Move to Jagran APP

देशभर में ईद-उल फितर की धूम, मस्जिदों में अता की जा रही है नमाज

देशभर में ईद-उल फितर का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। ईद के मौके पर राष्ट्रपति ने देशवासियों को बधाई दी है।

By Lalit RaiEdited By: Published: Thu, 07 Jul 2016 07:02 AM (IST)Updated: Thu, 07 Jul 2016 09:27 AM (IST)
देशभर में ईद-उल फितर की धूम, मस्जिदों में अता की जा रही है नमाज

नई दिल्ली। ईद का चांद नजर आने के बाद आज देशभर में ईद की नमाज अता की जा रही है। मुस्लिम समाज के लोग एक दूसरे के गले मिलकर ईद-उल-फितर की बधाई दे रहे हैं। देशभर में ईद को लेकर कई नेताओं ने भी शुभकामनाएं दी हैं।

loksabha election banner

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों को ईद की बधाई दी है। मोदी ने ट्वीट कर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना को भी र्इद की बधार्इ दी है।

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी ईद-उल-फितर के मौके पर देशवासियों को बधाई दी है।

दिल्ली

दिल्ली में जामा मस्जिद पर हजारों की तादाद में लोग ईद की नमाज अता करने के लिए जुटे। ईद के मौके पर जामा मस्जिद को अद्भुत तरीके से सजाया गया है। हालांकि देश के कई इलाकों में बुधवार को ही ईद की नमाज अता की गई। देश की सीमा पर जवानों ने ईद के पर्व पर एक दूसरे को मिठाई बांटी।

जम्मू-कश्मीर

पूरे जम्मू एवं कश्मीर राज्य में बुधवार को ही हजारों मुसलमानों ने ईद-उल-फितर की नमाज अता कर रमजान के पाक महीने का समापन किया। ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में ईदगाह, हजरतबल, पोलो ग्राउंड एवं अन्य जगहों पर ईद की नमाज अता की गई।

कश्मीर घाटी के बारामूला, सोपोर, गांदेरबल, बांदीपुरा, पुलवामा, शोपियां, कुलगाम, अनंतनाग और शोपियां नगरों में भी कमोबेश कुछ ऐसा ही हुजुम दिखा।

राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने श्रीनगर में डल झील के किनारे हजरत श्राइन में बाकी नमाजियों के साथ ईद की नमाज अता की।

ईद के त्योहार को देखते हुए बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

मध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी आज मुस्लिम भाईयों के साथ ईद का त्योहार मनाया। उस दौरान उन्होंने बच्चों को अपने हाथों से मिठाई भी खिलाई।

वहीं राज्यपाल रामनरेश यादव सहित राज्य सरकार के अनेक मंत्रियों ने प्रदेशवासियों को ईद-उल-फितर की बधाई और शुभकामनाएं दी है। राज्यपाल यादव ने कहा है कि ईद-उल-फितर खुशियों का गुलदस्ता और भाईचारे को बढ़ावा देने वाला त्योहार है। ईद हमें आपसी सौहार्द्र और सदभाव के साथ रहने की प्रेरणा देता है।


जनसंपर्क, जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यह त्योहार मिलकर पर्व मनाने की परम्परा के कारण मुस्लिम भाइयों के साथ ही सभी वर्ग के लिए हर्षोल्लास का त्योहार बन जाता है। डॉ. मिश्रा ने उम्मीद जताई कि प्रदेश में आपसी सदभाव और प्रेम के वातावरण में ईद का पर्व मनाया जाएगा।

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने ईद-उल-फितर के अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों, विशेषकर मुस्लिम भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। राज्यपाल ने अपने बधाई सन्देश में सभी लोगों की सुख-समृद्धि की कामना करते हुए कहा है कि ईद का पर्व गरीबों तथा जरूरतमंदों की सहायता के लिए तत्पर रहने की नई शुरुआत की प्रेरणा देता है।

कर्नाटक

यहां बुधवार को ही दक्षिण कन्नड़, उडुपी और उत्तर कन्नड़ जिलों सहित राज्य के तटीय क्षेत्र में ईद का त्योहार पारंपरिक उल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। राज्य के राज्यपाल वजूभाई वाला और मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने लोगों को ईद की बधाई दी।

केरल

केरल में मुसलमानों ने रमजान खत्म होने पर बुधवार को ही धार्मिक उत्साह के साथ ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया। रमजान 30 दिनों तक चलने वाला व्रत है। राज्य के उत्तरी जिलों में बुधवार को बारिश के चलते कई स्थानों पर मुसलमानों ने सुबह की नमाज घर के अंदर ही अता की। इस राजधानी शहर में सुबह की नमाज एक स्टेडियम में आयोजित की गई।

मलप्पुरम, कोझीकोड और कन्नूर जैसे मुस्लिम बहुल इलाकों में भारी भीड़ देखी गई। इसके अलावा, राज्य की राजधानी और कोच्चि जैसे शहरों में भी सुबह के वक्त काफी भीड़ देखी गई।

गुजरात

अहमदाबाद की एक मस्जिद में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज अता की। मस्जिद में नमाज के लिए हजारों की संख्या में लोग जुटे थे।

इस मस्जिद में कुरान शरीफ की तिलावत के साथ गूंजता है गायत्री मंत्र


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.