Move to Jagran APP

सिर्फ 5 किमी ही चले राहुल गांधी, सुरक्षा कारणों से पदयात्रा समाप्त

छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर निकले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी राहुल की पदयात्रा समाप्त हो गई है। वे आज सुबह साराडीह से शुरू हुई पदयात्रा में सिर्फ 5 किलोमीटर ही चले। माना जा रहा है कि सुरक्षा कारणों से उनकी पदयात्रा समाप्त कर दी गई है।

By vivek pandeyEdited By: Published: Tue, 16 Jun 2015 09:19 AM (IST)Updated: Tue, 16 Jun 2015 03:16 PM (IST)
सिर्फ 5 किमी ही चले राहुल गांधी, सुरक्षा कारणों से पदयात्रा समाप्त

रायपुर। छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर निकले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी राहुल की पदयात्रा समाप्त हो गई है। वे आज सुबह साराडीह से शुरू हुई पदयात्रा में सिर्फ 5 किलोमीटर ही चले। माना जा रहा है कि सुरक्षा कारणों से उनकी पदयात्रा समाप्त कर दी गई है। यात्रा के दौरान उन्होंने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा।

loksabha election banner

साराडीह से शुरू हुई राहुल की पदयात्रा करीब 5 किमी दूर बरभाठा में समाप्त हुई। इस दौरान वे ग्रामीणों से मिले। बस्तर के पोलावरम बांध प्रभावितों से लेकर नया रायपुर, लारा एनटीपीसी, एेथाना, मिरौनी बैराज, मड़वा पावर प्लांट, डिलिमिलि, आरकेएम, केएसके, डीबी, केलो परियोजना सहित अन्य बांध और पावर प्लांट प्रभावितों ने राहुल के सामने अपनी बात रखी।

रमन सरकार पर हमला

अपनी पदयात्रा के दौरान राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ सरकार पर जमकर निशाना साधा। राहुल ने कहा कि जिस तरह का विकास हो रहा है उससे किसानों और आम लोगों को कोई फायदा नहीं हो रहा है। केवल कुछ उद्योगपतियों को लाभ हो रहा है।

राहुल ने कहा हम इस तरह के विकास के पूरी तरह खिलाफ हैं। हम वह विकास चाहते हैं जिसमें किसानों और आम लोगों का विकास हो। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि मैं यहां कसम खाने आया हूं कि किसी की जमीन उद्ययोग के लिए मुफ्त में नहीं लेने दी जाएगी। उन्होंने उद्योगों के लिए ली जा रही जमीन के बदले में प्रभावितों को प्रर्याप्त मुआवजा और रोजगार देने की वकालत की।

राहुल के काफिले में टकराई गाड़ियां

आज सुबह पदयात्रा शुरू के कुछ देर बाद ही राहुल गांधी के काफिले में दो गाड़ियां आपस में टकरा गई। डभरा और साराडीह के बीच काफिले में एक गाय को बचाने में हुआ। इस दौरान उनके काफिले की एक स्कॉर्पियो सड़क से नीचे उतर गई। इसमें एक आरक्षक के घायल हो गया।

गौरतलब है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर हैं। वे सोमवार को भी किसानों और ग्रामीणों से मिले थे।

ये भी पढ़ेंः राहुल का पीएम पर निशाना, बोले- मोदी को बचा रहे हैं मोदी

ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ : सड़क दुर्घटना में अजित जोगी बाल बाल बचे


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.