Move to Jagran APP

चुनावी तैयारियां परखने आज तूफानी दौरे पर पंजाब आ रहे जैदी

पंजाब विधानसभा चुनाव की तैयारियों की जांच के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त डॉ. नसीम जैदी आज से पंजाब दौरे पर आ रहे हैं।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Sat, 22 Oct 2016 06:32 PM (IST)Updated: Sun, 23 Oct 2016 04:13 AM (IST)
चुनावी तैयारियां परखने आज तूफानी दौरे पर पंजाब आ रहे जैदी

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। पंजाब के आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां परखने के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त डॉ. नसीम जैदी अपनी टीम के साथ रविवार बाद दोपहर चंडीगढ़ पहुंच रहे हैं। तीन दिन में आधा दर्जन से ज्यादा बैठकों के दौर के बाद पंजाब के चुनाव की तारीख के बारे में आयोग मन बना लेगा और बाकी चार राज्यों के साथ ही अगले माह चुनाव की तारीख की घोषणा कर सकता है। उनके साथ चुनाव आयुक्त एके जोती व आम प्रकाश रावत और उप चुनाव आयुक्त विजय देव भी आ रहे हैं।

loksabha election banner

24 अक्टूबर को सुबह दस से बाद दोपहर दो और फिर तीन से साढ़े चार बजे उनकी मैराथन बैठक पंजाब की चुनावी तैयारियों को लेकर होगी जिसमें सभी पांच डिवीजनल कमिश्नर, 22 जिलों के डिप्टी कमिश्नर, चार जोनल आइजी, सात रेंज के डीआइजी और 27 एसएसपी व पुलिस कमिश्नर भाग लेंगे। इस बैठक में जिला स्तर तक मतदान की तैयारियों, संवेदनशील व अति संवेदनशील विधानसभा हलकों, सुरक्षा बंदोबस्त, किन जगहों पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की जरूरत होगी और मतदान के लिए पैसा, नशा आदि बांटने के भ्रष्ट तरीकों पर नजर रखने आदि के संबंध में खुल कर चर्चा होगी।

इसके बाद पांच बजे वह मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय के सभी नोडल अफसरों, पुलिस नोडल अफसर, नेशनल क्राइम ब्यूरो, स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, इनकम टैक्स, एक्साइज और ट्रांसपोर्ट के नोडल अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में चुनाव प्रक्रिया शुरू होने के बाद ड्रग्स, शराब, भारी भरकम राशि की आवाजाही आदि पर नजर रखने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए जाएंगे। इसके बाद लुधियाना के जिला निर्वाचन अधिकारी आरओ नेट व मोबाइल एप पर अपनी प्रेसेंटेशन देंगे।

25 को नसीम जैदी सुबह दस बजे मुख्य सचिव, गृह के अतिरिक्त मुख्य सचिव, वित्त के अतिरिक्त मुख्य सचिव, एक्साइज के अतिरिक्त मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ बैठक करेंगे। इससे पहले वह 23 अक्टूबर को करीब ढ़ाई बजे चंडीगढ़ पहुंचने के बाद 3:45 से पांच बजे तक राष्ट्रीय व प्रादेशिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। साढ़े पांच बजे से सात बजे तक पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी वीके सिंह की टीम उन्हें प्रेसेंटेशन देगी जिसमें नोडल पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इसमें ईवीएम मशीनों, चुनाव पर्यवेक्षकों की तैनाती, बूथ स्तर तक कर्मचारियों की जरूरत आदि पर चर्चा होगी।

पढ़ें : एयरफोर्स में धांधली उजागर करने वाले अफसर परनीत नौकरी छोड़ 'आप' में होंगे शामिल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.