Move to Jagran APP

चुनावों की तैयारी में जुटी कांग्रेस निकालेगी ‘किनारा बचाओ यात्रा’

मोढवाडिया ने एनडीए सरकार पर मछुआरों के अधिकार छीनने व पाक में रखी नौ सो बोट वापस दिलाने में नाकाम रहने का आरोप लगाया है।

By Mohit TanwarEdited By: Published: Sat, 29 Apr 2017 06:59 PM (IST)Updated: Sun, 30 Apr 2017 11:36 AM (IST)
चुनावों की तैयारी में जुटी कांग्रेस निकालेगी ‘किनारा बचाओ यात्रा’
चुनावों की तैयारी में जुटी कांग्रेस निकालेगी ‘किनारा बचाओ यात्रा’

अहमदाबाद, जेएनएन। विधानसभा चुनाव से पहले मछुआरा बहुल 45 सीटों पर अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए कांग्रेस किनारा बचाओ यात्रा निकालेगी। यह अपनी तरह की अनूठी यात्रा होगी, जिसमें कांग्रेस नेता अर्जुन मोढवाडिया बोट से 1500 किमी की समुद्री यात्रा करेंगे। मोढवाडिया ने एनडीए सरकार पर मछुआरों के अधिकार छीनने व पाक में रखी नौ सो बोट वापस दिलाने में नाकाम रहने का आरोप लगाया है।

loksabha election banner

गुजरात प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी भवन पर कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष अर्जुन मोढवाडिया ने पत्रकारों को बताया कि यूपीए सरकार ने पाकिस्‍तान मरीन एजेंसी की ओर से मछुआरों की बोट जपत करने पर नई बोट के लिए 20 लाख रु तथा पाक जेल में बंद मछुआरा परिवार को दैनिक भत्‍ता व 2 लाख रु देने का फैसला किया था।

केन्‍द्र में एनडीए सरकार के आते ही मछुआरों की यह सुविधा बंद कर दी गई। मोढवाडिया ने कहा कि मछुआरों को सब्‍सीडी पर डीजल व ईंधन, करमुक्‍त साधन आदि की सुविधाएं भी छीन ली गई है। मोढवाडिया ने गुजरात की भाजपा सरकार पर बडा हमला करते हुए कहा कि मछुआरों की रोजी रोटी छीनकर सरकार अदाणी व अन्‍य औद्योगिक समुहों को समुद्री किनारे की जमीन कौढीयों के दाम बांट दी।

औद्योगिक समूह किनारों पर जहरीला पदार्थ डाल रहे हैं जिससे भावनगर से लेकर ओखा के पट्टे में मछलियां ही समाप्‍त हो रही है। कच्‍छ की खाड़ी में मछली पकडने को मछुआरे निकलते हैं लेकिन अंतरराष्‍ट्रीय जल सीमा पार कर जाने पर पाकिस्‍तानी मरीन एजेंसी उन्हें पकड़ ले जाती है। मछुआरों की समस्‍याओं को उठाने के लिए मोढवाडिया समुद्र में 15 सौ किमी की यात्रा निकालेंगे।

बीचबीच में समुद्री किनारों पर सभा व रैली करते हुए वे मांडवी से उमरगाम तक पहुंचेंगे। यात्रा में 20 बंदरगाहों पर जनसभाएं भी करेंगे जिसमें कांग्रेस अध्‍यक्ष के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल, राजस्‍थान के पूर्व सीएम तथा गुजरात कांग्रेस प्रभारी अशोक गहलोत, प्रदेश अध्‍यक्ष भरतसिंह सोलंकी, नेता विपक्ष शंकरसिंह वाघेला, राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता शक्‍तिसिंह गोहिल आदि नेता भी शामिल होंगे। 

यह भी पढ़ें: भाजपा महिला विधायक पर अभद्र टिप्पणी करनेवाले DSP जमानत पर रिहा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.