Move to Jagran APP

व्यापम: केस हैंडओवर से पहले ही सीबीआइ ने शुरू किया काम

मप्र के चर्चित व्यापम घोटाले का केस अभी भले ही सीबीआइ को हैंडओवर नहीं हुआ है, लेकिन सीबीआइ ने अपना काम शुरू कर दिया है। सीबीआइ ने इस मामले में केस से जुड़े ब्हीसलब्लोअरों सहित कई महत्वपूर्ण लोगों से संपर्क किया है। साथ ही व्हीसलब्लोअरों से अलग से कुछ दस्तावेज

By anand rajEdited By: Published: Sun, 12 Jul 2015 11:04 AM (IST)Updated: Sun, 12 Jul 2015 06:37 PM (IST)
व्यापम: केस हैंडओवर से पहले ही सीबीआइ ने शुरू किया काम

नई दिल्ली, [अरविंद पांडेय]। मप्र के चर्चित व्यापम घोटाले का केस अभी भले ही सीबीआइ को हैंडओवर नहीं हुआ है, लेकिन सीबीआइ ने अपना काम शुरू कर दिया है। सीबीआइ ने इस मामले में केस से जुड़े ब्हीसलब्लोअरों सहित कई महत्वपूर्ण लोगों से संपर्क किया है। साथ ही व्हीसलब्लोअरों से अलग से कुछ दस्तावेज भी लिए है।

prime article banner

सीबीआइ ने यह सक्रियता उस समय दिखाई है, जब सुप्रीम कोर्ट ने चर्चित व्यापम घोटाले की जांच का जिम्मा सीबीआइ को सौपा है। साथ ही सोमवार से जांच शुरू करने का भी आदेश दिया है। सीबीआइ से जुड़े सूत्रों की मानें तो सुप्रीम कोर्ट का आदेश अभी तक सीबीआइ के पास नहीं पहुंचा है, लेकिन बावजूद इसके तैयारी शुरू कर दी गई है।

इस मामले में पूरे केस को समझने के लिए आला अधिकारियों की टीमें लगा दी गई है। जिन्हें केस से जुड़े सभी महत्वपूर्ण लोगों से संपर्क करने और तथ्य जुटाने को कहा गया है। सीबीआइ ने अपने इसी एजेंडे के तहत इस केस से जुड़े ब्लीसलब्लोअरों से मुलाकात की है।

साथ ही पूरे केस को समझने की कोशिश की है। व्यापम केस से जुड़े एक ऐसे ही व्हीसलब्लोअर ने नईदुनिया को बताया कि सीबीआइ की टीम ने उनसे मुलाकात की है। उनके प्रारंभिक रूझान को देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह इस मामले को लेकर काफी गंभीर है।

आइटी एक्सपर्ट की टीम हॉयर करेगी सीबीआइ

व्यापम केस की गुत्थी को सुलझाने और केस की तह तक जाने के लिए सीबीआइ कुछ आईटी एक्सपर्ट को भी हॉयर करेगी। सीबीआइ के आला अधिकारियों ने रविवार को केस से जुड़े लोगों से बातचीत में यह संकेत दिए है।

सीबीआइ की इसके पीछे जो तर्क था, वह यह था कि इस केस में एक्सल सीट और हार्डडिस्क के डाटा से छेड़छाड को लेकर जो आरोप लग रहे है, ऐसे में उसकी सत्यता को परखने के लिए आईटी एक्सपर्टों की मदद जरूरी होगी।

कौरब की सीबीआइ में ताजपोशी की चर्चाएं

इसी बीच मप्र के एडिशनल एडवोकेट जनरल कुरशींद्र कौरब की सीबीआइ में ताजपोशी की तैयारी की चर्चाएं तेज हो गई है। सूत्रों की मानें तो मप्र सरकार ने इसके लिए केंद्र से कानून मंत्रालय से संपर्क किया है।

[साभारः नई दुनिया]

ये भी पढ़ेंः उमा का शिवराज को समर्थन, कहा मुझसे बेहतर सीएम

ये भी पढ़ेंः एसआइटी नहीं करेगी एसटीएफ अफसरों की संपत्ति की जांच


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.