इससे पहले इस प्रोजेक्ट को लेकर देश के 15 राज्यों ने एक एमओयू भी साइन किया है। फिलहाल अभी जो नाम घोषित किए गए है, वह सिर्फ उन्ही नौ राज्यों के है,जिन्होंने अपने शहरी क्षेत्रों को चिन्हित करके उसका प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेज दिया था। सूत्रों की माने तो केंद्र ने राज्यों के नाम फाइनल करने से पहले राज्यों से छह बिन्दुओं की सहमति भी ली है। जिसके तहत वहां किसानों की जमीन को अधिग्रहीत किए मकानों को निर्माण किया जा सके। राज्ंयों में यह पूरी व्यवस्था सिंगल बिंडों होगी।

देश के इन नौ राज्य प्रोजेक्ट में शामिल

हाउसिंग सिटी प्रोजेक्ट में फिलहाल देश के जो नौ राज्य शामिल किए गए है,उनमें मप्र के अलावा छग, जम्मू-कश्मीर, गुजरात, केरला, ओडिशा, राजस्थान, तेलगांना और झारखंड शामिल है।

किस राज्यों में कितने हाउसिंग सिटी

मप्र-74, छग-36, गुजरात-30, जम्मू-कश्मीर-19, झारखंड-15, केरल-15, ओडिशा-42, राजस्थान-40 और तेलगांना के 34 शहर और कस्बों को शामिल किया गया है।

मप्र के कौन-कौन शहर और कस्बे शामिल

आगर, अलीराजपुर, अनूपपुर, अशोक नगर, अस्था, बालाघाट, बडबानी, बेरासिया, बैतूल, भिंड, भोपाल, बीना-इटावा, बुधनी, बुहरानपुर, चंडला, छतरपुर, छिन्दवाडा, डबरा, दमोह, दतिया, देबास, धार, डिडौरी, गंजबासौदा, गुना,ग्वालियर, हरदा, होशंगाबाद, इंदौर, इटारसी, जबलपुर, झाबुआ, खजुराहो, खंडबा, खरगौन, खुराई, मैहर, मानावर, मंडला, मंदसौर, मुरैना, मुरवारा(कटनी), नागदा, नरसिंहपुर, नसुरुल्लागंज, नीमच, पन्ना, पथारी, पीथमपुर, रायसेन, रायगढ, रामपुर-बघेलांन, रतलाम, रेहटी, रीवा, सागर, सिवनी, सतना, सिहोर, सेंघवा, सिवनी, शहडोल, शाहगंज, शाजापुर, श्योपुर, शिवपुरी, सीधी, सिहोरा, सिंगरौली, सोकच्छ, टीकमगढ, उज्जैन, उमरिया और विदिशा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.