Move to Jagran APP

पदकवीरों को दैनिक जागरण का सलाम

कॉमनवेल्थ व एशियाई खेलों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की साख को अंतरराष्ट्रीय फलक पर चमकाने वाले पदकवीरों का दैनिक जागरण ने सम्मान किया। सोमवार को शहर के तमाम गणमान्य लोगों की मौजूदगी में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी ने खिलाड़ियों को क्रीड़ा शिरोमणि का सम्मान दिया और आ

By Sudhir JhaEdited By: Published: Mon, 20 Oct 2014 09:29 PM (IST)Updated: Mon, 20 Oct 2014 09:30 PM (IST)
पदकवीरों को दैनिक जागरण का सलाम

मेरठ, जागरण संवाददाता। कॉमनवेल्थ व एशियाई खेलों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की साख को अंतरराष्ट्रीय फलक पर चमकाने वाले पदकवीरों का दैनिक जागरण ने सम्मान किया। सोमवार को शहर के तमाम गणमान्य लोगों की मौजूदगी में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी ने खिलाड़ियों को क्रीड़ा शिरोमणि का सम्मान दिया और ओलंपिक पदक जीतने के लिए प्रेरित किया।

loksabha election banner

दैनिक जागरण और दुनिया में क्रिकेट के सामान बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी एसजी के संयुक्त तत्वावधान में सम्मान समारोह हुआ। दिल्ली रोड स्थित कंट्री इन होटल में क्रीड़ा शिरोमणि सम्मान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व टेस्ट क्रिकेट एवं भारतीय कप्तान बिशन सिंह बेदी ने कहा कि इंचियोन एशियाड के खिलाड़ियों को दिल्ली में विज्ञान भवन में सम्मानित किया गया, जिसमें वह नहीं जा सके। अब वह दैनिक जागरण के कार्यक्रम में उन्हीं पदकवीरों से रूबरू होकर गर्व का अनुभव कर रहे हैं। कहा कि एशियाड में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों का अगला लक्ष्य रियो ओलंपिक में पदक जीतने का होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज हर शहर में डाक्टर, इंजीनियर, नेता, वकील सहित हर प्रोफेशन के लोग मिल जाएंगे, लेकिन एशियाड में मेडल जीतने वाले खिलाड़ी हर शहर में नहीं मिलेंगे। एसजी के निदेशक कैलाश आनंद ने कहा कि हमारे यहां सुविधाओं की कमी है, प्रतिभाओं की नहंी। अगर खेल के आधारभूत ढांचे में सुधार हो तो यहां से और भी प्रतिभाएं वैश्विक फलक पर देश का नाम रोशन करेंगी। आइजी आलोक शर्मा ने कहा कि खिलाड़ी सम्मान और प्रोत्साहन का भूखा होता है, अखबार में छपी एक खबर भी उसके हौसले को बुलंद कर देती है। जागरण ने खिलाड़ियों को सम्मानित करके अच्छी पहल है।

इससे पहले दैनिक जागरण के एक्जीक्यूटिव प्रेसीडेंट तरुण गुप्ता ने विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम विकासशील देश से विकसित देश बनने की ओर प्रयासरत हैं। सैन्य, अर्थ क्षेत्र में देश को आगे बढ़ने के अलावा कला, संस्कृति और खेल ऐसा क्षेत्र है, जिसमें आगे बढ़ने से देश विश्व पटल पर अपनी सशक्त पहचान बनाता है। देश में खेल प्रतिभाओं को तराशने की जरूरत है। खिलाड़ियों ने अपने दम पर सफलता हासिल की है। उन्हें अपने समाज से भी प्रोत्साहन व सम्मान मिलना चाहिए। दैनिक जागरण ने इसी कड़ी में प्रयास किया है। समारोह में दैनिक जागरण के वरिष्ठ निदेशक धीरेंद्र मोहन ने मुख्य अतिथि बिशन सिंह बेदी का स्वागत किया। कार्यक्रम में शहर के विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य लोग, खिलाड़ियों के परिजन, जनप्रतिनिधि, अधिकारी, शिक्षक, व्यापारी आदि मौजूद रहे।

इन्हें मिला क्रीड़ा शिरोमणि सम्मान

दैनिक जागरण ने नौ खिलाड़ियों को सम्मानित किया। ग्लास्गो कॉमनवेल्थ में डबल ट्रैप स्पर्धा में पदक जीतने वाले मोहम्मद असब, एशियाड में 10 मीटर एयर राइफल में रवि कुमार, नौकायन के खिलाड़ी कपिल शर्मा, बाक्सिंग के सतीश कुमार एवं जेवलिन थ्रो की एथलीट अन्नू रानी, स्क्वैश खिलाड़ी कुश कुमार, एथलीट प्रियंका पंवार, डिस्कस थ्रो में गोल्ड मेडल जीतने वाली सीमा पूनिया व राजीव तोमर को क्रीड़ा शिरोमणि सम्मान दिया गया।

पढ़ें: स्वर्ण पदकों की हैट्रिक पर है योगेश्वर की निगाह


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.