Move to Jagran APP

अब बिना इंटरनेट के भी ऐसे चेक कर सकते हैं Gmail, ये 3 स्टेप्स आएंगे बेहद काम

अब यूजर्स बिना इंटरनेट के भी जीमेल चेक कर पाएंगे

By Shilpa SrivastavaEdited By: Published: Tue, 27 Jun 2017 06:30 PM (IST)Updated: Tue, 27 Jun 2017 06:30 PM (IST)
अब बिना इंटरनेट के भी ऐसे चेक कर सकते हैं Gmail, ये 3 स्टेप्स आएंगे बेहद काम
अब बिना इंटरनेट के भी ऐसे चेक कर सकते हैं Gmail, ये 3 स्टेप्स आएंगे बेहद काम

नई दिल्ली (जेएनएन)। दुनियाभर के करोड़ों यूजर्स जीमेल का इस्तेमाल करते हैं। इसमें यूजर्स को कई फीचर्स दिए जाते हैं। जीमेल में यूजर्स के पास हजारों ईमेल्स को सेव रखने का भी ऑप्शन होता है। लेकिन सबसे बड़ी दिक्कत तब आती है जब आपको अपना ईमेल चेक करना हो और इंटरनेट न चले। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं एर ऐसा तरीका जिसके जरिए बिना इंटरनेट के भी जीमेल चला सकते हैं। इसके लिए आपको 3 स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

loksabha election banner

इसके लिए यूजर्स को गूगल क्रोम का एक एक्सटेंशन डाउनलोड करना होगा। इसका नाम Gmail Ofline है। इस एक्सटेंशन के जरिए यूजर्स डेस्कटॉप और लैपटॉप की मदद से आप कहीं भी बिना इंटरनेट के जीमेल आईडी को एक्सेस कर सकते हैं। आपको बता दें कि आपके पुराने ईमेल्स आर्काइव हो जाते हैं। ऐसे में उन्हें ऑफलाइन भी एक्सेस किया जाता है।

Gmail Ofline एक्सटेंशन कैसे करें इंस्टॉल?

1. इसके लिए यूजर्स को सबसे पहले गूगल क्रोम पर जाकर www.google.com/chrome/ टाइप करना होगा। इसके लिए राइट-हैंड साइड के टॉप पर क्लिक करना होगा। इसके बाद सेटिंग्स पर जाना होगा।

Crome Extentions - India TV

2. इसके बाद बायीं तरफ साइड में extensions पर क्लिक करें। अगर यहां आपको Gmail Ofline इंस्टॉल्ड न मिले तो पेज में नीचे की तरफ Get more extensions पर क्लिक कर दें।

Chrome Web Store page - India TV

3. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर Chrome Web Store पेज ओपन होगा। यहां आपको Gmail Ofline को सर्च करें। अब इसे इंस्टॉल करें। इसे इंस्टॉल करने के बाद आप बिना इंटरनेट के भी अपने ईमेल एक्सेस कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें:

इन आसान तरीकों से आप का नंबर हो जाएगा प्राइवेट

फोन गुम हो जाने पर अपनाएं यह ट्रिक्स, घर बैठे भी कर सकेंगे कंट्रोल

खराब मैमोरी कार्ड को मात्र 2 मिनट में इन ट्रिक्स से फ्री में करें ठीक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.