Move to Jagran APP

जब मजाक उड़ाने वाला ट्वीट बना वरदान, अब मिलेगी मोटापे से आजादी

इंदौर के पुलिस अधिकारी दौलत राम जोगावत का मुंबई के सैफी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

By Lalit RaiEdited By: Published: Tue, 28 Feb 2017 12:20 PM (IST)Updated: Tue, 28 Feb 2017 03:20 PM (IST)
जब मजाक उड़ाने वाला ट्वीट बना वरदान, अब मिलेगी मोटापे से आजादी
जब मजाक उड़ाने वाला ट्वीट बना वरदान, अब मिलेगी मोटापे से आजादी

मुंबई(एएनआई)। पुलिस महकमे का जिक्र आते ही जेहन में तमाम तरह की तस्वीरें उभरने लगती हैं। मोटे और तोंद वाले पुलिसकर्मियों की तस्वीर उनमे से एक है। मशहूर लेखिका शोभा डे ने एक तस्वीर ट्वीट कर मुंबई पुलिस की खिंचाई की क्या ऐसे मोटे सिपाही आप की सुरक्षा करेंगे। शोभा डे के ट्वीट के बाद मुंबई पुलिस की तरफ से सफाई आई कि जिस तस्वीर को उन्होंने ट्वीट किया है वो मुंबई पुलिस से संबंधित नहीं है। मुंबई पुलिस की सफाई के बाद सोशल मीडिया पर शोभा डे की जमकर आलोचना हुई। लेकिन उनके ट्वीट से इंदौर के पुलिस इंस्पेक्टर दौलतराम जोगावत की मोटापे की वो समस्या दूर होती नजर आ रही है , जिससे वो बेहद परेशान थे। दौलतराम जोगावत का मुंबई के सैफी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

loksabha election banner

मुंबई के सेंटर फॉर ओबेसिटी डाइजेस्टिव सर्जरी ने मोटापे के इलाज की पेशकश की थी। सेंटर की एक टीम मच पहुंची थी और जोगावत को अपने साथ इलाज के लिए अपने साथ मुंबई लेकर रवाना हुई। सोमवार को जोगावत का प्रारंभिक मेडिकल परीक्षण हुआ। डॉक्टर मुफज्जल लकड़वाला ने जोगावत का इलाज शुरू कर दिया है।

क्या है मामला ?

शोभा डे ने 21 फरवरी को एक मोटे पुलिस वाले की तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा कि  मुंबई में काफी भारी पुलिस बंदोबस्त है। इसके बाद मुंबई पुलिस ने ट्वीट कर उन्हें जवाब दिया था।  मुंबई पुलिस ने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा था कि मिस डे हमें मजाक पसंद है, लेकिन इस बार बिल्कुल अच्छा नहीं है यह यूनिफॉर्म और यह पुलिसवाला हमारा नहीं है। हम आप जैसे जिम्मेदार लोगों से और भी बेहतर जिम्मेदारीपूर्ण रवैये की उम्मीद करते हैं।

मुंबई पुलिस के इस ट्वीट के बाद ही शोभा डे ट्विटर यूजर के निशाने पर आ गईं थी। मोटापे से परेशान यह पुलिसकर्मी नीमच जिले में पदस्थ इंस्पेक्टर दौलतराम जोगावत हैं। वह एक बीमारी के ऑपरेशन के बाद पिछले 24 साल से मोटापे का दंश झेल रहे है। 

यह भी पढ़ें: PMCH में पकड़ा गया 10वीं पास फर्जी डॉक्टर, पुलिस से कहा- डोंट टच मी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.