Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाईकोर्ट ने 'आप' को मिल रहे विदेशी धन पर मांगा जवाब

    By Edited By:
    Updated: Fri, 11 Oct 2013 02:08 PM (IST)

    ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से आम आदमी पार्टी [आप] के संयोजक अरविंद केजरीवाल और पार्टी के अन्य सदस्यों को विदेशों से मिल रहे धन के बारे में दायर की गई याचिका पर जवाब मांगा है। हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से आम आदमी पार्टी को विदेशों से मिल रहे धन के बारे जानकारी हासिल करने के लिए दायर की गई एक याचिका पर जवाब मांगा है। हाईकोर्ट में दायर इस याचिका में 'आप' द्वारा विदेशों से मिल रहे धन में कानून के उल्लंघन करने की बात कही गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनाव जीतने के बाद भी 'आप' के नेता बने रहेंगे 'आम'

    जस्टिस प्रदीप ननराजोग और वी के राव की पीठ ने अतिरिक्त महाधिवक्ता राजीव मेहरोत्रा से 23 अक्टूबर तक वकील एम. एल शर्मा द्वारा दायर की गई याचिका पर जवाब मांगा है। हाईकोर्ट ने अगली सुनवाई से पहले केंद्र सरकार से इस मामले में आम आदमी पार्टी के खिलाफ इस तरह के मामले में की गई जांच की रिपोर्ट भी मांगी है।

    'आप' ने चुनाव आयोग को भी उलझाया

    कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई से पहले इस मामले में याचिकाकर्ता द्वारा मांगी गई [एफसीआरए] विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम का उल्लंघन मामले में केंद्र द्वारा की गई जांच की वस्तु स्थिति से भी अवगत कराने को कहा है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर