Move to Jagran APP

IPS प्रोबेशनरों को जेटली की सलाह, ‘नये जमाने के अपराधों से निपटने के लिए रहें तैयार’

हैदराबाद के नेशनल पुलिस अकेडमी से निकलने वाले आइपीएस प्रोबेशनरों को वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने संबोधित किया।

By Monika minalEdited By: Published: Fri, 28 Oct 2016 09:38 AM (IST)Updated: Fri, 28 Oct 2016 01:33 PM (IST)
IPS प्रोबेशनरों को जेटली की सलाह, ‘नये जमाने के अपराधों से निपटने के लिए रहें तैयार’

हैदराबाद (प्रेट्र)। हैदराबाद में शुक्रवार को आयोजित नेशनल पुलिस अकेडमी के पासिंग आउट परेड में आइपीएस प्रोबशनर के 68वें बैच को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संबोधित किया। वित्त मंत्री इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। जेटली ने आइपीएस प्रोबेशनरों को सलाह दिया इस वक्त के अपराधों से लड़ने के लिए विभिन्न मुद्दों पर एक साथ खड़ा होना होगा।

loksabha election banner

जेटली ने कहा,’अपराध की प्रकृति बदल रही है। समाज में आतंकवाद सबसे बड़े अपराध के तौर पर उभरा है। आतंक से लड़ने के लिए आपको सभी तरह के हथियारों का उपयोग करना होगा। मुझे विश्वास है कि आप सभी (ट्रेनी) खुद को हर दिन प्रशिक्षित करेंगे। सरदार वल्लभभाई पटेल नेशनल पुलिस अकेडमी में आइपीएस प्रोबेशनर के 68वें बैच को संबोधित करते हुए जेटली ने देश के पहले गृह मंत्री, सरदार पटेल की भूमिका को भी याद किया।आइपीएस अधिकारियों को ‘समाज का स्तंभ’ बताते हुए उन्होंने कहा, ‘सिविल सर्वेंट के तौर पर आप कानून के संरक्षक हैं।‘

इससे पहले संस्थान के डायरेक्टर, अरुणा एम बहुगुणा ने बताया कि अकेडमी में अधिकारियों को न केवल मैदान में जंग जीतने की ही नहीं बल्कि दिमागी तौर पर भी जंग जीतने का प्रशिक्षण दिया गया है। उन्होंने बताया कि आज पास होने वाले 2015 की बैच में 124 प्रोबेशनर हैं जिनमें नेपाल, भूटान और मालदीव्स से भी 15 विदेशी कैडेट हैं। इसमें 20 फीसद महिलाएं भी हैं।

Addressing the 68th batch of IPS Probationers at the National Police Academy, Hyderabad, 28th October 2016 pic.twitter.com/N3TyUGJzUr

बता दें कि 45 हफ्तों की बेसिक ट्रेनिंग पूरी करने के बाद अकेडमी से पास हुए भारतीय पुलिस सर्विस प्रोबेशनर की पासिंग आउट परेड आयोजित की गयी।

आप' नेताओं ने दाखिल की अर्जी, कहा- आरोप तय करने से पहले सुना जाए पक्ष


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.