Move to Jagran APP

सरकार सुलझा लेगी गोमांस का मुद्दा : राममाधव

बुधवार को जम्मू पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राममाधव ने कहा कि राज्य में पीडीपी-भाजपा के बीच गो हत्या पर रोक के मुद्दे पर कोई विवाद नहीं है।

By Sanjeev TiwariEdited By: Published: Wed, 23 Sep 2015 08:21 PM (IST)Updated: Wed, 23 Sep 2015 08:34 PM (IST)
सरकार सुलझा लेगी गोमांस का मुद्दा : राममाधव

जागरण ब्यूरो, जम्मू। बुधवार को जम्मू पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राममाधव ने कहा कि राज्य में पीडीपी-भाजपा के बीच गो हत्या पर रोक के मुद्दे पर कोई विवाद नहीं है। यह मसला राज्य सरकार अच्छी तरह से सुलझा लेगी। गोमांस पर प्रतिबंध के खिलाफ खुलकर मैदान में आई पीडीपी ने भाजपा के कोटे वाले उपमहाधिवक्ता व अतिरिक्त महाधिवक्ता को हटा कर सहयोगी पार्टी को नाराज कर दिया है। पीडीपी के एकतरफ फैसलों से भाजपा अंदर ही अंदर सुलग रही है।

prime article banner

पढ़ेंःमहाराष्ट्र में मीट बैन पर दखल देने से सुप्रीम कोर्ट का इन्कार

ऐसे में प्रदेश इकाई की नब्ज टटोलने व हालात की समीक्षा करने आए राममाधव ने जम्मू में पत्रकारों से बातचीत में स्पष्ट किया कि पार्टी के मंत्री गोमांस पर प्रतिबंध व ऐसे अन्य मुद्दों पर सरकार में अपना पक्ष जोरशोर से रखें। अलबत्ता, उन्होंने पीडीपी की ओर से भाजपा को नजरअंदाज करने के मुद्दे पर कुछ भी कहने से इन्कार कर दिया।

राममाधव ने कहा कि आगामी सोमवार को भाजपा की बैठक का मुख्य मकसद यह सुनिश्चित करना है कि राज्य सरकार न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर कार्य करे। समय-समय पर होने वाले अपने दौरों पर उन्होंने कहा कि सरकार के कामकाज को बेहतर बनाने के लिए सुझाव व हिदायतें देने के लिए लगातार ऐसे प्रयास हो रहे हैं।

पढ़ेंःश्रीनगर में बीफ बैन के खिलाफ प्रदर्शन में लहराए पाकिस्तानी झंडे

इससे पूर्व राममाधव ने जम्मू में प्रदेश अध्यक्ष जुगल किशोर शर्मा, उपमुख्यमंत्री डॉ. निर्मल सिंह व विधायकों से बैठक कर गोमांस पर प्रतिबंध से उपजे हालात, सहयोगी पार्टियों में विवादों के साथ सरकार के कामकाज पर चर्चा के निर्देश भी दिए। उन्होंने जम्मू के गेस्ट हाउस में भाजपा के कोर ग्रुप की अलग से बैठक भी की।

करीब पांच घंटे भाजपा नेताओं से बैठकों के दौरान राममाधव ने स्पष्ट किया है कि सरकार में भाजपा का बराबरी का दर्जा है, लिहाजा विवाद का कारण बनने वाले मामलों पर सहयोगी पार्टी के सामने अपना पक्ष रखा जाए। जरूरी निर्देश देने के बाद गोमांस प्रतिबंध से जम्मू-कश्मीर में बने हालात के बारे में हाईकमान का आगाह करने राममाधव शाम को दिल्ली रवाना हो गए।

पढ़ेंःजम्मू-कश्मीर में गोमांस पर दो पर गिरी गाज

नितिश पर बरसे, कहा-उनकी सुप्रीम कोर्ट हैं सोनिया व लालू

राममाधव ने बिहार के मुख्यमंत्री नितिश कुमार पर प्रहार किया कि उनकी सुप्रीम कोर्ट सोनिया गांधी व लालू प्रसाद यादव हैं। उन्होंने कहा कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने आरक्षण की व्यवस्था बदलने पर कोई बयान नहीं दिया है।

पढ़ेंः मीटबैन के बाद अब बकरीद पर सब्जियों को बैन करने की उठी मांग


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.