Move to Jagran APP

कॉल ड्रॉप से छुटकारा नहीं मिल रहा उपभोक्ताओं को

आश्चर्यजनक तथ्य यह है कि एयरटेल के दिल्ली में सबसे ज्यादा 236 टावर लग चुके हैं।

By Rajesh KumarEdited By: Published: Mon, 27 Mar 2017 08:43 PM (IST)Updated: Tue, 28 Mar 2017 02:23 AM (IST)
कॉल ड्रॉप से छुटकारा नहीं मिल रहा उपभोक्ताओं को
कॉल ड्रॉप से छुटकारा नहीं मिल रहा उपभोक्ताओं को

संजय सिंह, नई दिल्ली। तमाम प्रयासों के बावजूद कॉल ड्रॉप की समस्या पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। यह अलग-अलग रूपों में उपभोक्ताओं का सिरदर्द बनी हुई है। पहले टेलीकॉम कंपनियां स्पेक्ट्रम और टावर की कमी का बहाना बनाती थीं। लेकिन स्पेक्ट्रम आवंटन के अलावा पिछले डेढ़ साल में दो लाख से ज्यादा टावर लगाए जा चुके हैं। इसके बावजूद समस्या ज्यों की त्यों है। टेलीकॉम कंपनियों पर लगाम लगाने के लिए ट्राई ने टेलीकॉम कंपनियों के खिलाफ जुर्माना लगाने का प्रयास किया था। लेकिन सुप्रीम कोर्ट के इन्कार के बाद वह भी चुप्पी मार कर बैठ गया है।

loksabha election banner

राजधानी दिल्ली में ही कॉल ड्राप की समस्या फिर से ग्राहकों के लिए सिरदर्द बन गई है। ग्राहकों की तरफ से कॉल बीच में कटने के अलावा कॉल कनेक्ट न होने की शिकायतें भी हैं। बीते साल सरकार के कठोर रवैये के बाद मोबाइल कंपनियों ने सेवाओं में कुछ सुधार किया था। लेकिन डाटा की लड़ाई में मोबाइल फोन पर वॉयस कॉल की गुणवत्ता लगातार गिरती जा रही है।

पहले टेलीकाम कंपनियां कॉल ड्रॉप के लिए स्पेक्ट्रम व टावरों की कमी का बहाना बनाती थीं। जिस पर सरकार ने पिछले साल अक्टूबर में स्पेक्ट्रम की नीलामी की। लेकिन इसमें 2300, 1800 900, 800 मेगाह‌र्ट्ज की बिक्री तो हुई मगर अत्यधिक ऊंची कीमत के कारण 700 मेगाह‌र्ट्ज की खरीदारी से ऑपरेटर दूर ही रहे। अब टेलीकॉम कंपनियां इसे बहाने के तौर पर इस्तेमाल कर रही हैं। उनका कहना है कि इन दिनों सबसे लोकप्रिय 4जी नेटवर्क इसी स्पेक्ट्रम पर चलता है और उसकी कमी अभी भी ज्यों की त्यों है। इसके अलावा नेट न्यूटे्रलिटी का मुद्दा भी है। जिसके कारण टेलीकॉम कंपनियां डाटा सर्विस की अलग कीमत नहीं रख सकतीं।

कॉल ड्रॉप की मुश्किल से निपटने के लिए दिसंबर में सरकार ने दिल्ली, मुंबई समेत कई शहरों में इंटीग्रेटेड वॉयस रिस्पांस सिस्टम (आइवीआरएस) शुरू कर दिया। जिसके तहत कोई भी उपभोक्ता 1955 नंबर पर एसएमएस कर कॉल ड्रॉप पर अपनी शिकायत अनुभव दर्ज करा सकता है। लेकिन इन शिकायतों के बावजूद कॉल ड्रॉप की मुश्किल से उपभोक्ताओं को निजात नहीं मिल रही।

यह भी पढ़ें: अब सभी फोन नंबरों का आधार से होगा वेरिफिकेशन

ट्राई के जनवरी 2017 के आंकड़ों के मुताबिक कॉल ड्रॉप के मामले में सबसे ज्यादा खराब स्थिति सरकारी कंपनी एमटीएनएल की है। जनवरी में इसकी औसतन 7.485 कॉल्स ड्रॉप हुई। दिसंबर तक एमटीएनएल ने दिल्ली में केवल 21 टावर लगाए थे। कम उपभोक्ता बेस के कारण इसकी टावर लगाने में विशेष रुचि नहीं है।

एमटीएनएल के बाद सबसे खराब स्थिति आइडिया की है जिसकी औसतन 1.339 फीसद कॉल्स रोजाना ड्रॉप होती हैं। हालांकि दिसंबर तक इसके 111 टावर दिल्ली में लग चुके हैं। दूसरी ओर 1.274 फीसद कॉल ड्रॉप दर के साथ वोडाफोन तीसरे नंबर पर है। आश्चर्यजनक तथ्य यह है कि एयरटेल के दिल्ली में सबसे ज्यादा 236 टावर लग चुके हैं। इसके बावजूद उपभोक्ताओं की अधिक संख्या व घनी बस्तियों व इमारतों के भीतर ज्यादा उपयोग के कारण इसकी सर्विस क्वालिटी में अपेक्षित सुधार नहीं हो पा रहा है।

एयरटेल ने टावर लगाकर कॉल ड्रॉप की स्थिति में कुछ सुधार तो किया है। लेकिन अभी भी टावर के चार किमी के दायरे में इसके उपभोक्ताओं को 0.614 फीसद कॉल ड्राप का सामना करना पड़ता है। एयरसेल की कॉल ड्रॉप दर 0.935 फीसद है। इसके केवल 95 टावर राजधानी में हैं।

दूसरी ओर सबसे नया सर्विस प्रोवाइडर होने के बावजूद रिलायंस की स्थिति सबसे बढि़या है। जनवरी में दिल्ली में इसकी सबसे कम केवल 0.312 फीसद कॉल्स ड्रॉप हुई। ऐसा कंपनी द्वारा टावरों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी किए जाने से संभव हुआ। दिसंबर तक इसने 191 टावर लगा दिए थे।

दूसरे नंबर पर बेहतर स्थिति एमटीएस की है। केवल 33 टावर होने के बावजूद इसके प्रभाव वाले इलाकों में जनवरी में केवल 0.348 फीसद कॉल ड्रॉप रिकार्ड की गई हैं।

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर व उत्तर पूर्व के राज्यों में प्रीपेड कनेक्शन के लिए एक साल का एक्सटेंशन


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.