Move to Jagran APP

BMC चुनाव में चार वर्ष की बच्‍ची ने बदली इनकी किस्‍मत, ड्रा से मिली जीत

बीएमसी चुनाव में भाजपा के कई प्रत्‍याशी बेहद कम अंतर से हारे, लेकिन वहीं कुछ की किस्‍मत बेहद अच्‍छी रही। इनमें से एक की किस्‍मत का फैसला लकी ड्रॉ के जरिए हुआ।

By Kamal VermaEdited By: Published: Sat, 25 Feb 2017 10:44 AM (IST)Updated: Sat, 25 Feb 2017 01:32 PM (IST)
BMC चुनाव में चार वर्ष की बच्‍ची ने बदली इनकी किस्‍मत, ड्रा से मिली जीत
BMC चुनाव में चार वर्ष की बच्‍ची ने बदली इनकी किस्‍मत, ड्रा से मिली जीत

मुंबई (जेएनएन)। बीएमसी चुनाव में अपने दम पर बाजी मारने वाली भाजपा के तेवर भी आने वाले समय में देखने लायक होंगे। इस चुनाव में भाजपा दूसरे नंबर पर रही, वहीं शिवसेना सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है। इस चुनाव में कुछ सीटों पर मुकाबला बेहद कड़ा था, खासतौर पर वहां जहां उनकी सीधी टक्‍कर शिवसेना प्रत्‍याशी के साथ थी। ऐसी सीटों पर जीत-हार का अंतर भी बेहद कम रहा।

loksabha election banner

नजदीक से हारे भाजपा नेता

इस चुनाव के परिणाम आने के कुछ देर बाद मुंबई भाजपा के अध्‍यक्ष आशीष शेलार ने ट्वीट कर कहा कि उनके कुछ प्रत्‍याशी बेहद कम अंतरों से हारे हैं। हालांकि उन्‍होंने अपने ट्वीट में भाजपा के उस प्रत्‍याशी का जिक्र नहीं किया जो एक चार वर्षीय बच्‍ची की वजह से अपनी जीत दर्ज करवाने में कामयाब रहा था। इसकी वजह थी कि उनके खिलाफ मैदान में उतरे शिवसेना प्रत्‍याशी को भी एकसमान वोट मिले थे। बाद में इसका फैसला ड्राॅ के माध्‍यम से निकाला गया जिसमें भाजपा उम्‍मीद्वार ने बाजी मारी।

नहीं चमकी इनकी किस्‍मत

बीएमसी की लॉ कमेटी के पूर्व चेयरमैन महेश पारकर कि किस्‍मत इस बार नहीं चमक सकी और वह शिवसेना के विश्‍वनाथ महादेश्‍वर से महज 34 वोटों से हार गए। जेसल कोठारी भी शिवसेना उम्‍मीद्वार के हाथों 84 वोटों से हार गए। भाजपा के ही एक अन्‍य नेता कमला राज पुरोहित भी शिवसेना प्रत्‍याशी सुझाता पाटेकर से महज 17 वोटों से हार गए। वह मगथाने के वार्ड नंबर 4 से अपनी किस्‍मत आजमा रहे थे।

केलकुलेशन नहीं हुई सही साबित

वहीं विले पार्ले से भाजपा के संतोष केलकर को भी कांग्रेस के जगदीश अमीन के हाथों महज 48 वाेटों से हार का मुंह देखना पड़ा। केलकर का कहना था कि वह जीत कर अपने क्षेत्र के लिए काफी कुछ करना चाहते थे। पेशे से चार्टड अकाउंटेंट केलकर काफी समय से भाजपा के लिए काम कर रहे हैं। उनका कहना था कि उनकी केलकुलेशन इसबार सही साबित नहीं हुई। इसकी वजह वह शिवसेना का भाजपा से अलग होना बताते हैं।

34 देशों का सफर कर साढ़े तीन वर्षों में ट्रक से भारत पहुंचा ये परिवार

एयरपोर्ट पर हिरासत में लिए गए बॉक्सिंग लीजेंड मोहम्‍मद अली के बेटे, पूछा - 'Are you muslim'

8वीं में स्‍कूल छोड़ने वाले छात्र ने बनाया पैराग्‍लाइडर, अब भर रहा ऊंची उड़ान

BMC चुनाव: BJP को बाहर रखने के लिए कांग्रेस से हाथ मिलाएगी शिवसेना !

बीएमसी चुनाव से जुड़ी सभी खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.