Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चिंतित राजनाथ ने की बादल से बात

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Tue, 20 Oct 2015 04:54 AM (IST)

    पंजाब में धार्मिक भावना को लेकर बन रहे हालात से चिंतित केंद्र ने बादल सरकार को राज्य में स्थिति सामान्य बनाने के लिए उचित कदम उठाने को कहा है।

    Hero Image

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। पंजाब में धार्मिक भावना को लेकर बन रहे हालात से चिंतित केंद्र ने बादल सरकार को राज्य में स्थिति सामान्य बनाने के लिए उचित कदम उठाने को कहा है। मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को फोन कर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने स्थिति से निपटने के लिए हरसंभव केंद्रीय सहायता की पेशकश की। इसके साथ ही राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी हालात की जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ेंःपंजाब में सिखों का गुस्सा और भड़का, सड़क यातायात ठप

    पंजाब में हिंदू बनाम सिख की स्थिति बनते देखकर गृह मंत्रालय के अधिकारी चिंतित है और उन्होंने राज्य से आ रही खुफिया रिपोर्टो के बारे में राजनाथ सिंह को अवगत करा दिया है। इसके बाद राजनाथ सिंह ने प्रकाश सिंह बादल को फोन कर हालात से निपटने के लिए तत्काल जरूरी कदम उठाने को कहा है। राजनाथ सिंह का कहना था कि इस संबंध में केंद्र राज्य सरकार को हरसंभव मदद के लिए तैयार है। इसके बाद राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री को फोन कर स्थिति की जानकारी दी। साथ ही प्रकाश सिंह बादल के साथ हुई बातचीत के बारे में भी उन्हें बताया।

    पढ़ेंः पंजाब में सड़कों पर धरना रहने से यातायात ठप, जालंधर में दो गुट भिड़े