Move to Jagran APP

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन दोषी करार, कल होगी सजा पर बहस

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को फर्जी पासपोर्ट मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने दोषी करार दिया है। कोर्ट ने छोटा राजन समेत 3 लोगों को मामले में दोषी ठहराया है।

By Amit MishraEdited By: Published: Mon, 24 Apr 2017 04:33 PM (IST)Updated: Mon, 24 Apr 2017 10:24 PM (IST)
अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन दोषी करार, कल होगी सजा पर बहस
अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन दोषी करार, कल होगी सजा पर बहस

नई दिल्ली [जेएनएन]। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने फर्जी पासपोर्ट मामले में अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन सहित पासपोर्ट ऑफिस के तीन अधिकारियों को दोषी ठहराया है। इस केस में मंगलवार से सजा पर सुनवाई होगी। 70 से अधिक मुकदमों में आरोपी छोटा राजन के खिलाफ यह पहला मामला होगा, जिस पर कोई कोर्ट उसे सजा सुनाने जा रही है। 

prime article banner

जानकारी के मुताबिक, फर्जी पासपोर्ट मामले में पटियाला हाउस कोर्ट ने आईपीसी की धारा 420, 468, 471, 120बी, प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के तहत आरोप तय किए हैं। सीबीआइ ने अपनी पहली चार्जशीट फरवरी 2016 में कोर्ट में दाखिल की थी। इसमें छोटा राजन के साथ बेंगलुरु के तीन रिटायर्ड अफसरों को नामित किया गया था।

यह भी पढ़ें: शर्मनाक! प्रसव पीड़ा से तड़पती रही मंदबुद्धि महिला, इधर से उधर घुमाते रहे डॉक्टर

सीबीआइ के मुताबिक, चारों आरोपियों को धोखाधड़ी, षडयंत्र रचने और प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के तहत चार्जशीट में नामित किया गया था। सितंबर 2003 में मोहन कुमार के नाम पर बने फर्जी पासपोर्ट और टूरिस्ट वीजा पर छोटा राजन भारत से ऑस्ट्रेलिया भाग गया था। इसके बाद वह करीब 12 साल तक वहीं रहा था।

अक्टूबर 2015 में जब छोटा राजन ऑस्ट्रेलिया से इंडोनेशिया पहुंचा, तो इंटरपोल के रेड कार्नर नोटिस जारी करने के बाद उसे बाली में गिरफ्तार करके नवंबर 2015 में भारत को सौंप दिया गया था। छोटा राजन फिलहाल दिल्ली के तिहाड़ जेल मे बंद है। उसकी सुरक्षा को देखते हुए वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए सुनवाई की जाती है। 

यह भी पढ़ें: शराब के नशे में पिता बन जाता था 'हैवान', पड़ोसी भी बंद कर लेते थे जुबान


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK