Move to Jagran APP

भाजपा की दूसरी सूची जारी, 12 विधायक हुए बेटिकट

भाजपा ने शनिवार को 99 विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की जिसमें पूर्व मंत्री चंद्रमोहन राय और सुखदा पांडेय सहित 12 विधायकों के टिकट काट दिए। राज्यसभा चुनाव में जदयू के बागी होकर विधानसभा की सदस्यता गंवाने वाले सभी विधायकों को जहां टिकट दे दिया गया

By Rajesh NiranjanEdited By: Published: Sun, 20 Sep 2015 12:47 AM (IST)Updated: Sun, 20 Sep 2015 04:14 AM (IST)
भाजपा की दूसरी सूची जारी, 12 विधायक हुए बेटिकट

पटना, राज्य ब्यूरो। भाजपा ने शनिवार को 99 विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की जिसमें पूर्व मंत्री चंद्रमोहन राय और सुखदा पांडेय सहित 12 विधायकों के टिकट काट दिए। राज्यसभा चुनाव में जदयू के बागी होकर विधानसभा की सदस्यता गंवाने वाले सभी विधायकों को जहां टिकट दे दिया गया वहीं राजद छोड़कर आए मिश्रीलाल यादव को राजद विधायक दल के नेता अब्दुल बारी सिद्दिकी के खिलाफ और राबड़ी देवी को पिछले चुनाव में हराने वाले जदयू विधायक सतीश कुमार को राघोपुर से लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव के खिलाफ मैदान में उतार दिया गया।

loksabha election banner

परिवारवाद को लेकर मुखर भाजपा टिकटों के बंटवारे में खुद उलझ गई। पार्टी से जारी प्रत्याशियों की सूची में तीन सांसद पुत्रों के नाम भी शामिल हैं। डॉ.सीपी ठाकुर के पुत्र विवेक ठाकुर को ब्रह्मपुर, अश्विनी चौबे के पुत्र अर्जित शाश्वत को भागलपुर और हुकुमदेव नारायण यादव के बेटे अशोक कुमार यादव को केवटी से प्रत्याशी बनाया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में शनिवार को हुई भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 99 उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगा दी गई। पार्टी ने 43 उम्मीदवारों की पहली सूची 16 सितंबर को जारी की थी। इस तरह भाजपा ने अब तक 142 प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। सहयोगी लोजपा, रालोसपा और हम के साथ चल रही बातचीत के बाद बांकी 18 उम्मीदवारों के नाम भी जल्द तय हो जाने की संभावना है। जिन विधायकों के टिकट कटे हैं उनमें बक्सर से सुखदा पांडेय, चनपटिया से चंद्रमोहन राय रघुनाथपुर से बिक्रम कुंवर, शाहपुर से मुन्नी देवी, पूर्णिया से किरण केसरी, परिहार से रामनरेश यादव, नरपतगंज से देवंती यादव, फारबिसगंज से पद्म पराग रेणु, सिकटी से आनंदी यादव, ब्रह्मïपुर से दिलमणि देवी, नरकटियागंज से रश्मि वर्मा, पिपरा से सुजाता देवी शामिल हैं। वहीं गोरियाकोठी से देवेश कान्त सिंह को मैदान में उतारा गया है। देवेश गोरियाकोठी के भाजपा विधायक भूमेन्द्र नारायण सिंह के पुत्र हैं। भूमेन्द्र नारायण की कुछ दिनों पहले मौत हो गई थी। जबकि कदवा से विधायक रहे भोला राय की मौत के बाद चन्द्रभूषण ठाकुर को उम्मीदवार बनाया गया है।

पूर्व मंत्री और जदयू विधायक रेणु़ कुशवाहा को समस्तीपुर से प्रत्याशी बनाया गया है। जदयू के विधान पार्षद दिनेश सिंह की पत्नी वीणा देवी को दोबारा गायघाट से टिकट मिल गया है। पूर्व सांसद उमाशंकर सिंह के बेटे जितेंद्र स्वामी को दरौंधा से और सीएन गुप्ता को छपरा से टिकट मिला है। गत उपचुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज गुप्ता बागी प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ गए थे। जिससे भाजपा वहां चुनाव हार गई थी।

उम्मीदवारों की सूची में जदयू के सभी बागी विधायकों के नाम शामिल हैं। जिनमें बाढ़ से ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू, छातापुर से नीरज कुमार बब्लू, जमुई से अजय प्रताप सिंह, साहेबगंज से राजू कुमार सिंह, बिहारशरीफ से डा. सुनील को प्रत्याशी बनाया गया है। पिपरा से विधायक सुजाता देवी की जगह उनके पति और जदयू के पूर्व सांसद विश्वमोहन कुमार को टिकट दिया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के साथ जदयू से बगावत करने वाले पूर्व मंत्री नीतीश मिश्र को झंझारपुर से और विनय बिहारी को लौरिया से प्रत्याशी बनाया गया है।

भाजपा द्वारा जारी दूसरी सूची में शामिल उम्मीदवार इस प्रकार हैं-

1. चनपटिया -- चंद्रप्रकाश राय

2. सुगौली -- रामचंद्र सहनी

3. केसरिया -- राजेंद्र गुप्ता

4. पिपरा -- श्याम बाबू प्रसाद

5. चिरैया -- लाल बाबू प्रसाद

6. ढाका -- पवन जायसवाल

7. गायघाट -- वीणा देवी

8. औराई -- रामसूरत राय

9. गोपालगंज -- सुभाष सिंह

10. बैकुंठपुर -- मिथिलेश तिवारी

11. वारिसलीगंज -- अरुणा देवी

12. समस्तीपुर -- रेणु कुशवाहा

13. मोरवा -- सुरेश राय

14. भागलपुर -- अर्जित शास्वत

15. पातेपुर -- महेंद्र बैठा

16. बिहारशरीफ -- डा.सुनील कुशवाहा

17. बाढ़ -- ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू

18. बख्तियारपुर -- रणविजय सिंह

19. दीघा -- संजीव चौरसिया

20. दानापुर -- आशा सिन्हा

21. मनेर -- श्रीकांत निराला

22. विक्रम -- अनिल कुमार

23. संदेश -- संजय टाइगर

24. बड़हरा -- आशा देवी

25. शाहपुर -- विशेश्वर ओझा

26. रामनगर -- भागीरथी देवी

27. नरकटियागंज -- रेणु कुमारी

28. बगहा -- राघव शरण पांडेय

29. महाराजगंज -- देवरंजन सिंह

30. बरारी -- विभाष चंद्र गोस्वामी

31. लौरिया -- विनय बिहारी

32. रघुनाथपुर -- मनोज सिंह

33. छातापुर -- नीरज बब्लू

34. सिवान -- व्यासदेव प्रसाद

35. गोरियाकोठी -- देवेश कांत सिंह

36. दरौली -- रामायण मांझी

37. छपरा -- सीएस गुप्ता

38. झंझारपुर -- नीतीश मिश्रा

39. लौकहा -- प्रमोद प्रियदर्शी

40. रानीगंज -- रामजी ऋषिदेव

41. गरखा -- ज्ञानचंद मांझी

42. कटिहार -- ताराकिशोर प्रसाद

43. प्राणपुर -- विनोद सिंह

44. कोढ़ा -- महेश पासवान

45. सहरसा -- आलोक रंजन

46. दरभंगा -- शहर संजय सरावगी

47. केवटी -- अशोक यादव

48. मधुबन -- राणा रंधीर सिंह

49. बनमनखी -- कृष्ण कुमार ऋषि

50. अमनौर -- शत्रुघ्न तिवारी

51. जमुई -- अजय प्रताप

52. अगिआंव -- शिवेश कुमार

53. भभुआ -- आनंद भूषण पांडे

54. तरैया -- जनक सिंह

55. एकमा -- कामेश्वर सिंह

56. राघोपुर -- सतीश कुमार

57. महनार -- डा. अच्युतानंद सिंह

58. सोनपुर -- विनय कुमार सिंह

59. ब्रह्मपुर -- विवेक ठाकुर

60. बनियापुर -- तारकेश्वर सिंह

61. बक्सर -- प्रदीप दुबे

62. राजपुर -- विश्वनाथ राम

63. सिकटा -- दिलीप वर्मा

64. रक्सौल -- अजय कुमार सिंह

65. हरसिद्धि -- कृष्णनंदन पासवान

66. केसरिया -- राजेंद्र गुप्ता

67. कल्याणपुर -- सचिंद्र प्रसाद सिंह

68. रीगा -- मोतीलाल प्रसाद

69. बथनाहा -- दिनकर राम

70. परिहार -- गायत्री देवी यादव

71. सकरा -- अर्जुन राम

72. मुजफ्फरपुर -- सुरेश कुमार शर्मा

73. बरुराज -- अरुण कु. सिंह

74. पारू -- अशोक कु. सिंह

75. साहेबगंज -- राजू कुमार सिंह

76. मढौरा -- लाल बाबू राय

77. दरौली -- राम प्रवेश राय

78. भोरे -- इंद्रदेव मांझी

79. दरौंदा -- जीतेंद्र स्वामी

80. खजौली -- अरुण शंकर प्रसाद

81. मधुबनी -- रामदेव महतो

82. राजनगर -- रामप्रित पासवान

83. पिपरा -- विश्वमोहन कुमार

84. नौतन -- नारायण प्रसाद

85. जीरादेई -- आशा देवी

86. निर्मली -- रामकुमार राय

87. फारबिसंगज -- मनचन केशरी

88. सिकटी -- विजय मंडल

89. किशनगंज -- स्वीटी सिंह

90. अमौर -- सबा जफ्फर

91. कस्बा -- प्रदीप कुमार दास

92. पूर्णिया -- विजय खेमका

93. कदवा -- चंद्र भूषण ठाकुर

94. बिहारीगंज -- डा. रवींद्र चरण यादव

95. मधेपुरा -- विजय कु. यादव

96. बेनीपुर -- गोपाल ठाकुर

97. अली नगर -- मिश्री लाल यादव

98. बहादुरपुर -- हरी सहनी

99. जाले -- देवेश कु. मिश्रा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.