Move to Jagran APP

दिल्ली के कम ही विधायकों ने तय किया है कॉलेज तक का सफर

नई दिल्ली [राज्य ब्यूरो]। दिल्ली में पढ़े-लिखे मतदाताओं की संख्या भले अच्छी खासी हो लेकिन यहां के विधायकों में ज्यादा पढ़ाई करने वालों की संख्या अंगुली पर गिनने के लायक है। यह और बात है कि उच्च शिक्षा इन विधायकों की हनक के आड़े नहीं आती। शहर के कई कद्दावर विधायक शिक्षा के क्षेत्र में पीछे रहकर भी सियासत

By Edited By: Published: Fri, 01 Nov 2013 10:06 PM (IST)Updated: Fri, 01 Nov 2013 10:09 PM (IST)
दिल्ली के कम ही विधायकों ने तय किया है कॉलेज तक का सफर

नई दिल्ली [राज्य ब्यूरो]। दिल्ली में पढ़े-लिखे मतदाताओं की संख्या भले अच्छी खासी हो लेकिन यहां के विधायकों में ज्यादा पढ़ाई करने वालों की संख्या अंगुली पर गिनने के लायक है। यह और बात है कि उच्च शिक्षा इन विधायकों की हनक के आड़े नहीं आती। शहर के कई कद्दावर विधायक शिक्षा के क्षेत्र में पीछे रहकर भी सियासत में अपना दबदबा बनाए हुए हैं।

loksabha election banner

यदि मौजूदा विधानसभा को देखें तो इसमें कई ऐसे कद्दावर नेता हैं, जो बहुत पढ़े-लिखे नहीं हैं। इनमें कोई आठवीं पास है तो कोई दसवीं पास। दिल्ली विधानसभा में इस समय 30 प्रतिशत विधायक ऐसे हैं, जो स्नातक पास भी नहीं हैं। ज्यादातर कांग्रेस व भाजपा से ताल्लुक रखने वाले इन विधायकों को दोनों पार्टियां एक बार फिर से चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी में हैं। आम आदमी पार्टी ने भी टिकटों के बंटवारे में शिक्षा के अलावा उम्मीदवारों की लोकप्रियता व उनकी स्वच्छ छवि को पैमाना बनाया है। आम आदमी पार्टी ने तो अपने प्रत्याशियों की सूची भी जारी कर दी है। वहीं, कांग्रेस व भाजपा अपने मौजूदा विधायकों को टिकट देने की तैयारी में हैं।

दिल्ली विधानसभा में सीमापुरी क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के विधायक वीर सिंह धींगान केवल 8वीं पास हैं और सुलतानपुर माजरा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक जयकिशन 12वीं पास हैं। ये दोनों नेता पिछली तीन बार से लगातार अपने-अपने क्षेत्रों में विधायक हैं। वहीं, कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में से एक माने जाने वाले नेता लोकनिर्माण मंत्री राजकुमार चौहान मात्र 10वीं पास हैं। ये चार बार से अपने क्षेत्र मंगोलपुरी से विधायक हैं। उधर, बुराड़ी क्षेत्र से भाजपा विधायक श्रीकृष्ण केवल 11वीं पास हैं। इसके अतिरिक्त नजफगढ़ सीट से भाजपा विधायक भरत सिंह केवल 9वीं तक ही पढ़े हैं।

-----बाक्स------

आम आदमी पार्टी द्वारा घोषित किए गए ऐसे प्रत्याशी जो कम पढ़े लिखे हैं

नाम शिक्षा विधानसभा क्षेत्र

बलजीत सिंह 12वीं नरेला

गजानंद 10वीं बवाना

प्रवीण कुमार 12वीं वजीर पुर

विक्रम बधवार 12वीं चांदनी चौक

फरहाना अंजुम 8वीं बल्लीमारान

वीणा आनंद 12वीं पटेल नगर

गिरीश सोनी 12वीं मादीपुर

प्रीतपाल सिंह 12वीं राजौरी गार्डन

जगदीप सिंह 12वीं हरीनगर

जरनैल सिंह 12वीं तिलक नगर

महेंद्र यादव 10वीं विकासपुरी

देशराज राघव 12वीं उत्ताम नगर

रवि सुर्यन 10वीं द्वारका

गुलाब सिंह यादव 12वीं मटियाला

ऋषिपाल पहलवान 11वीं छतरपुर

अशोक चौहान 12वीं अंबेडकर नगर

मनोज राय 10वीं तुगलकाबाद

नारायण दत्ता शर्मा 12वीं बदरपुर

राजू धींगान 10वीं त्रिलोकपुरी

मनोज कुमार 10वीं कोंडली

धर्मेद्र सिंह कोली 08वीं सीमापुरी

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.